रास्ता भूले बादल और बारिश – हिमाचल प्रदेश में 54 साल में सातवीं बार हुई सबसे कम बरसात

by
एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल प्रदेश में अक्टूबर महीने के बाद नवंबर महीने में भी अब तक बारिश नहीं हुई है. इस साल अक्टूबर महीने में 97 फीसदी तक कम बारिश हुई और नवंबर महीने में भी 99 फीसदी तक कम बारिश हुई है।
लंबे वक्त से बारिश न होने की वजह से ऐसा लगता है कि जैसे बादल और बारिश हिमाचल का रास्ता भूल गए हैं. हिमाचल प्रदेश में इस महीने 28 नवंबर तक 11 जिलों में पूरी तरह सूखा रहा और शून्य मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।  हिमाचल प्रदेश के सिर्फ लाहौल स्पीति जिला में 0.8 मिलीमीटर बारिश हुई है।  राज्य में बीते 54 सालों में ऐसा सातवीं बार हो रहा है, जब 99 फीसदी तक कम बारिश हुई है।
54 साल में सातवीं बार सबसे कम बारिश :  मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक शोभित कटियार ने बताया कि इससे पहले छह बार ऐसा हो चुका है, जब राज्य में 99 फीसदी तक कम बारिश हुई. साल 2016 में 100 फीसदी तक कम बारिश हुई थी. इसके अलावा साल 2011 में हिमाचल प्रदेश में 0.3 मिलीमीटर, साल 2005 में 0.3 मिलीमीटर, साल 1994 में 0.1 मिलीमीटर, साल 1975 में 0.2 मिलीमीटर और साल 1970 में भी सिर्फ 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई थी. इस तरह बीते 54 सालों में ऐसा सातवीं बार हो रहा है, जब प्रदेश में 99 फीसदी तक कम बारिश हुई है. आने वाले दिनों में भी राज्य में बारिश का कोई अलर्ट नहीं है. हालांकि चंबा, लाहौल स्पीति और कांगड़ा की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।
28 दिनों में होती है 18.5 मिलीमीटर सामान्य बारिश :  हिमाचल प्रदेश में नवंबर महीने में सामान्य तौर पर बिलासपुर में 10.5, चंबा में 32.4, हमीरपुर में 8.1, कांगड़ा में 12.8, किन्नौर में 15.7, कुल्लू में 26.5, लाहौल स्पीति में 22.1, मंडी में 12.6, शिमला में 12.1, सिरमौर में 7.4, सोलन में 12.7 और ऊना में 8.4 मिलीमीटर बारिश होती है. जिला लाहौल स्पीति में 0.8 मिलीमीटर बारिश को छोड़ दिया जाए, तो अन्य सभी 11 जिलों में शून्य मिलीमीटर बारिश हुई है. राज्य भर में सामान्य तौर पर 18.5 मिलीमीटर होने वाली बारिश में से अब तक सिर्फ 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई है. इस तरह नवंबर महीने के 28 दिनों में 99 फीसदी तक कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

*केंद्रीय विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस : भारतीय ज्ञान परम्परा को बढ़ाने में केंद्रीय विश्वविद्यालय का प्रयास सराहनीय: राज्यपाल*

एएम नाथ।  कांगड़ा : राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारत में परिवर्तन लाएगी। इस व्यापक नीति को एक साथ लागू नहीं किया जा सकता है किन्तु इसे क्रमबद्ध...
article-image
हिमाचल प्रदेश

टैक्सी के बाद बसों का किराया बढ़ाने की तैयारी, सरकार कर रही प्रदेशवासियों से धोखा : जयराम ठाकुर

डीजल, बिजली,पानी के बाद बसों के किराए से आम लोगों के जेब पर बोझ डालने की तैयारी सरकार वापस ले टैक्सी का बढ़ा का किराया और बसों का किराया बढ़ाने का विचार छोड़े एएम...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अमेरिका से वोट डालने के लिए आया कपल : टिकट कैंसिल करवाई और फ्लाइट बुक कर, सीधे पहुंचकर अपना वोट डाला

एएम नाथ। देहरा : हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं के जोश और जज्बे की बानदी देखने को मिली है। यहां पर 100 साल से अधिक उम्र के मतदाता भी वोट डालने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

‘अक्स मेरा नजर तो आएगा’ का मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया विमोचन

कांगड़ा : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा के रक्कड़ में मोनिका शर्मा सारथी की पुस्तक ‘अक्स मेरा नजर तो आएगा’ का विमोचन किया। Share     
Translate »
error: Content is protected !!