अश्लील फोटोगांव के लोगों के पास थे , दे रहे थे धमकियां : पति-पत्नी ने दे दी जान – तीन मासूम हुए अनाथ

by
खन्ना :  खन्ना में पति और पत्नी ने एक साथ अपनी जान दे दी। खन्ना के नजदीकी गांव हेडों बेट के रहने वाले जसवंत सिंह (38) और उसकी पत्नी नेहा रानी ने सरहिंद नहर में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। दंपती के तीन बच्चे हैं, दोनों की मौत से तीन बच्चे अनाथ हो गए। वहीं इस घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर राहगीर ने पुलिस को सूचना दी कि सरहिंद नहर के किनारे एक कार लावारिस हालत में खड़ी है। कार के पास चप्पलें और मोबाइल फोन भी पड़ा है। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तो देखा कि कार के पास चप्पलों पर मोबाइल फोन था। इस बीच परिवार के सदस्य भी दोनों की तलाश करते हुए मौके पर पहुंच गए।
दंपती ने आरोपियों पर दर्ज कराया था केस
जसवंत सिंह के भाई गुरजंट सिंह ने बताया कि उनके भाई जसवंत सिंहऔर भाभी नेहा रानी मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अपनी कार में सवार होकर घर से निकले थे। कुछ देर बाद दोनों ने सरहिंद नहर में जाकर पानी में छलांग लगा दी। गुरजंट सिंह ने बताया कि गांव के दो-तीन लोग उसके भाई और भाभी को परेशान कर रहे थे। क्योंकि उनके पास कुछ आपत्तिजनक फोटो या वीडियो थे। इसी मामले को लेकर जसवंत सिंह और नेहा रानी का दूसरे पक्ष के खिलाफ कोर्ट में केस भी चल रहा है।
केस वापस लेने का बना रहे थे दवाब
गुरजंट सिंह ने बताया कि गांव के वह लोग उसके भाई व भाभी पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे, अन्यथा वे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहे थे। इस वजह से दोनों काफी परेशान थे। आरोपियों से परेशान होकर ही जसवंत सिंह और नेहा रानी ने यह खौफनाक कदम उठाया है।
पत्नी का शव बरामद, पति की तलाश जारी
वहीं, घटना की सूचना पुलिस ने गोताखोरों को दी। गोताखोरों ने नेहा रानी का शव नहर से बरामद कर लिया, जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि उसके पति जसवंत सिंह की नहर में तलाश जारी है। परिवार के सदस्य पुलिस के समक्ष बयान दर्ज करा रहे हैं। मृतक जसवंत सिंह पेशे से टैक्सी चालक था और काफी अच्छा स्वभाव का था। दोनों की मौत से गांव में शोक की लहर है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

25 वर्षीय युवक मौत : ट्रेक्टर ट्राली के पलटने ट्रेक्टर चालक की टायरों के नीचे आने से मौत हुई

गढ़शंकर : गांव कालेवाल बीत के निकट देर रात करीब दो वजे ट्रेक्टर ट्राली के पलटने ट्रेक्टर चालक की ट्रेक्टर ट्राली के टायरों के नीचे आने से मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज...
article-image
पंजाब

अवैध माईनिंग को छुपाने के लिए अब दो दिन से माईनिंग माफिया दुारा सैकड़ों मिट्टी के टिप्पर डाले

गढ़शंकर । गढ़शंकर और बलाचौर की सीमा पर सैकड़ों एकड़ पहाड़ी क्षेत्र व खड्डों में माईनिंग माफिया दुारा की गई अवैध माईनिंग को छुपाने के लिए अब दो दिन से माईनिंग माफिया दुारा सैकड़ों...
article-image
पंजाब

सांसद तिवारी ने एयरो सिटी, जी-ब्लॉक में नि:शुल्क सेहत जांच कैम्प का उद्घाटन किया

सुनी लोगों की समस्याएं, जल्द समाधान का भरोसा दिया मोहाली: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा एयरो सिटी, जी-ब्लॉक, मोहाली में आयोजित एक मुफ्त...
article-image
पंजाब

एस.डी. स्कूल गढ़शंकर का 12वीं का परिणाम रहा शानदार

गढ़शंकर, 3 मई: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड मोहाली द्वारा घोषित किये 12वीं कक्षा के परिणाम में मूल राज देवी चंद कपूर एस.डी. पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर का परिणाम 100 फ़ीसदी रहा। परिणाम संबंधी...
Translate »
error: Content is protected !!