डीसी ने अणु में की अग्निवीर भर्ती की तैयारियों की समीक्षा : सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड और कालेज परिसर का निरीक्षण करके अधिकारियों को दिए निर्देश

by
रोहित भदसाली।  हमीरपुर 27 नवंबर। अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में आयोजित होने वाली भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के लिए सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के साथ-साथ जिला प्रशासन ने भी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं।
उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बुधवार को जिला के प्रशासनिक अधिकारियों, सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), डिग्री कालेज और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ अणु ग्राउंड एवं डिग्री कालेज परिसर का निरीक्षण करके भर्ती रैली के लिए सभी आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि भर्ती रैली में बड़ी संख्या में युवा पहुंचेंगे। इनके अलावा भर्ती रैली के लिए कई सैन्य अधिकारी और उनकी पूरी टीम भी यहां होगी। सेना की भर्ती टीम और अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन की ओर से भी आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे। उपायुक्त ने साई, डिग्री कालेज और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भर्ती रैली के लिए प्रबंधों में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। भर्ती स्थल और इसके आस-पास पेयजल, शौचालय, बिजली, परिवहन तथा अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं पर्याप्त रूप से होनी चाहिए।
उन्होंने सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के अधिकारियों से कहा कि वे आयोजन स्थल और इसके आस-पास किए जाने वाले आवश्यक प्रबंधों के बारे में सहायक आयुक्त, एसडीएम, साई और डिग्री कालेज के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करें, ताकि आवश्यकतानुसार व्यवस्था की जा सके।
इस अवसर पर सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने रैली के लिए निर्धारित आवश्यक प्रबंधों एवं सुविधाओं का ब्यौरा साझा करते हुए प्रशासन से सहयोग का आग्रह किया। इस मौके पर सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, एसडीएम संजीत सिंह, साई के उपनिदेशक मनोज अवती, डिग्री कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद पटियाल, उपप्रधानाचार्य डॉ. शशि शर्मा, प्राध्यापक संजय कानूनगो और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

हवाई सेवाओं के नए रूट से प्रदेश में पर्यटन को लगेंगे पंख : पर्यटन अधोसंरचना के विकास के लिए नवोन्मेषी प्रयास

रोहित भदसाली। कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार चंडीगढ़-कुल्लू-धर्मशाला को जोड़ने वाले नए हवाई रूट का प्रस्ताव तैयार कर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

वन मंडल डलहौजी के तहत विभिन्न प्रजातियों के एक क्विंटल से अधिक बीज की हुई बुआई : 1200 सौ के करीब लोगों ने दिया सहयोग

चंबा, 7 जुलाई :वन मंडल डलहौजी के तत्वावधान में जारी मानसून सीजन के दौरान विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से क्रियान्वित किए जा रहे बीज बुआई सप्ताह आज समापन हुआ । वन मंडल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने की राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता : सहकारी सभाओं का मुख्य उद्देश्य सहकारी संस्थाओं के सहयोग से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों को विकसित करना – उप मुख्यमंत्री

प्रदेश की 870 सहकारी सभाओं का किया जाएगा डिजिटीलकरण – मुकेश अग्निहोत्री ऊना, 17 नवम्बर – सहकारी सभाएं क्षेत्र को समृद्धि करने में अहम रोल अदा करती हैं। सहकारी सभाओं का मुख्य उद्देश्य सहकारी...
Translate »
error: Content is protected !!