रोहित जसवाल। बंगाणा । जिला मंडी के दो युवक 208 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किए हैं।
रविवार सुबह क्षेत्र के थाना बंगाणा के तहत बौल जोगीपंगा में एसआईयू टीम और पुलिस के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर मंडी से ऊना की तरफ आ रही एक आल्टो नंबर एचपी 65ए 1879 को चेकिंग के लिए रोका, तो उसमें सवार दो युवकों के चेहरों का रंग उड़ गया। शक के आधार पर तलाशी ली गई तो गाड़ी के अंदर बैठे कर्म चंद, निवासी गांव टिक्कर डाकघर बल्ह और कर्म सिंह गांव टिहरी तहसील पद्धर जिला मंडी से 208 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस थाना प्रभारी रोहित चौधरी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस बात की पूछताछ में जुट गई है कि इतनी मात्रा में चरस कहां से लाई गई और आगे कहां सप्लाई की जानी है। पुलिस मुख्य सप्लायर तक पहुंचने के लिए गहनता से पूछताछ करने में जुट गई है। पूछताछ के दौरान कई रहस्य सामने आएंगे। आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश जाएगा। दो आरोपी कारपेंटर का काम करे है। आरोपियों ने पांचवीं और 10वीं तक पढ़ाई की है।