रास्ता भूले बादल और बारिश – हिमाचल प्रदेश में 54 साल में सातवीं बार हुई सबसे कम बरसात

by
एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल प्रदेश में अक्टूबर महीने के बाद नवंबर महीने में भी अब तक बारिश नहीं हुई है. इस साल अक्टूबर महीने में 97 फीसदी तक कम बारिश हुई और नवंबर महीने में भी 99 फीसदी तक कम बारिश हुई है।
लंबे वक्त से बारिश न होने की वजह से ऐसा लगता है कि जैसे बादल और बारिश हिमाचल का रास्ता भूल गए हैं. हिमाचल प्रदेश में इस महीने 28 नवंबर तक 11 जिलों में पूरी तरह सूखा रहा और शून्य मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।  हिमाचल प्रदेश के सिर्फ लाहौल स्पीति जिला में 0.8 मिलीमीटर बारिश हुई है।  राज्य में बीते 54 सालों में ऐसा सातवीं बार हो रहा है, जब 99 फीसदी तक कम बारिश हुई है।
54 साल में सातवीं बार सबसे कम बारिश :  मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक शोभित कटियार ने बताया कि इससे पहले छह बार ऐसा हो चुका है, जब राज्य में 99 फीसदी तक कम बारिश हुई. साल 2016 में 100 फीसदी तक कम बारिश हुई थी. इसके अलावा साल 2011 में हिमाचल प्रदेश में 0.3 मिलीमीटर, साल 2005 में 0.3 मिलीमीटर, साल 1994 में 0.1 मिलीमीटर, साल 1975 में 0.2 मिलीमीटर और साल 1970 में भी सिर्फ 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई थी. इस तरह बीते 54 सालों में ऐसा सातवीं बार हो रहा है, जब प्रदेश में 99 फीसदी तक कम बारिश हुई है. आने वाले दिनों में भी राज्य में बारिश का कोई अलर्ट नहीं है. हालांकि चंबा, लाहौल स्पीति और कांगड़ा की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।
28 दिनों में होती है 18.5 मिलीमीटर सामान्य बारिश :  हिमाचल प्रदेश में नवंबर महीने में सामान्य तौर पर बिलासपुर में 10.5, चंबा में 32.4, हमीरपुर में 8.1, कांगड़ा में 12.8, किन्नौर में 15.7, कुल्लू में 26.5, लाहौल स्पीति में 22.1, मंडी में 12.6, शिमला में 12.1, सिरमौर में 7.4, सोलन में 12.7 और ऊना में 8.4 मिलीमीटर बारिश होती है. जिला लाहौल स्पीति में 0.8 मिलीमीटर बारिश को छोड़ दिया जाए, तो अन्य सभी 11 जिलों में शून्य मिलीमीटर बारिश हुई है. राज्य भर में सामान्य तौर पर 18.5 मिलीमीटर होने वाली बारिश में से अब तक सिर्फ 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई है. इस तरह नवंबर महीने के 28 दिनों में 99 फीसदी तक कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

दो अनाथ  बच्चों रिशु कुमार और  नैंसी को  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख जी द्वारा चलाई गई सुख आश्रय  स्कीम के तहत उनका करवाया नाम दर्ज – नरदेव कंवर

देहरा/ तलवाड़ा :  प्रदेश कांग्रेस मत्स्य विभाग के अध्यक्ष व लोकसभा क्षेत्र शिमला के कोआर्डिनेटर नरदेव कंवर ने विधानसभा क्षेत्र देहरा की पंचायत रजोल में सुनी जनसमस्याएँ और कई समस्याओं का किया मौके पर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस पर हमला : नेता मोदी सरकार की योजनाओं में बंदरबांट कर रहे : डॉ. राजीव बिंदल

एएम नाथ। शिमला :  शिमला, 18 अक्टूबर । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाया है कि वे ब्लॉक कार्यालयों में बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं...
हिमाचल प्रदेश

ड्राइविंग लाइसेंस टैस्ट 30 मार्च को

ऊना : एसडीएम ऊना ने जानकारी दी है कि 23 मार्च को वारिष के चलते रद्द किये गये ड्राइविंग लाइसेंस टैस्ट को अब 30 मार्च को प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एचआरटीसी कर्मियों ने सरकार के खिलाफ भरी हुंकार, गेट मीटिंग कर सरकार को चेताया

एएम नाथ । धर्मशाला, 20 जुलाई । हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में रविवार को जिला मुख्यालय धर्मशाला स्थित बस अडडा में गेट मीटिंग कर सरकार के...
Translate »
error: Content is protected !!