अफीम और कैश बरामद, बिश्नोई गैंग से जुड़े फिरौती मामले में पुलिस की रेड

by
रोहित जसवाल/ एएम नाथ। शिमला। हिमाचल प्रदेश में लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे सक्रिय होने लगे हैं। प्रदेश के ऊना जिला में फिरौती रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए ऊना पुलिस की एसआईटी पंजाब की जेल में बंद ऊना के गैंगस्टर राजीव कौशल को ऊना लेकर आई है।
गैंगस्टर राजीव कौशल बिश्नोई गैंग का सरगना बताया जाता है। ऊना पुलिस की एसआईटी ने बुधवार सुबह गैंगस्टर राजीव कौशल की निशानदेही पर ऊना के घालूवाल और बाथड़ी में दो जगहों पर रेड की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऊना पुलिस की एसआईटी ने गैंगस्टर राजीव कौशल को ऊना लाने के बाद बुधवार सुबह घालूवाल में ढिल्लू के घर में छापेमारी कर दो लाख कैश और साढ़े तीन ग्राम से अधिक अफीम बरामद की है। इसके अलावा पुलिस की एसआईटी ने बाथड़ी में भी गैंगस्टर के संपर्क में एक व्यक्ति के घर पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि अभी ऊना पुलिस की एसआईटी की कार्रवाई जारी है। शाम तक फिरौती मामले से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं। ऊना के कारोबारी से फिरौती मांगने के मामले की जांच का जिम्मा एसआईटी को सौंपा गया है। फिरौती मामले की जांच के लिए एएसपी ऊना संजीव भाटिया के नेतृत्व में सात लोगों की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया है।
गौरतलब है कि ऊना में गत दिनों पंजाब पुलिस ने जिस शूटर को गिरफ्तार किया है, उसने पूछताछ ने स्वयं यह बात कबूल की है कि वह ऊना में एक कारोबारी की हत्या करने के लिए आया था और उसके घर की रैकी भी की थी। पिस्तौल भी ऊना में कहीं दबाकर आया था, लेकिन इससे पहले शूटर अपने मंसूबे में कामयाब होता, पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
शूटर मनजोत सिंह पंजाब गढ़शंकर के गांव मोरांवाली का रहने वाला है, जो गैंगस्टर रवि बलाचौरिया का शूटर है। मनी ने खुलासा किया कि जेल से बलाचौरिया जसकरण को आर्डर देता है। जसकरण ने मनी को आर्डर दिया था कि ऊना में एक बिजनेसमैन से रंगदारी मांगी, तो वह उनकी गैंग को हल्के में ले रहा है, इसलिए उसकी हत्या करनी है। इसके बाद वह और जसकरण दो बार ऊना गए। कारोबारी के दफ्तर और घर की रेकी की।
ऊना पुलिस की एसआईटी मनजोत सिंह को मामले की जांच के लिए ऊना लेकर आई थी। इसके बाद अब ऊना पुलिस की एसआईटी पंजाब की जेल में बंद गैंगस्टर राजीव कौशल को मामले की जांच के लिए ऊना लेकर आई है। गौर हो कि हिमाचल सीमावर्ती क्षेत्रों में गैंगस्टर लोकल गैंगस्टर से मिलकर फिरौती की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। फिरौती रैकेट का मामला उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भारत सरकार के समक्ष भी उठाया है। पंजाब की जेलों सजा काट रहे गैंगस्टर जेल से बैठकर हिमाचल प्रदेश में फिरोती गैंग का रैकेट चला रहे हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ऊना जिला के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे

रोहित भदसाली। ऊना, 5 नवम्बर। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 6 से 8 नवम्बर तक ऊना जिला के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि उप मुख्यमंत्री 6...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बिजली हुई महंगी : घरेलू उपभोक्ताओं को दूध सेस और अन्य को इसके अलावा पर्यावरण सेस भी देना होगा

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश में बिजली महंगी हो गई है। हिमाचल प्रदेश के 27 लाख बिजली उपभोक्ताओं को अब बिल में पर्यावरण और दूध संबंधी सेस भी देना होगा। इससे हिमाचल प्रदेश...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बिलासपुर में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए पुलिसकर्मियों को दिया प्रशिक्षण : आरटीओ बिलासपुर राजेश कौशल

बिलासपुर ,फरवरी :   बिलासपुर में परिवहन विभाग द्वारा सड़क हादसो को रोकने के लिए आईटीआई बिलासपुर के कैंपस में एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें जिला के पुलिस कर्मियों, परिवहन विभाग,लोक निर्माण...
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव, अब दोपहर 1.30 बजे पहुंचेंगे भरवाईं

ऊना (2 मार्च)- मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के भरवाईं दौरे में कुछ बदलाव हुआ है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर अब दोपहर 1.30...
Translate »
error: Content is protected !!