सत्ती ने सनोली स्कूल को दिए पौने तीन लाख के खेल मैट

by

ऊना, 15 सितंबर – छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने गत सायं ऊना विधानसभा क्षेत्र के सनोली गांव में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के लिए लगभग पौने तीन लाख रुपये लागत के कबड्डी खेल के मैट प्रदान किए। इसके अलावा वाॅलीबाल व कबड्डी खेलों के लिए छात्रों को खेल सामग्री व किटें भी वितरित की गई। इस मौके पर प्रो कबड्डी स्टार सुरेन्द्र सिंह विशेष रुप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अपने संबोधन में सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों में शैक्षणिक ही नहीं खेल गतिविधियों की दिशा में भी सुधार किया जा रहा है। जिला के विभिन्न स्कूलों में खेलों के मैट के साथ-साथ खेल सामग्री प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और उन पर ही देश की उन्नति व विकास निर्भर करता है। बच्चों को अपनी ऊर्जा का उपयोग सही दिशा में करना चाहिए। नशों से दूर रहकर खेल गतिविधियों को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। प्रो कबड्डी स्टार सुरेन्द्र सिंह की मिसाल देते हुए सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि प्रो कबड्डी सीज़न आठ में उनकी 55 लाख रुपये की बोली लगाई गई है जो हम सब के लिए गर्व की बात है।
इस मौके पर सतपाल सिंह सत्ती ने कबड्डी के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया। इनमें सनोली से सतनाम सिंह जिन्होंने खेलो इंडिया खेलो में 2018, 2019, 2020 में तीन कांस्य मैडल जीते। इसके इलावा जगरूप सिंह मलूकपुर, दिनेश द्विवेदी और अन्य खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि रावमापा सनोली के नए कमरों के निर्माण के लिए 80 लाख रुपये की डीपीआर तैयार की गई थी। उसमें से 43 लाख रुपये स्वीकृत हो चुके हैं और शीघ्र ही इन कमरों का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। स्कूल द्वारा खेल मैदान में बास्केट बाल के कोर्ट की मांग करने पर सतपाल सिंह सत्ती ने आश्वासन दिया कि इस बारे संबंधित विभाग से बात करके यथासंभव कार्यवाही की जाएगी।
कार्यक्रम के अंत में कबड्डी का एक फ्रेडली मैच भी करवाया गया।
इस अवसर पर प्रो-कबड्डी खलाड़ी सुरेन्द्र सिंह, भाजपा मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, बीजेपी ऊना सचिव राजेश कौशल, सनोली स्कूल के प्रधानाचार्य गुरबचन लाल धीमान, प्रधान सनोली जसवीर कौर, प्रधान मजारा कुलदीप संधू,, प्रधान बीनेवाल पूना सुखराज कौर, उपप्रधान मजारा सतवीर शोकर, उपप्रधान मलूकपुर तरसेम सिंह, उपप्रधान वीनेवाल पूना जीत सिंह, पूर्व प्रधान मलूकपुर हरदयाल सिंह, पूर्व प्रधान बीनेवाल अमरीक ढिल्लों, रामकेश सिंह, मास्टर शिव धीमान, करनैल सिंह रक्कड़, गुरमीत सिंह, दिलबाग सिंह, तरसेम हीर, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष महेश मंगू और ललित रीहल, पवन दीवान, हरबंस मलूकपुर, अनिल गौतम, संतोख दुड़का सहित उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

8 किलो चरस बरामद : घरटगाड़ के पास कुल्लू एसआईयु ने की

कुल्लू । हिमाचल में कुल्लू की एसआईयू ने बंजार उपमंडल में एक युवक को 8 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला...
हिमाचल प्रदेश

आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत ज़िला शिकायत निवारण समिति गठित

सोलन :  ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत ज़िला शिकायत निवारण समिति का गठन किया है। इस सम्बन्ध में आवश्यक आदेश जारी किए गए हैं। यह...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

अमेरिका में घर पर मृत मिले भारतीय-अमेरिकी दंपती और उनके दो जुड़वा बच्चे के शव : जांच में जुटी पुलिस, यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का

अमेरिका में भारतीय समुदाय के लोगों को निशाना बनाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच, खबर है कि एक भारतवंशी परिवार के सभी सदस्य अपने घर पर मृत पाए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल सरकार ने 14 आईएफएस किए इधर से उधर : चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट (सीसीएफ ) बिलासपुर अनिल शर्मा को ट्रांसफर कर शिमला भेजा, और कृष्ण कुमार डायरेक्टर वन निगम लगाया

एएम नाथ। हिमाचल सरकार ने बुधवार देर रात 14 आईएफएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इसे लेकर प्रिंसिपल सेक्रेटरी डॉ. अमनदीप गर्ग ने आदेश जारी कर दिए हैं। चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट...
Translate »
error: Content is protected !!