दिल्ली में मिली ‘पंजाब सरकार’ लिखी गाड़ी की नंबर प्लेट फर्जी : दिल्ली में गाड़ी से लाखों रुपये नकद, कई शराब की बोतलें और आम आदमी पार्टी के पर्चे बरामद

by

नई दिल्ली।  परिवहन विभाग ने दी जानकारी पंजाब के परिवहन विभाग ने इस गाड़ी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस पर लगी नंबर प्लेट फर्जी है और इस गाड़ी का पंजाब सरकार से कोई संबंध नहीं है.

पंजाब सरकार के परिवहन विभाग ने बयान जारी कर कहा, ‘विभाग की जानकारी में आया है कि दिल्ली में रजिस्ट्रेशन नंबर पीबी 35 एई 1342 वाली एक गाड़ी को अवैध शराब और नकदी ले जाते हुए पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में यह आरोप लगाया जा रहा है कि गाड़ी पर पंजाब सरकार का स्टीकर लगा हुआ है.’
नकली निकली गाड़ी की नंबर प्लेट : 
विभाग ने बताया, ‘आधिकारिक रिकॉर्ड में यह पाया गया है कि गाड़ी मेजर अनुभव शिवपुरी के नाम पर रजिस्टर्ड है, जो 3 साल पहले आर्मी डेंटल कॉलेज, पठानकोट में तैनात थे और खड़की, महाराष्ट्र के स्थायी निवासी हैं. इसके अलावा, रजिस्ट्रेशन नंबर पीबी 35 एई 1342 पर रजिस्टर्ड गाड़ी 2018 मॉडल की फोर्ड इको स्पोर्ट है, लेकिन पुलिस द्वारा पकड़ी गई गाड़ी हुंडई क्रेटा है.’
परिवहन विभाग ने कहा, ‘इससे पुष्टि होती है कि गाड़ी की नंबर प्लेट जाली और नकली है. हमने अपने रिकॉर्ड चेक किए और पाया कि ऐसी कोई भी गाड़ी पंजाब सरकार के स्वामित्व या किराये पर नहीं है. पकड़ा गया वाहन पंजाब सरकार का है ही नहीं।
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली पुलिस के मुताबिक सूचना मिली कि एक संदिग्ध गाड़ी, जिस पर पंजाब की नंबर प्लेट और ‘पंजाब सरकार’ लिखा हुआ है, कॉपरनिकस मार्ग स्थित पंजाब भवन के पास खड़ी है. तलाशी लेने पर गाड़ी से लाखों रुपये नकद, कई शराब की बोतलें और आम आदमी पार्टी के पर्चे बरामद हुए. इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई थाना तिलक मार्ग में की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक जो शराब की बोतलें बरामद हुई हैं, उन पर भी स्टीकर पंजाब के लगे हैं. यानी ये शराब पंजाब से दिल्ली में लाई गई है. गाड़ी से 8 लाख कैश बरामद हुआ है. जबकि नियम के मुताबिक आचार सहिता में 50 हजार से ज़्यादा कैश लेकर नहीं चल सकते हैं।

You may also like

पंजाब

ठोके 6 दोपहिया वाहन : पंजाब पुलिस के कॉन्‍स्‍टेबल ने नशे में धुत होकर : सस्पेंड जांच शुरु

अमृतसर : थाना सदर के अधीन आते बटाला रोड पर पंजाब पुलिस के एक कॉन्‍स्‍टेबल ने शराब के नशे में धुत्त होकर अपनी कार से करीब छह दोपहिया वाहनों को ठोक दिया। इस घटना...
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हिमाचल प्रदेश

WhatsApp पर मैसेज भेजकर डिलीट करने वालों की शामत ! डिलीटेड मैसेज भी होगा शो

अगर आप वॉट्सऐप यूज करते हैं तो आपको ये जानकारी बेहद पसंद आएगी. आप वॉ्टसऐप के डिलीटेड मैसेज पढ़ना चाहते हैं तो ये ट्रिक ट्राई कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी भी तरह...
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

150 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स कांग्रेसी सांसद ने भरा : दिसंबर में आयकर विभाग ने उनके ठिकानों से 350 करोड़ रुपये किए थे बरामद

अजायब सिंह बोपाराय ।  झारखंड :  झारखंड के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू एक बार फिर चर्चा में है। इसके पीछे की बड़ी वजह उनका 150 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स भरा जाना है।...
पंजाब

खेतीबाड़ी कॉलेज बल्लोवाल सौंखड़ी में अगस्त से लगेंगी कक्षाएं: सांसद तिवारी

कृषि खोज केंद्र में अधिकारियों से की बैठक बलाचौर  :  पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी के क्षेत्रीय खोज केंद्र बल्लोवाल सौंखड़ी में स्थापित किए जा रहे खेतीबाड़ी कॉलेज में अगस्त से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। यह...
error: Content is protected !!