दिल्ली चुनाव के बीच AIMIM ने कुरान के अपमान को बना दिया बड़ा मुद्दा – महरौली सीट पर ‘आप’ के उम्मीदवार को लेकर खड़ा हुआ विवाद

by
नई दिल्ली : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इनमें एक नाम ऐसा भी है जिसकी वजह से दिल्ली चुनाव में ‘कुरान का अपमान’ बड़ा मुद्दा बन सकता है।  मुस्लिम बहुल सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने इसे ‘मुसलमानों के गाल पर तमाचा’ बताकर ‘आप’ की घेराबंदी तेज कर दी है। भारतीय जनता पार्टी ने भी इस मुद्दे को तूल देना शुरू कर दिया है।
किस उम्मीदवार को लेकर विवाद :  दरअसल यह पूरा विवाद महरौली सीट पर ‘आप’ के उम्मीदवार को लेकर खड़ा हुआ है। पार्टी ने इस सीट से एक बार फिर अपने मौजूदा विधायक नरेश यादव को मैदान में उतारा है। नरेश यादव को हाल ही में कुरान के अपमान का दोषी पाया गया है। कोर्ट ने उन्हें 2 साल की कैद और 11 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। इसके बाद से ही नरेश यादव को आप से निकालने की मांग उठ रही थी। लेकिन पार्टी ने उन्हें एक बार फिर मौका देने का फैसला किया। इसके बाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को एक बड़ा मुद्दा मिल गया है, जिसके सहारे वह दिल्ली के मुसलमानों को अपनी ओर खींचने की कोशिश में जुट गई है।
क्या है कुरान के अपमान का मामला :   पंजाब में मलेरकोटला जिले की एक अदालत ने 30 नवंबर को अहम फैसला सुनाते हुए नरेश यादव को दो साल कैद की सजा सुनाई। उस पर 11 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। कुरान की बेअदबी का यह मामला 2016 का है। मलेरकोटला में पवित्र कुरान के कुछ पन्ने फटे हुए मिले थे। पुलिस ने शुरुआत में विजय, गौरव और किशोर के खिलाफ मामला दर्ज किया था, लेकिन बाद में इस मामले में आप विधायक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। मार्च 2021 में अधीनस्थ अदालत ने यादव को बरी कर दिया था। इसके बाद शिकायतकर्ता मोहम्मद अशरफ ने उन्हें बरी किए जाने के खिलाफ अपील दायर की थी।
अदारलट ठहरा चुकी है दोषी :  अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश परमिंदर सिंह ग्रेवाल की अदालत ने शुक्रवार को इस मामले में यादव को दोषी करार देते हुए फैसला सुनाया। नरेश को भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए (किसी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वास का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जानबूझकर दुर्भावनापूर्ण कार्य करना), 153 ए (धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत दोषी ठहराया गया।
AIMIM ने बनाया मुद्दा :  नरेश यादव को टिकट देने के बाद AIMIM ने ‘कुरान के अपमान’ को बड़ा मुद्दा बना दिया है। पार्टी ने रविवार शाम मुस्तफाबाद में प्रदर्शन किया। ओवैसी की पार्टी ने मुसलमानों के बीच इस बात का जोर-शोर से प्रचार करना शुरू कर दिया है। प्रदर्शन का वीडियो शेयर करते हुए AIMIM के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जामई ने लिखा, ‘आम आदमी पार्टी ने महरौली से ऐसे उम्मीदवार को टिकट दिया जिसे इस्लाम का अपमान करने और सांप्रदायिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में कोर्ट ने दोषी ठहराया है। इसके विरोध में दिल्ली में एआईएमआईएम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के पुतले पर चप्पल मारकर अपना गुस्सा जाहिर किया। इसके अलावा आम आदमी पार्टी को वोट देने वाले मुसलमानों के गाल पर थप्पड़ जड़ा गया।’ एआईएमआईएम के नेता और कार्यकर्ता इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर भी जोर-शोर से उठाने लगे हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

हिमाचल के प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर के प्रसाद के सैंपल फेल

हमीरपुर. तिरुपति के बाला मंदिर के प्रसाद के सैंपल फेल हो गए थे. इस पर खासा बवाल हुआ था. अब हिमाचल प्रदेश में उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ दियोटसिद्ध के बाबा बालक नाथ...
article-image
पंजाब

भाजपा के रथ पर सवार हुए जाखड़ को राज्य सभा भेजने की तैयारी !!

सुनील जाखड़ ने की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात चंड़ीगढ़ :पंजाब में कांग्रेस के दिग्गज हिंदू नेता रहे सुनील जाखड़ ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। उन्हें...
article-image
पंजाब

The aim of the complaint

 Under the Aap Di Sarkar, Aap De Dwar program, a complaint redressal camp was organized in Bhaangala of Mukerian Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/July 24 :  Under the Aap Di Sarkar, Aap De Dwar program of the...
article-image
पंजाब , समाचार

श्री गुरू रविदास जी के तपोस्थल खुरालगढ़ साहिब में गुरू रविदास की यादगार(मीनार-ए-बेगमुपरा) के निर्माण का काम सरकार दाुरा धीमी गति से फंडज जारी ना करने कारण लंवित

सडक़ ही हालत बदतर, 117 करोड़ में से अभी तक साढ़े 46 करोड़ की राशि जारी होनी लंवित गढ़शंकर: श्री गुरू रविदास जी के तपोस्थल खुरालगढ़ साहिब में गुरू रविदास की यादगार(मीनार-ए-बेगमुपरा) के निर्माण...
Translate »
error: Content is protected !!