9 लोगों के खिलाफ मृत व्यक्तियों का आधार कार्ड बनाकर जमीन का बैनामा कराने के आरोप में मुकदमा दर्ज

by
गढ़शंकर, 04 दिसंबर : थाना गढ़शंकर पुलिस ने दीप कॉलोनी गढ़शंकर निवासी चंद्र शेखर मेहता के बयान पर कार्रवाई करते हुए फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन हड़पने के आरोप में 9 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
                 चंद्र शेखर मेहता ने 16 सितंबर को एसएसपी होशियारपुर को दी शिकायत में बताया था कि उनके परिवार की जमीन पनाम गांव में है, जिसे जसविंदर कौर पत्नी कृपाल सिंह निवासी चक हाजीपुर और रीता रानी पत्नी दविंदरपाल सिंह निवासी रूपनगर ने इस दुनिया को छोड़ चुके लोगों के जाली दस्तावेज तैयार कर अपने नाम करवा लिया है और उस जमीन पर बैंक से 12 लाख रुपये का कर्ज भी हासिल कर लिया है। उन्होंने कहा कि उनके ताया ब्रह्म शरण मेहता की मृत्यु 19 जनवरी 2006 को हुई थी, वे रक्षा मंत्रालय में क्लास वन अधिकारी थे, ताया शिव शरण मेहता जिनकी मृत्यु 29 मई 1996 को हुई थी, वे सिविल सर्जन थे, पिता किशन चंद मेहता जिनकी मृत्यु 13 सितंबर 2008 को, चाचा प्रलाद नारायण मेहता जो एक आयकर अधिकारी थे की मृत्यु 15 नवंबर 2020 को और सतगुरु नाथ जो हमारे दादाजी के भाई के बेटे थे, उनकी मृत्यु 30 मार्च 1990 को हो गई थी।
                         चंद्र शेखर मेहता ने बताया कि इन सभी के फर्जी आधार कार्ड बनाकर 8 जुलाई 2024 को इस 12 कनाल 18 मरले जमीन का बिक्री नामा साजन कुमार वसीका नवीस से लिखवा कर जसविंदर कौर पत्नी किरपाल सिंह निवासी चक हाजीपुर ने नाम नंबरदार सुरजीत सिंह व कुलदीप सिंह को गवाह के रूप में पेश कर तहसीलदार लखविंदर सिंह, रजिस्ट्री क्लर्क गुरमिंदर सिंह गढ़शंकर से करवा लिया गया। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार कृपाल सिंह ने मेहता परिवार के मृत व्यक्ति के नाम पर फर्जी नाम दर्ज करके अपनी पत्नी जसविंदर कौर के नाम पर दो अन्य रजिस्ट्रियां प्राप्त कर लीं। रीटा रानी पत्नी दविंदरपाल सिंह निवासी रूपनगर के नाम पर रजिस्ट्री करवाई गई है।
                            उन्होंने कहा कि दुनिया छोड़ चुके लोगों के नाम पर फर्जी आधार कार्ड बनाकर जमीन हड़पना एक गंभीर मुद्दा है, जिससे हमारे देश की सुरक्षा भी जुड़ी हुई है, ऐसे दोषियों का पता लगाना बहुत जरूरी है। उन्होंने मांग की कि फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले, फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करने वाले, फर्जी दस्तावेजों का सत्यापन करने वाले, फर्जी बिक्री नामा लिखने वाले, बेचने वाले, खरीदने वाले, फर्जी दस्तावेजों से बैंक को धोखा देने वाले तथा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
                         इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी होशियारपुर ने एसएचओ गढ़शंकर को कृपाल सिंह पुत्र गुरमेल सिंह, जसविंदर कौर पत्नी कृपाल सिंह निवासी चक हाजीपुर थाना गढ़शंकर, रीता रानी पत्नी दविंदरपाल निवासी माहला फूल चक्र रूपनगर, सुरजीत सिंह नामदार गढ़शंकर। गुरदीप सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी रत्तेवाल काठगढ़ उपनगर, ज्योति वर्मा पुत्री संजीव कुमार रत्तेवाल काठगढ़ सब नगर, कुलदीप सिंह पुत्र बलजीत सिंह निवासी लोहट बलाचौर सब नगर, परविंदर पुत्र देविंदरपाल रूपनगर और राजेश कुमार वकील निवासी गढ़शंकर के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए लिखा गया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 419,420,465,467,468,471,120-बी आईपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

हाईकोर्ट से केजरीवाल ने लगाई गुहार : कैबिनेट मंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए मीटिंग करने की मांगी इजाजत

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कैबिनेट मंत्रियों के साथ वीसी पर बातचीत करने की अनुमति देने के लिए दिल्ली दिल्ली हाई कोर्ट में एक नई अर्जी दाखिल की है।  वकील श्रीकांत प्रसाद...
article-image
पंजाब , समाचार

56 लाख की हवाला राशि बरामद ,3 और ग्रिफ्तार, अब तक 8 ग्रिफ्तार : 31 करोड़ रुपए की वैल्यू की तकरीबन 4.5 किलो हेरोइन, चार गाडियां, एक ट्रैक्टर किया बरामद

अमृतसर :  अमृतसर रूरल पुलिस की ओर से बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक के जरिए तीन आरोपियों से करीब 56 लाख रुपए की हवाला राशि बरामद की है। तीनों आरोपियों को पहले से गिरफ्तार आरोपियों...
article-image
पंजाब

विधायक के खिलाफ FIR दर्ज, धुस्सी बांध को JCB मशीन से तोड़ने पर : विधायक ने टीम के साथ बांध जोड़ना शुरू कर दिया

कपूरथला : सुल्तानपुर लोधी में विधायक राणा इंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार देर रात क्षेत्र के लोगों को साथ लेकर कुछ गांवों को बाढ़ के पानी से खतरे का अंदेशा देखते हुए धुस्सी बांध...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अंडर 14 बाल खेलकूद प्रतियोगिता का विधानसभा अध्यक्ष पठानिया ने किया शुभारंभ : ककरौटी-घटा में 33 केवी विद्युत उपकेंद्र का होगा निर्माण : कुलदीप सिंह पठानिया

विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ खेल गतिविधियों का विशेष महत्व एएम नाथ। चंबा (चुवाड़ी) : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज भटियात जोन के तहत गरनोटा में तीन दिवसीय अंडर 14 बाल...
Translate »
error: Content is protected !!