स्पोर्ट्स सैमीनार में 7 अकादमियों ने लिया भाग : राजीव वालिया

by

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : युवा खेल भलाई बोर्ड की ओर से स्पोर्ट्स सैमीनार का आयोजन फाइटर स्पोर्ट्स जोन में गगनदीप कौर (सचिव इंवेट मैनजमेंट कमेटी,युवा खेल भलाई बोर्ड ) की अगवाई में किया गया। इस सैमीनार में सेल्फ डिफैंस अकादमी (दलजीत सिंह), एजूकेशन हब स्पोर्ट्स अकादमी (हरसिमरन सिंह औलख), धालीवाल स्पोर्ट्स ऐंड एजूकेशन अकादमी (बलजिंदर कौर), फाइटर स्पोर्ट्स जोन (अवधेश कुमार), मान फिटनेस ऐंड स्पोर्ट्स अकादमी(कुलविंदर सिंह मान), चैंपियन डिवैलपमेट हब (बलविंदर सिंह) ,इमैनुएल स्पोर्ट्स अकादमी (सुखदीप सिंह बाजवा) ने भाग लिया। इस सैमीनार का शुभांरभ अध्यक्ष युवा खेल भलाई बोर्ड के अध्यक्ष राजीव वालिया और सुनीता सिंह (स्टेट अवारडी) ने किया
।अध्यक्ष राजीव वालिया ने कहा कि युवा खेल भलाई की ओर से स्पोर्ट्स के सैमीनार स्कूलों,क्लबों, अकादमियों में लगाए जाऐ गए ऐसे सैमीनार से युवा पीढ़ी खेलों के प्रति जागरुक होगी और खेलों में बढ़ चढ़ कर आगे बढ़ेगी और नशे जैसी नामुराद बीमारी को पीछे छोड़ देगी। उन्होंने सैमीनार में सुनीता सिंह, जसविंदर सिंह सोढी,अनुज आनंद और अश्वनी कुमार को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया और तजिंदर सिंह भंडारी को मैंबर सोशल वेलफेयर कमेटी ,ओंकार अरोड़ा को मैंबर सोशल वेलफेयर कमेटी ,संतोख सिंह को मैंबर इंवेट मैनजमेंट कमेटी, हरमन सिंह कंग को अध्यक्ष स्पोर्ट्स क्लब हेल्प कमेटी, संजय शर्मा को मैंबर इंवेट मैनजमेंट कमेटी नियुक्त किया गया।सैमीनार में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सुनीता सिंह ने कहा कि खेलों के साथ जुड़े रहने से भी आप अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हो आप सब पढ़ाई और खेल को एक साथ लेकर चलो क्योंकि खेल खेलने से हमारा शरीर चुस्त दुरुस्त रहता है‌ और

दिमाग भी तरोताजा रहता हैं। उन्होंने राजीव वालिया और उनकी टीम का धन्यवाद किया और कहा कि राजीव वालिया द्वारा खेलों को लेकर जो कदम उठाया है उस कदम से अलग अलग जिलों से युवा खेलों से जुड रहे हैं और खुद को नशों से दूर रख रहे हैं। कोच दलजीत सिंह ने सैमीनार में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को आत्म रक्षा के गुर बताते हुए कहा कि आज के समय में सभी को आत्म रक्षा की सिखलाई लेनी चाहिए क्योंकि आज के समय में कोई भी सुरक्षित नहीं हैं। सैमीनार में मुख्य अतिथि के तौर पर डाॅ. सरबजीत सिंह (फिजियोथैरेपी ) पहुंचे उन्होंने सैमीनार में प्रतिभागियों को स्पोर्ट्स इंजरी के बारे में जागरूक करवाया।उन्होंने बताया कि खेलों से जुड़ें खिलाड़ियों को किसे तरह कोई नशे की दवाई या टीके नहीं लगाने चाहिए जिससे उनका स्वास्थ्य खराब हो।उन्होंने कहा कि राजीव वालिया और उनकी टीम द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए जो सैमीनार लगाए जा रहे हैं हम उनको पूरा सहयोग दे गए। सैमीनार में भाग लेने वाले प्रतिभागियो को डाॅ.सरबजीत सिंह ,राजीव वालिया और उनकी टीम द्वारा प्रमाण पत्र और सम्मानित चिन्ह भेंट किए गए। इस मौके पर अध्यक्ष राजीव वालिया और उनकी टीम द्वारा डाॅ. सरबजीत सिंह को सम्मानित चिन्ह भेंट किया और उनका धन्यवाद किया। इस सैमीनार में युवा खेल भलाई बोर्ड की ओर से जरूरतमंद खिलाडियों को बूट और टै्रक सूट वितरित किए गए। इस अवसर पर मनीषा अरोड़ा(महा सचिव युवा खेल भलाई बोर्ड ),सतनाम सिंह(चेयरमैन डिफैस कालोनी), कुलदीप सिंह, लवप्रीत सिंह( वुशू कोच), सूरज कुमार, बंरिदर बारिड, मीना कुमारी, वरुण, पियूष (किकेट कोच), कुलविंदर सिंह(ऐथलिट कोच)शामिल हुए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

The aim of the complaint

 Under the Aap Di Sarkar, Aap De Dwar program, a complaint redressal camp was organized in Bhaangala of Mukerian Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/July 24 :  Under the Aap Di Sarkar, Aap De Dwar program of the...
article-image
पंजाब

निमिषा मेहता ने पाहलेवाल गांववासियों के साथ लिया तालाब का जायजा : गांववासियों ने अपने घरों व गलियों में तालाब का गंदा पानी इकट्ठा होने की समस्या की दी जानकारी

गढ़शंकर : गढ़शंकर से भाजपा हल्का इंचार्ज निमिषा मेहता ने पाहलेवाल गांव में बारिश होने पर तालाब का गंदा पानी घरों व गलियों में खड़ा होने से आहत गांववासियों की समस्या की जानकारी लोगों...
article-image
पंजाब

बीत ईलाके में बिजली के अघोषित कटों के खिलाफ पावरकाम के सब आफिस बीनेवाल में रोष धरना लगाया

बिजली कट लगते ही बीत ईलाके में पीने के पानी का संकट गहराया पहले पैटर्न पर 24 घंटे बिजली देने की मांग भास्कर न्यूज। गढ़शंकर: गढ़शंकर में पड़ते बीत क्षेत्र में लग रहे बिजली...
article-image
पंजाब

हर स्वस्थ व्यक्ति को करना चाहिए रक्तदान: ब्रम शंकर जिंपा

रक्तदान कर मानवता के सेवा में डाला जा सकता है योगदान होशियारपुर : कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि यह किसी का...
Translate »
error: Content is protected !!