विनीत धीर का जालंधर का मेयर बनना बिरादरी के लिए गर्
होशियारपुर / दलजीत अजनोहा
आम आदमा पार्टी द्वारा विनीत धीर को जालंधर का मेयर बनाकर पूरी धीर बिरादरी का मान बढ़ाया गया है तथा यह बिरादरी के लिए गर्व की बात है। यह बात स्वर्णकार संघ पंजाब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद सुदर्शन धीर ने विनीत धीर को जालंधऱ का मेयर बनने पर बधाई देते हुए कही। उन्होंने कहा कि जालंधऱ से उनका गहरा नाता रहा है और उनके बचपन का काफी समय जालंधऱ में व्यतीत हुआ है। जिसके चलते जालंधर में धीर बिरादरी उनके काफी करीब है। इसलिए उन्हें विनीत धीर के मेयर बनने पर खुशी हुई है। उन्होंने कहा कि श्री धीर अपने अनुभव और आप सरकार की कुशल नीतियों पर चलते हुए जालंधर का सुधार करवाएंगे। उन्होंने श्री धीर के साथ-साथ उनकी सारी टीम को बधाई दी।