बहू ने बुजुर्ग सास के सिर पर बाल्टी मारी : लात मारकर फिर शौचालय में धकेला

by
बरनाला :  जिले के गांव खुड्डी में एक बुजुर्ग महिला को उसकी पुत्रवधू बाल्टी व लातों से मारपीट रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। वीडियो में पुत्रवधू महिला अपनी सास के सिर में बाल्टी व लात मार कर पीटते हुए उसे शौचालय में धकेल रही है। नग्न अवस्था में बुजुर्ग महिला बार-बार उससे नहीं मारने के लिए गुहार लगा रही है।
बार-बार अपने बेटे को पुकार रही थी महिला :  बहू जब बुजुर्ग को पीट रही थी तो बीच-बीच में महिला अपने पुत्र सीरा को भी पुकार रही है कि वह कहां है। इस संबंध में पुलिस चौकी हंडिआया के प्रभारी तरसेम सिंह ने कहा कि सेवा संभाल करने वाली एक समाजसेवी संस्था व गणमान्यों की बैठक हुई थी। बैठक में बुजुर्ग महिला के पुत्र ने माफी मांगते हुए कहा कि आगे से ऐसा नहीं होगा उसके परिवार का मामला है। इसको लेकर उनका पारिवारिक समझौता हो गया है।
पत्नी की हत्या के दोष में पति को उम्रकैद  :  वहीं, एक और घटना की बात करें तो जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरप्रीत कौर रंधावा की अदालत ने मूल रूप से झारखंड निवासी और वर्तमान में आलमगीर, लुधियाना में रहने वाले मोहम्मद रवानी को पत्नी शकील बीवी की हत्या का दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई।
अदालत ने दोषी पर 20,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। अदालत ने फैसले में स्पष्ट किया कि इस तरह के गंभीर अपराधों पर सख्त कार्रवाई जरूरी है, ताकि समाज में अपराधों की पुनरावृत्ति को रोका जा सके। जानकारी के अनुसार यह मामला 11 मई 2020 को पुलिस थाना ढेहलो में गांव धांधरा निवासी सुखराज सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि 7 मई 2020 को जब वह दोपहर करीब 11 बजे अपने खेतों की ओर जा रहा था, तब उसने कुएं के पास एक महिला का शव देखा। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि दोषी मोहम्मद रवानी ने अपनी पत्नी पर अनैतिक संबंधों का शक करते हुए उसकी हत्या कर दी थी।

You may also like

पंजाब

गढ़शंकर से नंगल सडक़ की बदतर हालत पर चिंता जाहिर की भारतीय इंकलाबी माक्र्सवादी पार्टी ने

गढ़शंकर:14 जुलाई: भारतीय इंकलाबी माक्र्सवादी पार्टी की बैठक हुई। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर विचार चर्चा की गई। जैसे अग्निवीर/अग्निपथ योजना वापस ली जाए, सेना में पक्की भर्ती की जाए। इसी प्रकार गढ़शंकर से नंगल...
हिमाचल प्रदेश

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बहादपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विधायक मलेंद्र राजन ने नवाजे बहादपुर स्कूल के बच्चे

इंदौरा,16 दिसंबर :   विधायक मलेंद्र राजन ने आज शनिवार को इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बहादपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की और शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद...
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

फार्मासिस्ट(एलोपैथी) के भरें जाएंगे 27 पद

ऊना, 9 सितंबर: निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, हिमाचल प्रदेश ने फार्मासिस्ट(एलोपैथी) के 27 पद अनुबंध आधार पर बैच बाईज़ अधिसूचित किए हैं। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने बताया कि फार्मासिस्ट(एलोपैथी)...
पंजाब

रयात बाहरा कैंपस, होशियारपुर में “मतदाता जागरूकता के माध्यम से महिला सशक्तिकरण” पर राष्ट्रीय सेमिनार 27 मार्च को

होशियारपुर, 25 मार्च :    गैर सरकारी संस्था “ए फोर सी दसूहा” के अध्यक्ष संजीव कुमार और रयात बाहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटस होशियारपुर के कैंपस डायरेक्टर डाॅ.  चंद्रमोहन ने बताया कि   27 मार्च...
error: Content is protected !!