अब ट्रक के ऊपर लिख के आएगा कि वजन कितना डाला हुआ – नितिन गडकरी ने संसद में बताया

by
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने ओवरलोडिंग पर लगाम लगाने के लिए एक नया सिस्टम विकसित किया है। इस सिस्टम के लागू होने के बाद ट्रक पर लिखकर आएगा कि उसमें वजन कितना डाला हुआ है. यह जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दी है।
नितिन गडकरी गुरुवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सड़क हादसों को लेकर एक सवाल का जवाब दे रहे थे. नितिन गडकरी ने कहा कि दिक्कत ये है कि हाईवे पर ट्रक खड़ा करते हैं. हाईवे एनएचएआई के तहत है. हम कहते हैं कार्रवाई करो और लॉ एंड ऑर्डर राज्य सरकारों का विषय है.
उन्होंने कहा कि इससे तंग आकर हमने अब एक नई टेक्नोलॉजी का नियम लगाया कि अब ऑटोमैटिक एक्सल जो है, उसमें वेट मैनेजमेंट सिस्टम हमने तैयार किया है और ट्रक के ऊपर लिखकर आएगा कि वजन कितना डाला हुआ है. उन्होंने कहा कि मैं बोल नहीं सकता आपको कि क्या-क्या होगा. नितिन गडकरी ने जोरहाट में अधूरे हाईवे का निर्माण कार्य पूरा होने को लेकर सवाल पर कहा कि इस पर 10-12 मीटिंग मैं भी ले चुका हूं. मुख्यमंत्री भी परसो आए, वे भी कह रहे थे. उन्होंने कहा कि अब लगभग फरवरी 2025 तक ये काम पूरा होगा।
गौरव गोगोई का सवाल क्या था :  कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने असम में सड़क हादसों में मौत के आंकड़े का जिक्र कर कहा कि ज्यादातर हादसे ट्रक की वजह से हुए हैं. ट्रक ओवरलोड होकर आते हैं और बड़ी स्पीड से जाते हैं. क्या आपका मंत्रालय इस प्रकार की कोई सकारात्मक सोच रखता है जिससे ओवर स्पीड में जा रहे ट्रक की जानकारी पुलिस तक पहुंचे और उसे पहले ही रोका जा सके. गौरव गोगोई ने जोरहाट में अधूरे राजमार्ग का मुद्दा भी उठाया और पूछा कि यह कार्य कब तक पूरा होगा।
आम आदमी पार्टी के  सांसद ने की गडकरी की तारीफ :   पंजाब के संगरूर से आम आदमी पार्टी के सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने लोकसभा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के काम की तारीफ की और कहा कि आपने बहुत अच्छे हाइवे पूरे देश में बनाए. लेकिन अच्छे हाइवे की वजह से मौतें भी हो रही हैं. उन्होंने हर रोज लगभग 400 लोगों की हर रोज सड़क हादसों में मौत के आंकड़े का जिक्र करते हुए एक्सीडेंट कम करने के लिए पंजाब सरकार के प्रयास गिनाए. संगरूर सांसद ने कहा कि पंजाब में सड़क सुरक्षा फोर्स लगाने, 16 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती किए जाने और हर 40 किलोमीटर पर एक गाड़ी तैनात की है जिससे डेथ रेट में 47 परसेंट की कमी आई है. क्या केंद्र सरकार की ऐसी कोई योजना है?
एक्सीडेंट में यूपी टॉप, दूसरे नंबर पर तमिलनाडु
इसके जवाब में नितिन गडकरी ने कहा कि पंजाब सरकार को धन्यवाद दूंगा कि उन्होंने सकारात्मक प्रयास किए. असम सरकार ने भी हादसे कम किए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि देश में एक्सीडेंट से मरने वालों के मामले में नंबर वन पर उत्तर प्रदेश है 23652. यह टोटल एक्सीडेंट का 13.7 परसेंट है. दूसरे नंबर पर 18347 के साथ तमिलनाडु है 10. 6 परसेंट. तीसरे नंबर 15666 के साथ महाराष्ट्र है यानी नौ परसेंट और मध्य प्रदेश 13798 के साथ चौथे नंबर पर है जो लगभग आठ फीसदी है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

यातयात नियमों को तोड़ने वालों को नही जाएगा बख्शा :नियमों उलंघना करने पर वाहन ज़ब्त करने और ड्राइविंग लायसेंस रद्द करने के निर्देश

चंडीगढ़। : पंजाब में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं में लोगो की मौतों की संख्या लगातार भी बढ़ने से चिंतित पंजाब सरकार ने कड़े कदम उठाने का फ़ैसला करते हुए साफ कर दिया है...
article-image
हिमाचल प्रदेश

1731 लोगों की जान बचाई जान की बाजी लगाकर : DC डॉ. निपुण जिंदल ने बताया इंदोरा और फतेहपुर में जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन, प्रशासन सहित सेना और एनडीआरएफ मौके पर तैनात

धर्मशाला, 16 अगस्त : जिला कांगड़ा के इंदोरा और फतेहपुर उपमंडल में पोंग के बहाव क्षेत्र के साथ लगते गावों से अभी तक 1731 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। जिलाधीश कांगड़ा डॉ....
article-image
पंजाब

वरिष्ठ पत्रकार दलजीत अजनोहा को माननीय न्यायाधीश राज पाल रावल द्वारा सम्मान पत्र प्रदान

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  एक विशेष सम्मान समारोह के दौरान, वरिष्ठ पत्रकार दलजीत अजनोहा को माननीय न्यायाधीश राज पाल रावल, सी जे एम एवं सचिव, जिला कानूनी सेवाएँ प्राधिकरण, होशियारपुर द्वारा सम्मान पत्र प्रदान किया...
article-image
पंजाब

फगवाड़ा से चोरी हुई करोला कार के मामले पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, गाड़ी बरामद

कपूरथला   : हाल ही में फगवाड़ा से चोरी हुई करोला कार के मामले को सुलझाते हुए जिला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गाड़ी बरामद कर ली है। जिला पुलिस ने भी नशे के खिलाफ...
Translate »
error: Content is protected !!