ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों तक पहुंचाएं प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाएं : कुलदीप सिंह पठानिया

by
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में जिला कल्याण समिति की बैठक आयोजित
एएम नाथ। चम्बा :  जिला कल्याण विभाग के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार प्रसार कर उन्हें ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों तक पहुंचाया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद एवं पात्र लोग योजनाओं का लाभ उठा सकें। यह बात विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जिला मुख्यालय चंबा के बचत भवन में आयोजित जिला कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के चंहुमुखी विकास के साथ-साथ समाज के पिछड़े वर्गों के उत्थान तथा गरीब कल्याण के लिए वचनबद्ध है जिसके लिए अनेकों योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत जिला में आगामी वर्ष 2024-25 में कुल 55634 पेंशनरों को 70 करोड़ 55 लाख 51 हज़ार 250 रुपये आवंटित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन आदि शामिल है। इस के अलावा वित वर्ष 2023-24 में विभिन्न पेंशन योजना के तहत 84 करोड़ 79 लाख 76 हज़ार 400 रुपये आवंटित किए गए थे जिसमें मार्च 2024 तक 84 करोड़ 31 लाख 40 हज़ार 700 रुपये की धन राशि व्यय की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सामान निधि योजना के तहत जिला में जून -2024 तक 1500 मासिक की दर से 1245 महिलाओं को 56 लाख 2500 रुपये की सम्मान राशि वितरित की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2023-24 में गृह अनुदान योजना के 1 करोड़ 24 लाख 50 हज़ार रुपये व्यय की गई है। बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से जनहित में चलाई जा रही अन्य कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभिन्न पहलुओं के बारे में भी महत्वपूर्ण चर्चा व उनकी समीक्षा की गई।
बैठक में स्थानीय विधायक नीरज नैयर, नगर परिषद चंबा की अध्यक्षा नीलम नैय्यर, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, एडीएम अमित मेहरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवानी महेला, एसडीएम चंबा प्रियांशु खाती, एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज, एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल, एसडीएम सलूनी नवीन कुमार, एसडीएम तीसा अंकुर ठाकुर, एसी टू डीसी पीपी सिंह तथा लोनिवि, जल शक्ति विभाग, शिक्षा विभाग तथा विद्युत विभाग सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

कांगड़ा वैली कार्निवल की पाँचवीं संध्या पर “पहाड़ी स्टार नाइट” पर देखने को मिली संगीत और नृत्य की अनुपम छटा

कुलदीप शर्मा की नाटी की प्रस्तुतियों पर झूमे दर्शक, ड्रोन शो रहा विशेष आकर्षण का केंद्र एएम नाथ।   धर्मशाला, 28 दिसम्बर : कांगड़ा वैली कार्निवल 2025 के अंतर्गत पाँचवीं संध्या को 28 दिसम्बर, शनिवार...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पंजाब की सबसे छोटी उम्र की लेखिका अगम प्रीत कौर की पहली किताब*”More Than Enemies and Friends” का हुआ लोक अर्पण

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : सभ्याचार संभाल सोसाइटी के सौजन्य से आज पंजाब की सबसे छोटी उम्र की लेखिका कक्षा नवमी की विद्यार्थी 15 साल की अगम प्रीत कौर की किताब “More Than Enemies and Friends”...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रलय की घड़ी में अपने प्रभावित जनों के बीच में हूं : सांसद डा. राजीव भारद्वाज

कहा, चम्बा, भरमौर, भटियात व डलहौजी विधानसभा क्षेत्रों में बहुत अधिक नुकसान हुआ एएम नाथ। चम्बा :  पिछले कुछ दिनों की भारी बरसात से जिला चम्बा में जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। विशेषत चम्बा, भरमौर,...
article-image
हिमाचल प्रदेश

डिप्टी कमिश्नर ने कोविड संबंधी दी गई बेहतरीन सेवाओं के लिए जी.एम जिला उद्योग केंद्र व ड्रग इंस्पेक्टर को प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

दोनों अधिकारियों ने जिले में कोविड मरीजों के लिए आक्सीजन की सुचारु सप्लाई के लिए निभाई अहम भूमिका जी.एम उद्योग केंद्र अरुण कुमार व ड्रग इंस्पेक्टर परमिंदर सिंह ने डिप्टी कमिश्नर की ओर से...
Translate »
error: Content is protected !!