राजपुरा। पंजाब में बुधवार रात एक चालक गूगल मैप के जरिए जा रहा था और गलत रास्ते पर चला गया। वह रास्ता भटक गया और शंभू बॉर्डर के पास गाड़ी बैरकेडिंग पर चढ़ा दी। हादसे में चालक बाल-बाल बच गया।
गूगल ने बंद रास्ते को बताया खुला
गूगल जो रास्ता बता रहा था वो खुला हुआ बताया जा रहा था लेकिन असल में उस रास्ते पर सीमेंट की बैरिकेडिंग की हुई थी। इसके पीछे कारण था कि दिल्ली से आने वाले वाहन उस रोड पर ना आ सके। हालांकि गबगल को अभी भी रास्ते को खुला बता रहा है। बैरिकेडिंग पर कार चढ़ने के कारण कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।