मर्डर…..बुजुर्ग दंपती का गला घोंटा, महिला की मौत और पति गंभीर, 2 सैलानियों पर शक

by
रोहित जसवाल। कुल्लू :  कुल्लू में बुजुर्ग महिला की हत्या की गई है. महिला के पति पर भी हमला किया गया, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।  कुल्लू पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया है. हालांकि, ज्यादा जानकारी नहीं दी है।
जानकारी के अनुसार, कुल्लू की पार्वती वैली में यह हत्याकांड पेश आया है. अति दुर्गम इलाके रशोल में होम स्टे संचालक और चाय की दुकान चलाने वाले बुजुर्ग दंपती को निशाना बनाया गया है. मोबाइल के चार्जर से गला घोंट का आरोप लगा है। इस घटना में जहां बुजुर्ग महिला की मौत हो चुकी है, वहीं, पति की हालत गंभीर है और कुल्लू अस्पताल में इलाज चल रहा है।
               शुरुआती जानकारी में पता चला है कि घटना वाली रात होम स्टे में दो सैलानी रुके हुए थे, जो फरार हैं और इन्हीं पर शक जताया जा रहा है। उधर, सूचना मिलने के बाद डीएसपी कुल्लू राजेश कुमार और एसएचओ मणिकर्ण मौके पर गए थे। फिलहाल पुलिस ने बीएनएस की धारा 103 के तहत केस दर्ज किया है। हुआ यूं कि बुधवार सुबह दोनों को एक शख्स ने अचेत हाल में देखा फिर ग्रामीणों ने दोनों को जरी अस्पताल पहुंचाया।यहां पर बुजुर्ग महिला गांगी देवी (60) को डेड डिक्लेयर कर दिया गया. उधर, पति धनी राम (65) की हालत गंभीर है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों बुजुर्गों का मोबाइल के चार्जर के तार से गला घोंटा गया है।
महिला के शव गृह कुल्लू में रखा गया है। उधर, बुजुर्ग अभी बयान देने की हालत में नहीं है. एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने घटना की पुष्टि है।
हिमाचल प्रदेश में नए साल के शुरुआती 10 दिन में ही मर्डर के मामले सामने आए हैं।  चंबा के डलहौजी में होटल मैनेजर की हत्या की गई। इसी तरह, सोलन में भान्जे ने मामा को मार दिया. हमीरपुर में एक मजदूर को 40 रुपये के लिए अपनी जान गंवानी पड़ी. अब ताजा मामला कुल्लू का है।

You may also like

पंजाब

होशियारपुर निवासियों के दिलों के बहुत करीब थे डॉक्टर मनमोहन सिंह : तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर /दलजीत अजनोहा :   पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की मृत्यु पर दुख प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई...
हिमाचल प्रदेश

प्रतिभागियों को देश-विदेश के वास्तविक उदाहरण देते हुए आपदा प्रबंधन के मूल सिद्धांतों को समझाया: आपदा प्रबंधन के लिए हों सामूहिक प्रयास: एडीएम रोहित राठौर

धर्मशाला, 6 अक्तूबर। आपदा के समय समाज के हर वर्ग की भूमिका अहम है तथा अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए प्रत्येक संस्था, गैर सरकारी संगठन और सामाजिक संगठनों को सामूहिक रूप से कार्य करना...
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

गोलियों की तड़तड़ाहट – ट्रिपल मर्डर, गुरुद्वारे के पास एक ही परिवार के 3 लोगों को मारी गोली

फिरोजपुर : फिरोजपुर जिले में मंगलवार को बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने दिनदहाड़े तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी.।हत्या की यह वारदात गुरुद्वारा अकालगढ़ साहिब के पास हुई।...
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

माहिलपुर कमेटी कर्मचारियों के फर्जी बिल घोटाले की विजिलेंस जांच कराए पंजाब सरकार : निमिषा मेहता

माहिलपुर : माहिलपुर कमेटी में चल रहे फर्जी बिल घोटाले के बारे में बोलते हुए भाजपा हलका प्रभारी निमिषा मेहता ने कहा कि पंजाब सरकार को माहिलपुर के लोगों के विकास का पैसा हड़पने...
error: Content is protected !!