ऊर्जा मंत्री ने बसाल में किया बिजली विभाग के सबडिवीज़न का शुभारंभ, 15 हज़ार उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

by

कुटलैहड़ को जल्द मिलेगा विद्युत विभाग का डिवीज़न: सुखराम चौधरी
ऊना, 28 सितंबर: बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर की उपस्थिति में बसाल में बिजली विभाग के नए सबडिवीज़न का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सुखराम चौधरी ने कहा कि नया सबडिवीज़न खुलने से क्षेत्र के 15,300 उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। इससे नारी, झलेड़ा, कोटला व धमांदरी पंचायतें लाभान्वित होंगी। उन्होंने कहा कि नया सबडिवीजन बनने के बाद इसके तहत नए सैक्शन भी खोले जाएंगे जिनमें जूनियर इंजिनीयर तैनात होंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों का एरिया कम होने से लोगों को फायदा होता है और उनकी समस्याओं का जल्द समाधान संभव हो पाएगा।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जल्द ही सब डिवीज़न कार्यालय के नए भवन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कुटलैहड विधानसभा क्षेत्र के लिए 20 ट्रांस्फार्मर स्वीकृति किए हैं, जोकि 6 माह के भीतर लो वोल्टेज वाले क्षेत्रों मे स्थापित कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुटलैहड विधानसभा क्षेत्र मे जल्द ही अलग से डिवीजन बनाने का आश्वासन भी दिया।
सुखराम चौधरी ने कहा कि मौजूदा सरकार का लगभग दो वर्ष का कार्यकाल कोरोना संकट से जूझते हुए बीता है। लेकिन फिर भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में विकास कार्याें को प्रभावित नहीं होने दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली लहर में हिमाचल प्रदेश में मात्र 50 आईसीयू बेड उपलब्ध थे जो अब बढ़ाकर 700 से अधिक कर दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त 32 आॅक्सीजन प्लांट प्रदेश में स्थापित किए गए हैं ताकि कोरोना के मरीजों के ईलाज़ में कोई कमी न रहे।
17 करोड़ की लागत से मंदली, लठियाणी में बनेंगे 33 केवी सब-स्टेशन: कंवर
इस मौके ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ में बिजली से जुड़ी समस्याओं का निपटारा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ मे बिजली विभाग का अलग डिवीजन खुलने से पूरे विधानसभा क्षेत्र को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या को समाप्त करने के लिए मंदली व लठियाणी में 17 करोड़ रूपये की लागत से 33 केवी के दो सब-स्टेशन बनने जा रहे है जिसे हाल ही में मंत्रिमंडल ने स्वीकृति प्रदान की है।
कंवर ने कहा कि बिजली के अलावा पानी व सड़कों सहित अन्य सुविधाओं के विस्तार के लिए अनेकों परियोजनाओं पर कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि बसाल में बिजली विभाग का सब-डिवीजन खुलने के साथ-साथ यहां पर साढे़ सात करोड़ रूपये की लागत से पंचायत संसाधन केंद्र बनाया जा रहा है। साथ ही बसाल में डेयरी उतकृष्टता केंद्र भी खोला जा रहा है जिसके निर्माण पर लगभग 50 करोड़ रूपये की धनराशि व्यय की जाएगी। बरनोह में पांच करोड़ रूपये की राशि से पशु क्षेत्रीय अस्पताल निर्माणाधीन है। उन्होंने बताया कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र में 150 करोड़ रूपये सड़कों पर खर्च किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर प्रदेश गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, मंडलाध्यक्ष मास्टर तरसेम, अप्पर बसाल प्रधान नरेश कुमार, उप प्रधान तिलक राज शर्मा, भाजपा वरिष्ठ नेता चैधरी मनी राम, प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा बलराम बबलू सहित अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

2 अक्तूबर को ग्रामसभा में पढ़ी जाएंगी संबंधित पंचायत की मतदाता सूचियां

ऊना: आगामी विधानसभा चुनावों के मध्यनज़र प्रत्येक नागरिक अपने वोट का प्रयोग कर सके इसके लिए स्वीप के तहत जिला के प्रत्येक पंचायत में आगामी 2 अक्तूबर को आयोजित होने वाली विशेष बैठकों में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मतदान केंद्रों की वल्नरेबल मैपिंग और सत्यापन हेतू सेक्टर अधिकारियों की बैठक आयोजित – करसोग (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्थित मतदान केंद्रों की वल्नरेबल मैपिंग का कार्य 28 दिसंबर से 3 जनवरी 2024 तक किया जाएगा : एसडीएम नरेंद्र सिंह

करसोग :  भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 26-करसोग (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्रों की वल्नरेबल मैपिंग के सम्बन्ध में सेक्टर अधिकारियों के लिए बैठक का आयोजन एसडीएम करसोग नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पी.एम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ कार्यक्रम शिमला गेयटी थिएटर में 17 सितंबर को होगा आयोजित : ईरा प्रभात

शिमला 15 सितंबर – नेहरू युवा केंद्र शिमला युवा मामले विभाग भारत सरकार, एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उघम मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा संयुक्त रूप से 17 सितंबर 2023 को शिमला गेयटी थिएटर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बिलासपुर में एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता के लिए रेड रिबन मैराथन आयोजन : सीएमओ ने दिखाई हरी झंडी

बिलासपुर 3 अगस्त :  जिला मुख्यालय के शहीद स्मारक पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एचआईवी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें जिला बिलासपुर के सभी...
Translate »
error: Content is protected !!