6-6-6 Walking Rule: जो मोम की तरह गला सकता है पेट की चर्बी, 50 की उम्र में भी नजर आएंगे 30 जैसे

by
बढ़ते वजन को कंट्रोल करने और शरीर को फिट बनाए रखने के लिए पैदल चलना सबसे अच्छा व्यायाम माना जाता है. कहते हैं कि रोजाना 10 हजार कदम चलने से मोटापा पास भी नहीं फटक सकता है और यह काफी हद तक सच भी है।
इसके शारीरिक और मानसिक कई तरह के फायदे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि केवल पैदल चलना ही काफी नहीं है बल्कि सही ढंग से चलना बहुत जरूरी है. हेल्थ एक्सपर्टों के मुताबिक पैदल चलने के लिए 6-6-6 के फॉर्मूले का पालन करना चाहिए. यह फॉर्मूला न केवल बढ़ी हुई चर्बी को घटा देता है बल्कि शरीर पर मोटापा चढ़ने नहीं देता.
6-6-6 चलने का नियम क्या है?
अपने नाम के अनुरूप पैदल चलने का 6-6-6 का फॉर्मूला छह संख्या के इर्द-गिर्द घूमता है. यह लंबे समय तक स्वस्थ और फिट रहने का एक सरल लेकिन शक्तिशाली तरीका है. पैदल चलने के 6-6-6 के नियम का मतलब है सुबह 6 बजे या शाम 6 बजे 60 मिनट तक पैदल चलना. इसमें वॉक से पहले छह मिनट का वार्म-अप और उसके बाद छह मिनट का कूल-डाउन भी शामिल होता है. इस फॉर्मूले से डेली वॉक करने के कई फायदे हैं, जो इस प्रकार हैं-
6-6-6 फॉर्मूले से पैदल चलने के फायदे
सुबह 6 बजे टहलना
इस फॉर्मूले के तहत यदि आप सुबह 6 बजे पैदल वॉक का विकल्प चुनते हैं तो इससे आपको ऊर्जावान होने में मदद मिलती है. साथ ही आपकी पाचन शक्ति बेहतर हो जाता है, जिससे पेट भी सही रहता है. यह बाहर निकली तोंद को सही शेप में लाने में मदद करता है. हालांकि सुबह जल्दी उठना हर किसी के लिए संभव नहीं होता लेकिन अगर आप दृढ निश्चय कर लें तो ऐसा कर सकते हैं.
समय न मिले तो शाम को घूमना 
अगर आप सुबह जल्दी नहीं उठ पाते तो शाम 6 बजे पैदल सैर का विकल्प चुन सकते हैं. यह विकल्प उन लोगों के लिए खासा फायदेमंद रहेगा, जो दिन भर सिटिंग जॉब करते हैं. ऐसे में एक घंटे की पैदल सैर आपको फिट रखने और शरीर के सारे अंगों को सक्रिय रखने में अहम भूमिका निभाती है. इससे शरीर में हैप्पी हॉर्मोन बढ़ता है.
चर्बी का गलना 
हर दिन 60 मिनट तक पैदल चलना आपके शरीर के लिए काफी फायदेमंद है. इससे शरीर की चर्बी को गलाने में मदद मिलती है. यह हृदय के साथ-साथ फेफड़ों के स्वास्थ्य को भी बढ़ावा देता है. साथ ही आपकी सहनशक्ति और सहनशक्ति को भी बढ़ाता है. ब्रिटिश जर्नल ऑफ स्पोर्ट्स मेडिसिन के अनुसार, रोजाना 30-60 मिनट की सैर मांसपेशियों को मजबूत करती है और बीमारियों का जोखिम घटा देती है.
मानसिक स्वास्थ्य में सुधार 
रोजाना कसरत करना या एक घंटे तक पैदल चलने से केवल शरीर ही फिट नहीं होता बल्कि इसेस मानसिक स्वास्थ्य में भी सुधार होता है. कई अध्ययनों में इस बात की पुष्टि हुई है कि व्यायाम करने से तनाव और चिंता को कम करने में मदद मिल सकती है. इससे मानसिक अवसाद से मुक्ति मिलती है. इस फॉर्मूले पर काम करना शुरू में तो मुश्किल नजर आता है लेकिन यदि आप मन पक्का कर लें तो काम आसान हो जाता है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

मनुष्य के आंतरिक व बाहरी जगत के साथ जुडऩे में है बाणी व साहित्य की अनंतता: मदन वीरा

– सरकारी कालेज तलवाड़ा के पंजाबी विभाग की ओर से श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित छठे आनलाइन वैबीनार का आयोजन होशियारपुर: पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों पर एम.आर.पी.डी सरकारी...
article-image
पंजाब , हरियाणा

श्री बाला जी एवं श्री श्याम जी के संकीर्तन महा उत्सव में पहुंचे सांसद मनीष तिवारी

चंडीगढ़, 12 अप्रैल: चंडीगढ़ से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी सेक्टर 52, कजेहड़ी में आयोजित श्री बाला जी एवं श्री श्याम जी के संकीर्तन महा उत्सव में नतमस्तक हुए। इस दौरान चंडीगढ़...
article-image
पंजाब

पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कांग्रेस प्रत्याशी ममता भूपेश के समर्थन में किया रोड शो : भाजपा सत्ता में आने के लिए झूठ का सहारा लेती है लेकिन कांग्रेस सच्चाई पर काम करती – पूर्व सीएम चन्नी

दौसा : पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को सिकराय क्षेत्र के दौरे पर रहे। जहां कांग्रेस प्रत्याशी ममता भूपेश के समर्थन में रोड शो किया तो, वही लोगों को संबोधित...
article-image
Uncategorized , पंजाब

कमाही देवी से चंडीगढ़ के लिए सरकारी बस सेवा शुरू :महंत राजगिरि और विधायक घुम्मन ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया

दसूहा/होशियारपुर, 13 जनवरी: विधायक दसूहा कर्मबीर सिंह घुम्मन के अथक प्रयासों से पंजाब सरकार ने कंढी क्षेत्र के लोगों को नए साल का तोहफा देते हुए कमाही देवी से राजधानी चंडीगढ़ तक सरकारी बस...
Translate »
error: Content is protected !!