दिल्ली जैसा कांग्रेस का हाल हिमाचल में भी होगा : राजीव बिंदल

by
 एएम नाथ। शिमला : हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव का नतीजा विपक्ष के लिए आंखें खोलने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिल्ली की जनता ने भरोसा जताते हुए बीजेपी को शानदार जीत दिलाई है।
प्रदेश अध्यक्ष ने ने कहा, “दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. प्रदेश में भी कांग्रेस का हाल दिल्ली जैसा होने वाला है.” उन्होंने दावा किया कि 70 विधानसभा सीटों में से 67 पर कांग्रेस की जमानत जब्त हुई. बड़े-बड़े नेताओं के प्रचार का फायदा भी कांग्रेस को नहीं मिला।
           राजीव बिंदल ने कहा, “सत्ता में आने के बाद कांग्रेस का काम बीजेपी को गाली देने का रह गया है. बीजेपी ने दस साल में 1 लाख 41 हजार 619 करोड़ रुपये हिमाचल प्रदेश को दिए. वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पेश किए गए बजट में टैक्स रियायत का भी सबसे ज्यादा फायदा प्रदेश की जनता को हुआ है.” उन्होंने कहा कि प्रदेश के करीब छह लाख परिवार टैक्स में छूट से लाभान्वित हुए हैं. कांग्रेस का काम बीजेपी को गाली देने का रह गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हिमाचल का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
रेलवे विस्तार में बजट का आंकड़ा देते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि साल 2009 से साल 2014 तक यूपीए की सरकार ने हिमाचल को 108 करोड़ रुपये दिए।  साल 2014 से साल 2024 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से प्रदेश को 1 हजार 838 करोड़ रुपये मिला. उन्होंने कहा कि साल 2025 में हिमाचल प्रदेश को 2 हजार 696 करोड़ रुपये का बजट दिया गया. इस तरह अब तक मोदी सरकार हिमाचल प्रदेश को रेलवे विस्तार के लिए 45 गुना बढ़ाकर 4 हजार 536 करोड़ रुपये दे चुकी है।
          प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की सरकार पर हिमाचल प्रदेश में माफिया राज को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नदियों को खाली किया जा रहा है. हरियाणा के क्रशर मालिकों की जेब भर रही है. बिंदल ने सुक्खू सरकार पर रोजगार के झूठे आंकड़े पेश करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि एक मंत्री ने 42 हजार नौकरियां देने का दावा किया. हालांकि मुख्यमंत्री खुद 13 हजार 704 नौकरियों की बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि दोनों के अलग-अलग आंकड़े हैं. जमीन पर हकीकत कुछ और है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बेरोजगारों के साथ ठगी कर रही है. इंडस्ट्री हिमाचल प्रदेश में आ नहीं रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में हिमाचल की स्थिति खराब हो चुकी है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

बीजेपी का घोषणा पत्र देखकर डर गए केजरीवाल : केजरीवाल ने कहा मेरे काम की नकल

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी ने दिल्ली की भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली की हर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला को टीबी मुक्त बनाने के लिए हैंड हेल्ड एक्स-रे मशीन होगी कारगर साबित – उपायुक्त

जिला को टीबी मुक्त बनाने हेतू संचालित किए जा रहे अभियानों की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने प्रशंसा की विश्व क्षय रोग दिवस पर जारी टीबी रिपोर्ट 2023 में किया प्रकाशित ऊना- जिला...
हिमाचल प्रदेश

प्रदेश के 93724 किसानों को लगभग 13.50 करोड रुपए की राशि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सीधे किसानों के खातों में डाली गई

वीरेंद्र कंवर ने कृषि क्षेत्र में केंद्र सरकार से मांगा सहयोग वीरेंद्र कंवर ने केंद्रीय कृषि मंत्री से खुले दिल से मदद करने की अपील की ऊना, 6 सितंबर: किसानों के कल्याण और उनकी...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

में नहाने गए चार लोगों की मौत… एक-दूसरे को बचाने में चारों की गई जान

एएम नाथ । धर्मशाला :  गर्मी से राहत पाने के लिए खड्डों-नालों में उतरना जानलेवा साबित होने लगा है। चार जिलों में खड्डों-नालों में पांच लोग डूब गए। चार के शव बरामद हो गए...
Translate »
error: Content is protected !!