रास्ता भूले बादल और बारिश – हिमाचल प्रदेश में 54 साल में सातवीं बार हुई सबसे कम बरसात

by
एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल प्रदेश में अक्टूबर महीने के बाद नवंबर महीने में भी अब तक बारिश नहीं हुई है. इस साल अक्टूबर महीने में 97 फीसदी तक कम बारिश हुई और नवंबर महीने में भी 99 फीसदी तक कम बारिश हुई है।
लंबे वक्त से बारिश न होने की वजह से ऐसा लगता है कि जैसे बादल और बारिश हिमाचल का रास्ता भूल गए हैं. हिमाचल प्रदेश में इस महीने 28 नवंबर तक 11 जिलों में पूरी तरह सूखा रहा और शून्य मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।  हिमाचल प्रदेश के सिर्फ लाहौल स्पीति जिला में 0.8 मिलीमीटर बारिश हुई है।  राज्य में बीते 54 सालों में ऐसा सातवीं बार हो रहा है, जब 99 फीसदी तक कम बारिश हुई है।
54 साल में सातवीं बार सबसे कम बारिश :  मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक शोभित कटियार ने बताया कि इससे पहले छह बार ऐसा हो चुका है, जब राज्य में 99 फीसदी तक कम बारिश हुई. साल 2016 में 100 फीसदी तक कम बारिश हुई थी. इसके अलावा साल 2011 में हिमाचल प्रदेश में 0.3 मिलीमीटर, साल 2005 में 0.3 मिलीमीटर, साल 1994 में 0.1 मिलीमीटर, साल 1975 में 0.2 मिलीमीटर और साल 1970 में भी सिर्फ 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई थी. इस तरह बीते 54 सालों में ऐसा सातवीं बार हो रहा है, जब प्रदेश में 99 फीसदी तक कम बारिश हुई है. आने वाले दिनों में भी राज्य में बारिश का कोई अलर्ट नहीं है. हालांकि चंबा, लाहौल स्पीति और कांगड़ा की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।
28 दिनों में होती है 18.5 मिलीमीटर सामान्य बारिश :  हिमाचल प्रदेश में नवंबर महीने में सामान्य तौर पर बिलासपुर में 10.5, चंबा में 32.4, हमीरपुर में 8.1, कांगड़ा में 12.8, किन्नौर में 15.7, कुल्लू में 26.5, लाहौल स्पीति में 22.1, मंडी में 12.6, शिमला में 12.1, सिरमौर में 7.4, सोलन में 12.7 और ऊना में 8.4 मिलीमीटर बारिश होती है. जिला लाहौल स्पीति में 0.8 मिलीमीटर बारिश को छोड़ दिया जाए, तो अन्य सभी 11 जिलों में शून्य मिलीमीटर बारिश हुई है. राज्य भर में सामान्य तौर पर 18.5 मिलीमीटर होने वाली बारिश में से अब तक सिर्फ 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई है. इस तरह नवंबर महीने के 28 दिनों में 99 फीसदी तक कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को हासिल करने में बैंक की भूमिका अति महत्वपूर्ण: डॉ. अमित शर्मा

योजनाओं के पात्रों को ऋण देने में उदारता दिखाएं बैंक, ऊना ज़िला के बैंको ने वित्त वर्ष 2021-22 में बांटे 1592.42 करोड़ के ऋण ऊना  : आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पूर्व में हुई उपेक्षा से पिछड़ा देहरा, अब सुक्खू सरकार करेगी क्षेत्र के साथ न्याय: कमलेश ठाकुर

राकेश शर्मा  : तलवाड़ा । पूर्व में हुई की उपेक्षा के चलते देहरा विधानसभा क्षेत्र विकास की दौड़ में काफी पीछे रह गया। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में बनी प्रदेश सरकार...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एनसीसी छात्रों ने रैली के माध्यम से दिया मतदान जागरूकता का संदेश

ऊना: 7 सितंबर – सुव्यवस्थित मतदाता निवार्चक शिक्षा एवं सहभागिता कार्यक्र के अंतर्गत आज मतदाता पंजीकरण जागरूकता हेतू राजकीय महाविद्यालय ऊना के एनसीसी कैडटों द्वारा रैली का अयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता रैली राजकीय...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शाहपुर विस क्षेत्र में सीएम के प्रस्तावित प्रवास की तैयारियां शुरू : 22 अक्तूबर को जनसभा को भी करेंगे संबोधित सीएम: पठानिया

धर्मशाला, शाहपुर, 18 अक्तूबर। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु का शाहपुर में भव्य स्वागत किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु का 22...
Translate »
error: Content is protected !!