बाबा औगढ़ मंदिर व बाबा औगढ़ गर्ल्स कालेज के प्रभंधन पर हुई चर्चा
होशियारपुर 20 जनवरी : भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद व बाबा औगढ़ श्री फतेहनाथ चेरिटेबल ट्रस्ट जैजों के चेयरमैन अविनाश राय खन्ना ने गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम के आयोजन सम्बन्धी ट्रस्ट के पदाधिकारियों की बैठक बाबा औगढ़ गर्ल्स कॉलेज में आयोजित की। इस मौके खन्ना ने कहा कि देश के दो मुख्य महापर्व स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस हैं। खन्ना ने कहा कि बच्चों में देश प्रेम का जज्बा पैदा करने और उन्हें देश के संविधान के प्रति निष्ठावान बनाने के लिए हमें इन दो महापर्वों का आयोजन विधिपूर्वक और धूमधाम से करना चाहिए। खन्ना ने बाबा औगढ़ गिल्स कॉलेज जैजों में गणतंत्र दिवस के आयोजन के लिए ट्रस्ट के पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां तय कीं। इस मौके खन्ना ने सभी पदाधिकारियों द्वारा ट्रस्ट द्वारा प्रबंधित किये जा रहे बाबा औगढ़ मंदिर तथा बाबा औगढ़ कॉलेज के बेहतरीन सञ्चालन के विषय पर चर्चा भी की। इस मौके प्रधान अश्वनी खन्ना, ज्योति भूषण सूद सहित ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारी व प्रिंसिपल कर्मजीत कौर भी मौजूद थी।