राज्य निर्वाचन आयुक्त ने स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारियों को लेकर ऊना में प्रशासनिक अधिकारियों संग की बैठक

by
रोहित जस्वाल। ऊना, 14 फरवरी. राज्य निर्वाचन आयुक्त अनिल कुमार खाची ने वर्ष 2025-26 में प्रस्तावित पंचायती राज संस्थानों और शहरी निकायों के चुनावों की प्रारंभिक तैयारियों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को ऊना के जिला परिषद बैठक कक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने चुनावी प्रक्रिया के सुचारु एवं निष्पक्ष संचालन के लिए पूर्व योजना और समुचित तैयारी को आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों में हार-जीत का अंतर अक्सर बहुत कम होता है, जिससे जनता की इस पर विशेष नजर रहती है। ऐसे में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को चुनावी प्रक्रिया एवं अपने दायित्वों की पूरी जानकारी होनी चाहिए, ताकि किसी प्रकार की समस्या ना आए।
श्री खाची ने अधिकारियों को चुनावी अधिनियम, नियमों और निर्वाचन आयोग की ओर से समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का गहन अध्ययन करने के निर्देश दिए। उन्होंने जोर दिया कि सभी अधिकारी-कर्मचारी चुनावी प्रक्रिया से संबंधित किसी भी शंका का समय रहते स्पष्टीकरण प्राप्त कर लें, जिससे चुनावों का सुचारू निष्पादन सुनिश्चित हो सके। राज्य निर्वाचन आयोग इसमें हर तरह से मदद के लिए तत्पर है।
उन्होंने अधिकारियों को चुनावों को लेकर मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया को पूरी सतर्कता और सावधानी से संपन्न कराने पर विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही, चुनावी प्रक्रिया की रिकॉर्ड-कीपिंग, रजिस्टरों के रखरखाव एवं समय पर प्रविष्टियों को सुनिश्चित करने की आवश्यकता को रेखांकित किया।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा आगे सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए समुचित प्रशिक्षण कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। बैठक के अंत आयोजित शंका समाधान सत्र में राज्य निर्वाचन आयुक्त ने प्रतिभागियों के चुनाव प्रक्रिया से जुड़े प्रश्नों-जिज्ञासाओं का समाधान किया।
बैठक में निर्वाचक अधिकारी संजीव महाजन ने चुनावी तैयारी, योजना और प्रबंधन पर विस्तृत प्रेजेंटेशन देकर सभी अधिकारियों को चुनावी प्रक्रिया की क्रमवार पूर्ण जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने राज्य निर्वाचन आयुक्त के सभी दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित बनाने का आश्वासन दिया। बैठक में सहायक आयुक्त वरिंद्र शर्मा, एसडीएम ऊना विश्वमोहन देव चौहान, एसडीएम हरोली विशाल शर्मा, एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल, एसडीएम अंब सचिन शर्मा, एसडीएम गगरेट सौमिल गौतम, जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

नशा मुक्त ऊना अभियान समाज की उन्नति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम जागरूकता के माध्यम से युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखना मुख्य प्राथमिकता – DC राघव शर्मा

ऊना को नशा मुक्त बनाने हेतू मीडिया जिला प्रशासन को देगा हर संभव सहयोग – सुरेंद्र शर्मा ऊना, 9 अगस्त – नशे का सेवन समाज में एक गंभीर समस्या के रूप में उभरकर आया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

संसदीय प्रणाली लोकतांत्रिक व्यवस्था की आत्मा: एडीसी

ऊना, 19 फरवरी: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज ऊना स्थित एनआईसी में नेहरु युवा केन्द्र द्वारा ऊना व बिलासपुर दो जिलांे का वर्चुअल माध्यम से जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चार दिनों का शीतकालीन सत्र बुलाकर जनता को गुमराह किया जा रहा- रणधीर शर्मा

एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तारीख तय होने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। सत्र की अवधि केवल चार दिनों की रखे जाने पर भाजपा ने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रैस क्लब हरोली रहा अव्वल, विश्व नशा निवारण दिवस पर बाथू में प्रतियोगिताएं आयोजित

टाहलीवाल: हरोली क्षेत्र के अंतर्गत राजीव गांधी सामुदायिक सुविधा केंद्र बाथू में विश्व नशा निवारण दिवस पर भाषण, स्लोगन व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीएमओ ऊना रमन कुमार, भाजपा...
Translate »
error: Content is protected !!