केंद्र सरकार से अब अपने हक की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में लड़ेगी हिमाचल सरकार – सीएम सुक्खू

by
एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सदन में कहा कि उनकी सरकार पोस्ट डिजास्टर नीड एसेसमेंट  के तहत आने वाले फंड को हासिल करने की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में लड़ेगीl  हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन नियम- 130 के तहत प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने बात कही.  सत्तापक्ष के सदस्य चंद्रशेखर प्रदेश सरकार को पीडीएनए और अन्य मदों में केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषण करने की मांग को लेकर प्रस्ताव लेकर आए थे. इसी प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही l
हिमाचल का अधिकार रोक रही रही केंद्र सरकार-  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश सरकार का PDNA फंड 18 महीने से रोका हुआ है. हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपने संसाधनों पर 4 हजार 500 करोड़ रुपए का विशेष पैकेज दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में आंतरिक कलह है. भारतीय जनता पार्टी आपदा के बाद मदद के लिए भी हिमाचल प्रदेश का साथ नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि जनता यह सबकुछ देख रही है और चुनाव में जनता तय करेगी कि उन्हें किसका साथ देना है l
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का निशाना :  वहीं, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विपक्ष के सदस्य सदन में उच्चतम परंपरा का निर्वहन करने में नाकाम रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह पहली बार है, जब विपक्ष के नेता सर्वदलीय बैठक का भी बहिष्कार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता आने वाले वक्त में चुनाव के दौरान भाजपा को सबक सिखाएगी. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सदस्य जब नियम- 67 के तहत भ्रष्टाचार पर चर्चा लाई, तो पूरे राज्य में भाजपा विधायकों की किरकिरी हुई.  उन्होंने कहा कि वह इस बात को सदन के रिकॉर्ड पर लाना चाहते हैं कि हिमाचल प्रदेश सरकार को केंद्र सरकार ने मदद नहीं की है. केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार को फूटी कौड़ी भी नहीं मिल रही. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता हिमाचल और हिमाचलियत के खिलाफ हैं l
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश सरकार का बजट मात्र लोलीपॉप : मनोज

कामगार मजदूरों की दिहाड़ी न बढ़ाकर किया भद्दा मजाक एएम नाथ । चम्बा : हिमाचल प्रदेश सरकार के वर्ष 2024-25 के बजट से हिमाचल की जनता को काफी उम्मीदें थी परंतु जिस तरह से...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हरोली विकास खंड के पंचायत प्रधानों व सचिवों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया : नशा मुक्त वातावरण बनाने हेतू कदम बढ़ाए पंचायत प्रतिनिधि – बीडीओ मुकेश ठाकुर

हरोली, 25 अगस्त – नशा मुक्त ऊना अभियान के अंतर्गत हरोली विकास खंड के पंचायत प्रधानों व सचिवों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बीडीओ मुकेश ठाकुर ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सड़क से जुड़ेगा रस्यालु गांव, प्रदेश की भूगोलिक परिस्थिति में सड़कें हमारी जीवन रेखायें हैं : आशीष बुटेल

पालमपुर, 8 अक्तूबर : – मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा, आशीष बुटेल ने रविवार को ग्राम पंचायत थला के रस्यालु में लोगों से रूबरू हुए और जनसमस्याओं का निपटारा किया। आशीष ने...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

83 से 110 वर्षीय बुजुर्गों ने बूथों पर पहुंच अपने हक का वोट डाल की मिसाल पेश

शिमला। हिमाचल प्रदेश में 83 से 110 वर्ष तक के बुजूर्गों ने मतदान केंद्र तक पहुंच कर अपने अधिकार का वोट देकर मिसाल पेश की है। बता दें कि विधानसभा क्षेत्र कांगड़ा के जमानाबाद...
Translate »
error: Content is protected !!