हिमाचल में 50 दिन में 16वां मर्डर : अब झाड़ियों में मिली युवक की लाश

by
एएम नाथ। शिमला : शिमला :  हिमाचल प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की हालत बेहद खराब हो गई है. प्रदेश में 2025 के शुरुआती 50 दिन में 16वां मर्डर हुआ है. ताजा मामला शिमला जिले में पेश आया है, जहां पर एक युवक की हत्या की गई है।  हालांकि, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन लगातार मर्डर और क्राइम को लेकर सवाल उठ रहे हैं. जानकारी के अनुसार, शिमला के रोहड़ू में युवक की हत्या की गई है. पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 19 फरवरी की सुबह 8 बजे मुमताज उर्फ राजू ने मकान मालिक को फोन कर बताया कि मोहन सिंह के कमरे के दरवाजे और गैलरी में खून के निशान हैं. इमारत के नीचे कूड़े के ढेर के पास झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव मिला. मृतक की पहचान राहुल के रूप में हुई है, जो नेपाल का रहने वाला था।
राहुल और मोहन ने पिछली रात शराब पी थी
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. प्रारंभिक जांच में पता चला कि राहुल और मोहन ने पिछली रात शराब पी थी. वहां कुछ और लोग भी थे. इसी दौरान किसी बात पर कहासुनी हुई और झगड़ा हो गया. मकान मालिक ने आशंका जताई है कि राहुल की हत्या मोहन सिंह ने की है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय चिकित्सालय रोहड़ू भेज दिया है. मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और पुलिस हत्या के वास्तविक कारणों की जांच कर रही है।
किसने दी थी शिकायत
पुलिस थाना रोहडू में टिक्कर गांव के इशान्त ने शिकायत दी थी और बताया था कि रोहडू मीट मार्केट के पास उसका चार मंजिला मकान है. इसके कमरे किराए पर दे रखे हैं और पहली मंजिल में सीढी के नीचे एक कमरा करीब दो महीने से मोहन सिंह को दिया गया था. मोहन मिस्त्री का काम करता है. 19 फरवरी को करीब 8.00 बजे प्रातः मुमताज उर्फ राजू ने इसे फोन पर सूचना दी कि मोहन सिंह के कमरा के दरवाजे और बाहर गैलरी में काफी खून के निशान है तथा इमारत के नीचे कूड़े के ढ़ेर के पास झाडियों में एक व्यक्ति पड़ा हुआ है. इशान्त के ब्यान पर पुलिस ने 103,3(5) BNS के तहत मर्डर का केस दर्ज किया है. फिलहाल, आरोपी मोहन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में बीते 50 दिन में यह 16वां मर्डर है. बीते एक सप्ताह में प्रदेश में 6 मर्डर हुए हैं. इनमें दो-दो कांगड़ा और ऊना और एक-एक मर्डर सिरमौर और शिमला जिले में पेश आया है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हिमाचल प्रदेश

कांस्टेबल को शराब माफिया ने पहले कार से घसीटा : फिर कुचलकर मार डाला

नई दिल्ली से हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां के नांगलोई इलाके में शराब माफिया को रोकने की कोशिश कर रहे दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल को कार से पहले दस...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एनसीसी के तीनों विंग शुरू करने वाला प्रदेश का पहला महाविद्यालय बना बंगाणाः वीरेंद्र कंवर

ऊना – ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय बंगाणा प्रदेश का पहला ऐसा कॉलेज बन गया है, जहां पर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

तकनीकी यूनिवर्सिटी ने जारी किया काउंसलिंग शेड्यूल, 25 से बी फार्मेसी, 27 से शुरू होगी बीटेक की काउंसलिंग

हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने नए शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के लिए काउंसलिंग का संशोधित शेड्यूल जारी किया है। नए शेड्यूल के अनुसार अब 25 जुलाई से पहले चरण की काउंसलिंग...
हिमाचल प्रदेश

महिला की बीच रास्ते गाड़ी में मौत, पति के साथ मायके जा रही थी : जांच में जुटी चंबा पुलिस

चंबा, 5 दिसम्बर: पति के साथ मायके जा रही महिला की बीच रास्ते गाड़ी में मौत हो गई। मृतका की पहचान वंती उर्फ ज्योति पत्नी देसराज निवासी गांव बलरोता डाकघर दियोला के रूप में...
Translate »
error: Content is protected !!