माहिलपुर नगर पंचायत पर आप का कब्जा : आप के 10, कांग्रेस के एक और आजाद के 2 उम्मीदवारों ने की जीत दर्ज , सयुंक्त मोर्चे के सभी प्रत्याशी हारे

by

माहिलपुर  : माहिलपुर नगर पंचायत के 13 वार्डों के लिए हुए चुनाव में आज आम आदमी पार्टी के 10, कांग्रेस के एक और आजाद के 2 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की।   आप ने डिप्टी स्पीकर की अगुआई में लड़े चुनाव में जबरदस्त जीत  करते हुए पहली बार माहिलपुर नगर पंचायत में  किया है।  जिसके तहत वार्ड-1 से आप उम्मीदवार मनप्रीत कौर ने कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश कुमारी को 226 वोटों से हराया, वार्ड-2  से आप उम्मीदवार अशोक कुमार ने कांग्रेस उम्मीदवार अवतार सिंह तारी को 112 वोटों से हराया, वार्ड-3 से कांग्रेस उम्मीदवार वरिंदर कौर ने आप उम्मीदवार हरबंस कौर को 12 वोटों से और  वार्ड-4 से आप उम्मीदवार शशि बंगड़ ने कांग्रेस उम्मीदवार नवदीप कुमार को 104 वोटों से हराया।                 इसी तरह वार्ड-5 से धीरजपाल ने कांग्रेस प्रत्याशी इस्नाया को 165 वोटों से,  वार्ड-6 से आप प्रत्याशी बलदेव सिंह ने संयुक्त मोर्चा प्रत्याशी अमरजीत सिंह भिंदा को 21 मतों से, वार्ड-7 से आप प्रत्याशी कुलदीप कौर ने संयुक्त मोर्चा प्रत्याशी को हराया सुरेश सिधर को 21 वोटों से, वार्ड-8 से आप उम्मीदवार दविंदर सिंह सैनी ने कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप कौर को 7 वोटों से हराया, वार्ड-9 से आप की प्रत्याशी मनदीप कौर ने सयुंक्त मोर्चे की प्रत्याशी गुरविंदर कौर को 246 वोटों से हराया।


इसके इलावा वार्ड-10 से राज कुमार राजू ने संयुक्त मोर्चा के उम्मीदवार सीता राम को 15 वोटों से, वार्ड-11 से आजाद उम्मीदवार सुरिंदर कौर ने आप उम्मीदवार नरिंदर कौर को 51 वोटों से, वार्ड-12 से आजाद उम्मीदवार बलविंदर मरवाहा ने आप के जगदीप सिंह को 37 वोटों से हराया, वार्ड-13 से आप प्रत्याशी सतवीर सिंह संता बैंस ने संयुक्त मोर्चा प्रत्याशी अमनदीप सिंह बैंस को 12 वोटों से हराया, गौरतलब है कि 11 निर्दलीय उम्मीदवारों ने एक ही चुनाव चिन्ह लेकर संयुक्त मोर्चा बनाया था।

जिसमें से एक भी उम्मीदवार जीत हासिल नहीं कर पाया। . गौरतलब है कि इन 13 वार्डों में कुल 41 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, जिनमें 13 आप, 11 कांग्रेस, 11 सयुंक्त मोर्चे के , 3 बीएसपी और 2 निर्दलीय उम्मीदवार थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

सोनी परिवार द्वारा लगाया जा रहा मिनी जंगल शहरवासियों के लिए वरदान साबित होगा: सचदेवा असालामाबाद के अजीत नगर में लगाए जा रहे हैं पौधे होशियारपुर/दलजीत अजनोहा: स्थानीय अजीत नगर, असलामाबाद में गांव बजवाड़ा के एन.आर.आई. संदीप सोनी द्वारा अपनी 3 एकड़ ज़मीन पर लगाए जा रहे मिनी जंगल को शहरवासियों के लिए एक वरदान बताया गया है। यह बात समाजसेवी एवं फिट बाइकर क्लब के प्रधान परमजीत सिंह सचदेवा ने मौके पर पहुंचकर पौधारोपण करते हुए कही। उन्होंने बताया कि अब तक इस ज़मीन पर 2000 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए जा चुके हैं। परमजीत सिंह सचदेवा ने कहा कि आज के समय में अपनी करोड़ों रुपये की ज़मीन समाज की भलाई के लिए समर्पित करने वाले लोग बहुत कम हैं, लेकिन संदीप सोनी ने जो मिसाल कायम की है, वह लोगों को लंबे समय तक याद रहेगी। उन्होंने बताया कि लगभग दो वर्षों में यह मिनी जंगल पूरी तरह तैयार हो जाएगा, जिससे न केवल शुद्ध ऑक्सीजन मिलेगी बल्कि लोग यहां आकर प्रकृति का आनंद भी ले सकेंगे। सचदेवा ने आगे कहा कि विकास के इस युग में जहां हमारा समाज आगे बढ़ रहा है, वहीं पर्यावरण लगातार बिगड़ रहा है, जिससे बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे समय में साफ और शुद्ध हवा की आवश्यकता सबसे बड़ी जरूरत बन चुकी है, और यह जंगल इस ज़रूरत को पूरा करेगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सोनी परिवार द्वारा इसके अलावा लड़कियों को सिलाई-कढ़ाई की ट्रेनिंग देना और गांव बजवाड़ा में एक फुटबॉल ग्राउंड बनाना भी एक बड़ा योगदान है। जिस ज़मीन पर यह फुटबॉल ग्राउंड बनाया गया है, वह भी संदीप सोनी द्वारा दान की गई है। परमजीत सिंह सचदेवा ने कहा कि सोनी परिवार हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस अवसर पर जनरल जे.एस. ढिल्लो, डॉ. सुखदेव सिंह ढिल्लो, डॉ. अरविंद सिंह धूत, अमरदीप सिंह, डी.पी.ई. सतिंदर कुमार, प्रिंसिपल राममूर्ति शर्मा, कुंदन सिंह कालकट आदि गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

असालामाबाद के अजीत नगर में लगाए जा रहे हैं पौधे होशियारपुर/दलजीत अजनोहा:. स्थानीय अजीत नगर, असलामाबाद में गांव बजवाड़ा के एन.आर.आई. संदीप सोनी द्वारा अपनी 3 एकड़ ज़मीन पर लगाए जा रहे मिनी जंगल...
article-image
पंजाब

अमृतसर में पंजाब के स्कूल ऑफ एमिनैंस का आरंभ : 13 सितंबर को केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान करेंगे

अमृतसर : आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान 13 सितंबर को अमृतसर में पंजाब के स्कूल ऑफ एमिनैंस का आरंभ करने जा रहे है। इस दिन स्कूल ऑफ एमिनैंस और सरकारी...
article-image
पंजाब

दरबार जाहिरा पीर दारा पुर में वार्षिक जोड मेला 19 जून को आयोजित किया जा रहा : बाबा बलवंत शाह

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : जिला होशियारपुर के गांव दारा पुर के दरबार जाहिरा पीर जी में वार्षिक जोड मेला हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वर्तमान मुख्य सेवादार बाबा बलवंत शाह जी द्वारा समूह...
Translate »
error: Content is protected !!