भास्कर न्यूज़ । गढ़शंकर : गढ़शंकर के बीत इलाके के गांव गड़ी मनसोवाल निवासियों ने बिल्ला देओवाल की अगुवाई में गढ़शंकर थाने के सामने दो घंटे धरना देकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उक्त गांव का कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर हैरी चीमा नाम के नाम से गांव की महिलाओं व लोगों के प्रति गंदी भाषा का प्रयोग कर पोस्टें उपलोड कर रहा है। जिस की शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री पंजाब, चेयरमेन डिपार्टमेंट ऑफ सोशल सिक्योरिटी वोमेन एंड चाइल्ड और एसएसपी होशियारपुर को 7 नवंबर को की थी जिस पर पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं कि गई।
इस अवसर पर राम दयाल, दविंदर कुमार, राजकुमार, सतपाल सिंह, राम किशन, बलवीर, धरमिंदर सिंह व जसवीर सिंह ने बताया कि इस संबंध में डीएसपी गढ़शंकर से बात की गई तो उन्होंने मामले की गंभीरता की अनदेखी करते हुए कहा कि कोई कत्ल तो नही हो गया। इस प्रदर्शन में तारा चंद सिंगड़ीवाल, अवतार बस्सी खावजू, अजय व सुखदेव सिंह भी उपस्थित थे।
धरने की सूचना मिलने पर एसएचओ गढ़शंकर बलजिंदर सिंह ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर आश्वासन दिया कि सोमवार तक आरोपी की पहचान कर कडी कार्यवाही कर दी जाएगी। इस आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने करीब दो घंटे बाद धरना समाप्त किया।