होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : जिला होशियारपुर के गांव भाम के प्राचीन दुर्गा मंदिर में 7दिवसीय वार्षिक 31 वा मूर्ति स्थापना दिवस चेयरमैन भामेश्वरी मिशनरी ट्रस्ट बहन विनोद कुमारी जी के नेतृत्व में समूह संगतों के सहयोग मनाया गया इस संबंधी जानकारी देते हुए सेवादार गुरनाम सिंह जसवाल ने बताया के इस समागम को समर्पित पहले 6दिवस प्रभात फेरिया निकाली गई उपरांत शोभा यात्रा निकाली गई जो पूरे गांव की परिक्रमा करते हुए वापिस मंदिर में आकर समाप्त हुई इस अवसर पर बस स्टैंड और मंदिर मैं निशुल्क मेडिकल कैंप लगाया और रात को महामाई का जागरण करवाया गया जिस में प्रमुख कलाकारों की ओर से जिन में जिनमें मुकेश अन्यात,योग राज योगी और महिंद्र पाल रंगीला आदि की ओर महामाई का गुणगान किया गया इस अवसर पर प्रबंधकों की ओर से समागम में पहुंचे गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया और महामाई का भंडारा निरंतर वितरण किया गया इस अवसर पर मुख्य सेवादार बहन विनोद कुमारी जी
सेवादार गुरनाम जसवाल. शांति देवी. -कुलदीप कौर तृप्ता देवी. चन्द्र प्रकाश दिल्ली, हरपाल सिंह कुंदी, हरमेश चंदर. पम्मी देहरादून, भूषण देहरादून,मुकेश पंडित, अमरजीत भाम. टिंकू जसवाल हैप्पी । रोशन भाम. गुरजीत जसवाल. सन्नी जसवाल विशाल शर्मा. तमरेश कैनेडा. नरिंदर हरटा. दीपा जसवाल. डॉ टोनी भाम. सुदर्शन धीर शामिल थे