*प्लेनों मेट्रो रोटरी क्लब टेक्सास के विशेष सहयोग से कॉर्निया ट्रांसप्लांट का कार्य कर रहे
*कोरोना काल के बाद अभी तक 550 मरीजों के ऑपरेशन करवा चुके
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : रोटरी क्लब मिड टाऊन होशियारपुरबके चेयरमैन मनोज ओहरी की ओर वरिष्ठ पत्रकार दलजीत अजनोहा से बातचीत दौरान रोटरी क्लब मिड टाऊन की ओर से किए जा रहे जन हित कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया के बह 1995 से इस क्लब से जुड़े हुए है जो लोक भलाई और जन हित के कार्य करता है और हम ने तीन वर्ष से कॉर्निया ट्रांसप्लांट का काम शुरू किया था और बह अभी तक 550 मरीजों के कॉर्निया ट्रांसप्लांट करवा चुके है और उन्हें विशेष सहयोग प्लेनों मेट्रो रोटरी क्लब टेक्सास का है जिसमें संजीव खन्ना शामिल है और उन्होंने बताया के उनके पैनल में तीन डाक्टर है जिन में अमृतसर के श्री गुरु राम दास मेडिकल कालेज के एच ओ डी डाक्टर सकील सिंह ,जालंधर से अरोड़ा आई हस्पताल के डाक्टर अमन दीप सिंह अरोड़ा और मोहाली के ट्राई सिटी हस्पताल के डाक्टर रोहित गुप्ता है और मरीज को जो डाक्टर करीब पड़ते है उन्हीं के पास उपचार के लिए भेज दिया जाता है श्री ओहरी ने बताया के जो मरीज दवाई,आने जाने का खर्च या ऑपरेशन का खर्च नहीं कर सकता उसका पूरा खर्चा बह उठाते है
और तीन माह की दवाई लेकर देते है और जिस मरीज का उपचार किया जाता है उसके जांच के लिए अलग से क्लब सदस्यों की ड्यूटी होती है के बह मरीज का पूरा ध्यान रखें और कोई दिक्कत आती है तो उसके समाधान के लिए तुरंत प्रयास करे या फिर सम्बन्धित डाक्टर से संपर्क करें उन्होंने बताया के इस कार्य में उनका सहयोग जगमीत सिंह सेठी वाइस प्रेसिडेंट,जत्थेदार वरिंदर सिंह मसीती गोल्ड मेडलिस्ट टांडा भी करते रहते है और उनके क्लब के अन्य सदस्य भी अपने अपने क्षेत्र में जन हित के कार्य और लोगों को आंखे दान करना या फिर शरीर के अंग दान करने के लिए जागरूक करते रहते है इस अवसर पर मनोज ओहरी की ओर से वरिंदर सिंह मसीती को एक टैब भेंट की ता कि क्लब का कोई भी कार्य या रिकॉर्ड रखना है तो उन्हें कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े