पंजाब के किसानों की लंबित मांगों को लेकर प्रदर्शन जारी है. जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 52वां दिन है. वहीं, किसानों ने अपने आंदोलन को और तेज करने के संकेत दिए हैं।
आमरण अनशन की वजह से जगजीत सिंह डल्लेवाल का वजन 20 किलो कम हो गया है.
किसान नेताओं ने बताया कि जब उन्होंने (डल्लेवाल) आमरण अनशन शुरू किया था तो उनका वजन 86.9 किलोग्राम था, जो घटकर 66.4 किलोग्राम हो गया है. किसान नेताओं के मुताबिक जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत ठीक नहीं है. इसके बावजूद केंद्र और राज्य सरकार ने किसानों से किए गए वादों पर अमल करने के कोई संकेत नहीं दिए हैं.
86.9 से घटकर 66.4 किलो हुआ वजन : इस बीच किसान नेता अभिमन्यु कोहर ने खनौरी बॉर्डर पर कहा, “डल्लेवाल का वजन एक डिजिटल वजन करने वाली मशीन से तोला गया है. उनके वजन में अभी तक 23.59 फीसदी की कमी आई है. उन्होंने जब अनशन शुरू किया था तो उनका वजन 86.9 किलो था जो घटकर 66.4 किलो हो गया है।
कीटोन लेवल पॉजिटिव : दूसरी तरफ पंजाब के पटियाला के राजिंद्र मेडिकल कॉलेज के डॉ. हरिंदर सिंह ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल के शरीर में कीटोन का लेवल पॉजिटिव है. उनके कीटोन का हाई लेवल से साफ है कि शरीर ग्लूकोज के बजाय ऊर्जा के लिए वसा का उपयोग कर रहा है. इससे पहले बताया गया था कि डल्लेवाल का शरीर पानी स्वीकार नहीं कर रहा है. जब भी वह पानी पीते हैं तो उन्हें उल्टी हो जाती है।
क्या कहा था SC ने? : बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से एम्स मेडिकल बोर्ड से जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत की हेल्थ रिपोर्ट की एक कॉपी कोर्ट में जमा करने को कहा था. देश की सर्वोच्च अदालत ने रजिस्ट्रार को यह भी निर्देश दिया था कि वह मेडिकल बोर्ड से डल्लेवाल की जांच रिपोर्ट पर राय के लिए एम्स निदेशक को रिपोर्ट की कॉपी भेजे।