महाकुंभ की लोकप्रियता इंडी ब्लॉक के नेताओं के दु:ख का कारण : जयराम ठाकुर

by
महाकुंभ को लेकर इंडी ब्लॉक के नेताओं के बयान उनकी हताशा
महाकुंभ से जीडीपी में साढ़े तीन लाख करोड़ का योगदान क्यों अनदेखा कर रही विपक्ष
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री को सफल महाकुंभ के आयोजन की बधाई
एएम नाथ। शिमला  :  शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि इंडी ब्लॉक के नेताओं को सनातन के साथ न जाने क्या चिढ़ है कि वह हमेशा सनातन का अपमान करना चाहते हैं। महाकुंभ के आरंभ से लेकर अब तक इंडी ब्लॉक के ज्यादातर नेताओं ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है, कुंभ को लेकर इंडी ब्लॉक के नेताओं ने अपने भीतर का ज़हर ही उगला है। जैसे-जैसे महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे इंडी ब्लॉक के नेताओं की हताशा बढ़ती जा रही है और उनकी वोट बैंक के चक्कर में सनातन की परंपराओं का अपमान करने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। इंडी ब्लॉक के नेताओं के विरोध के बाद भी महाकुंभ में हर दिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। आंकड़ों के मुताबिक कुंभ में अब तक 55 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं यह आंकड़ा अभी और भी बढ़ने वाला है। महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सफल महाकुंभ के आयोजन की बधाई एवं समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं।
जयराम ठाकुर ने कहा महाकुंभ का यह संयोग 144 सालों बाद बना है। महाकुंभ में देश ही नहीं दुनिया के कोने कोने से लोग आ रहे हैं। सिर्फ अध्यात्म ही नहीं, शिक्षा, चिकित्सा, विज्ञान, तकनीकी, कला, संस्कृति, व्यवसाय जगत के दिग्गजों ने कुंभ में स्नान किया और कुंभ की महिमा का बखान करने के साथ साथ दुनिया भर के लोगों से कुंभ आने और वहाँ की नैसर्गिकता का पुण्यलाभ लेने की अपील कर रहे हैं लेकिन भारत की जनता द्वारा आए दिन हर चुनाव में नकारे जा रहे इंडी गठबंधन के नेता सनातन के विरोध को अपना काम समझ रहे है। सनातन के विरोध में कांग्रेस के नेता सामान्य तर्कों और आंकड़ों को भी झुठलाते हैं। देश के लोगों द्वारा नकारे जाने से कांग्रेस की कुंठा सामने आ रही है
जयराम ठाकुर ने कहा कि अब तक 55 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बताया गया है कि कुंभ की वजह से उत्तर प्रदेश की जीडीपी में ही साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए का इजाफा हो रहा है। आस-पास के राज्यों के लोगों को लाभ हो रहा है। सनातन की यह महिमा कांग्रेस समेत इंडी गठबंधन को रास नहीं आ रही है इसलिए वह हताशा में बयान दे रहे हैं। कांग्रेस समेत समस्त इंडी ब्लॉक के नेताओं से निवेदन है कि देश की भावना समझें, सनातन के प्रति अपना नज़रिया बदले और सनातन का सम्मान करना सीखें।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान ने की शिष्टाचार भेंट

एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया  के शिमला कार्यालय में पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष श्री कुलतार सिंह संधवान  ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू...
article-image
हिमाचल प्रदेश

वैज्ञानिक सोच के साथ जीएं, अपनी जिज्ञासा को जागृत रखें: राजेश धर्माणी

राज्य स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन के समापन अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने बाल वैज्ञानिकों से की अपील हमीरपुर 17 दिसंबर। नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने रविवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर में...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का इलाज लेने से इंकार : डॉक्टरों ने दी ये सलाह

चंडीगढ़ :  पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की भूख हड़ताल सोमवार को लगातार 21वें दिन भी जारी रही। चिकित्सकों ने उनकी बिगड़ती सेहत के कारण उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विक्रमादित्य सिंह को मंडी से कांग्रेस चुनावी मैदान में उतार कर मुकाबला दिलचस्प बनाने की कर चुकी तैयारी !

मंडी :  हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट पर सबकी निगाहें हैं। बीजेपी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को लोकसभा चुनाव में उतारा है. हालांकि, कांग्रेस ने अभी तक अपना पता नहीं खोला है।  खबर...
Translate »
error: Content is protected !!