8 लोगों की मौत-24 से अधिक लोग घायल : नाले में बस गिरने से -NDRF की टीम रेस्क्यू में जुटी

by
बठिंडा  :

तलवंडी साबो में शुक्रवार को प्राइवेट कंपनी की बस (PB 11 DB- 6631) बेकाबू होकर नाले में गिर गई। जिसमें ड्राइवर समेत 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल हैं। मरने वालों में 2 साल की बच्ची और उसकी मां भी शामिल है। एक दिव्यांग व्यक्ति की भी मौत हुई है, जो हरियाणा का रहने वाला था। मृतक ड्राइवर की पहचान मानसा के रहने वाले बलकार सिंह के रूप में हुई है। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  हादसा जीवन सिंह वाला गांव के पास हुआ। बस सरदूलगढ़ से बठिंडा की तरफ जा रही थी। बस में करीब 50 लोग सवार थे। हादसे की सूचना पाकर प्रशासन और NDRF की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।

     पुलिस के मुताबिक न्यू गुरु काशी ट्रांसपोर्ट की बस सवारियों को लेकर बठिंडा की तरफ जा रही थी। जीवन सिंह वाला गांव के पास बस अचानक बेकाबू होकर नाले में पलट गई। इसके बाद बस में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को भी इसकी सूचना दी।  बठिंडा के DC शौकत अहमद पर्रे और SSP अमनीत कौंडल भी मौके पर पहुंच गईं। आसपास के ग्रामीण सीढ़ियां लेकर मौके पर पहुंचे। सीढ़ी से लोगों को बाहर निकाला गया। बठिंडा के DC शौकत अहमद पर्रे ने बताया कि बस में सवार यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर बस को तेज स्पीड से चला रहा था। तभी सामने से एक बड़ा ट्राला आ गया। उससे बचने के लिए बस टर्न की गई, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया। इसके बाद एम्बुलेंस से उन्हें तलवंडी साबो अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद कुछ लोगों को सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया। मृतकों के शव मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं।

    जिन लोगों की मौके पर मौत हुई, उनमें एक बच्चा, 3 महिलाएं और एक पुरुष है। अस्पताल में जिनकी मौत हुई, उनमें 2 पुरुष और एक महिला है। मौके पर NDRF के अलावा सड़क सुरक्षा फोर्स भी भेजी गई थी। स्पॉट को NDRF ने क्लियर कर लिया है। मुझे लगता है कि वहां से सभी को निकाला जा चुका है। SSP अमनीत कौंडल ने कहा कि घायलों ने बताया कि बस स्पीड में थी। बारिश हो रही थी। सामने से ट्राला आ गया, जिस वजह से ड्राइवर बस को कंट्रोल नहीं कर पाया। यह भी पता चला है कि ड्राइवर की मौत हो चुकी है। यह हादसा लापरवाही से ही हुआ है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

प्रधानमंत्री बनेंगे रथ यात्रा के साक्षी, हिमाचल के लिए होंगे ऐतिहासिक क्षण: जय राम ठाकुर

हरोली हल्के में ड्रग पार्क देकर हरोली हल्के सहित प्रदेश में युवायों को रोजगार उप्लब्ध करवाने का प्रबन्ध किया : खन्ना कुल्लू : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 5 अक्तूबर को कुल्लू दौरा प्रदेश के...
article-image
पंजाब

कुचले गए हाथ को ऑस्टेरो रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी से किया रिकंस्ट्र

होशियारपुर, 5 जुलाई: आईवीवाई अस्पताल होशियारपुर के डॉक्टरों ने कार्यस्थल पर एक दुर्घटना में बुरी तरह से कुचले गए युवक के हाथ को जटिल प्रक्रिया ऑस्टेरो रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी से सफलतापूर्वक रिकंस्ट्र किया। प्लास्टिक सर्जन...
article-image
पंजाब , समाचार

6 वर्षीय बच्चे की मौत : 9 घंटे बाद 100 फ़ीट बोरवेल से बाहर निकाला लेकिन अस्प्ताल में उपचार दौरान रितिक मौत: कुत्ते से डरते 6 वर्षीय रितिक बोरवेल में गिरा

गढ़दीवाला – गढ़दीवाला के नजदीक गांव बेरहमपुर में 6 वर्षीय बच्चा रितिक बोरवेल में गिरा। एनआरडीएफ ने रितिक को 9 घंटे बाद बाहर निकाला लेकिम असपताल में इलाज दौरान बच्चे रोतिक की मौत हो...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत फिर चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस : हरियाणा विधानसभा चुनाव

चंडीगढ़, 3 नवंबर :   हरियाणा के विधानसभा चुनावों में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) में धांधली के आरोपों को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है।  कुछ रोज पूर्व ही...
Translate »
error: Content is protected !!