गढ़शंकर, 23 नवम्बर: आज शहीद भगत सिंह स्मारक गढ़शंकर पर राजू ब्रदर्स वेलफेयर सोसाइटी यूके एंड साधोवाल पंजाब द्वारा भेजी ट्राई साईकिल बुद्धिजीवी प्रिंसिपल बिक्कर सिंह तथा जगदीश राय द्वारा दिव्यांग जसविंदर कौर मैरा को भेंट की गई। इस मौके दर्शन सिंह मट्टू अध्यक्ष शहीद भगत सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट गढ़शंकर ने राजू ब्रदर्स, बीबी सुभाष मट्टू, डॉ. लखविंदर सिंह लक्की, हैप्पी साधोवाल, डॉ. बिट्टू विज, अमरजीत सिंह कुल्लेवाल, जोगा सिंह पक्खोवाल, प्रीत पारोवाल और प्रेस का धन्यवाद किया गया। उन्होंने फरवरी माह में अमनदीप सिंह मट्टू की स्मृति में आयोजित किये जा रहे रक्तदान शिविर में पहुँचने के लिए अपील भी की।
फोटो कैप्शन:
जसविंदर कौर को ट्राई साइकिल भेंट करते समय प्रिं. बिक्कर सिंह, जगदीश राय, दर्शन सिंह मट्टू तथा ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारी।