होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए, नूरपुर यूनाइटेड ने 183 स्कोर का दिया था लक्ष्य, स्कोर का पीछा करते हुए होशियारपुर चैलेंजर की पूरी टीम 130 के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई।’’
क्रिकेट कोच तारा चंद द्वारा शहीद भगत सिंह क्रिकेट अकादमी, मल्ल मजारा में कराई गई श्रृंखला में कुल 6 टीमों ने भाग लिया था और हर टीम के 5-5 मैच हुए थे। जिसमें फाइनल में नूरपुर यूनाइटेड और होशियारपुर चैलेंजर पहुँचे। पहले बल्लेबाजी करते हुए, नूरपुर यूनाइटेड ने 183 स्कोर का लक्ष्य होशियारपुर चैलेंजर को दिया। ओपनर मनजीत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए 69 स्कोर बनाए। प्रियाशु ने 29, मनदीप बैस ने 14, और अभिषेक राणा ने 21 रनों का योगदान दिया। होशियारपुर चैलेंजर की ओर से गेंदबाजी करते हुए राघव वालिया ने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट, और अखिल ने 2ओवर में 22 रन देकर 2विकेट लिए। 183 स्कोर का पीछा करते हुए, होशियारपुर चैलेंजर की पूरी टीम 17 ओवर में 130 के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई। जिसमें चन्नी ने 32 रन, सचिन ने 22 रन, समी ने 19 रन और अखिल वर्मा ने 16 रन बनाये। नूरपुर यूनाइटेड की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान मनजीत ने 4 ओवर में 19 स्कोर देकर 4 विकेट लिए। मनदीप बैस ने 4 ओवर में 26 स्कोर देकर 2 विकेट और नवी और मोंटी मेली ने 1-1 विकेट लिए, और विशाल राणा ने 1 ओवर में 2 विकेट लिए। बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए मनजीत को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मनजीत को मैन ऑफ द सीरीज भी घोषित किया गया। दोनों टीमों के कप्तानों ने सभी खिलाडि़यों का धन्यवाद किया। क्रिकेट कोच तारा चंद ने भी सभी कप्तानों का धन्यवाद करते हुए, विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि इस तरह की क्रिकेट लीगें शहीद भगत सिंह क्रिकेट अकादमी में चलती रहेंगी। उन्होंने घोषणा की कि अगली लीग रविवार से शुरू की जाएगी। जिसमें केवल आठ टीमें ही भाग ले सकेंगी।