श्रद्धांजलि समारोह सर्व धर्म सद्भावना कमेटी होशियारपुर द्वारा विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल शिमला पहाड़ी मॉल रोड में किया आयोजित

by

श्रद्धांजलि समारोह सर्व धर्म सद्भावना कमेटी होशियारपुर द्वारा विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल शिमला पहाड़ी मॉल रोड में आयोजित किया गय
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा

हिंदू कौंसिल यूके और श्री राम मंदिर साउथहॉल, लंदन के अध्यक्ष उमेश चंदर शर्मा के लिए श्रद्धांजलि समारोह सर्व धर्म सद्भावना कमेटी होशियारपुर द्वारा विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल शिमला पहाड़ी मॉल रोड में आयोजित किया गया । उमेश चंद्र शर्मा ने लंदन में 20 फरवरी 2025 को देह का त्याग किया था ।विद्या मंदिर संस्थान के अध्यक्ष अनुराग सूद ने बताया कि उमेश जी ने स्कूली शिक्षा विद्या मंदिर और बाद में एस डी स्कूल में प्राप्त की । वह बीएससी तक शिक्षा प्राप्त करने के बाद लंदन चले गए । वहाँ वह इलिंग कौंसिल के मेयर भी रहे । वह जीवन पर्यन्त वहाँ आनरेरी मजिस्ट्रेट का कार्य भी करते रहे । उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि तत्कालीन एम पी स्टीफन पाउंड के साथ मिल कर लेबर पार्टी के संसद सदस्यों की लीग ऑफ़ फ़्रेंड्स ऑफ़ इंडिया बनानी रही । उन्होंने श्री राम मंदिर साउथहॉल को यूके में भारतीय संस्कृति के प्रचार का एक केंद्र बना दिया और बतौर हिंदू कौंसिल यूके के अध्यक्ष सम्पूर्ण यूके के हिंदू मंदिरों को एक लड़ी में पिरो दिया ।लंदन में वह प्रतिवर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी की भव्य शोभा यात्रा आयोजित करते थे ।उन्होंने ने ही लंदन में दो बार अंतराष्ट्रीय गीता महोत्सव आयोजित किया जिसमें सम्पूर्ण यूके और विश्व से श्रद्धालु सम्मिलित हुए ।
इस अवसर पर विधायक ब्रह्मशंकर जिम्पा ने कहा कि उमेश चंदर शर्मा ने विदेशों में होशियारपुर का गौरव बढ़ाया । वह होशियारपुर में एक सुसंस्कृत परिवार में पैदा हुए । उनके दादा पंडित लालजी राम का सनातन धर्म संस्कृत कॉलेज की स्थापना में अहम योगदान था । उन्होंने होशियारपुर से कई विद्वानों को श्री राम मंदिर साउथहॉल में नियुक्त करके धार्मिक गतिविधियां संचालित की ।पूर्व साँसद अविनाश राय खन्ना ने इस अवसर पर कहा कि उन्होंने विदेशों में सनातन संस्कृति का प्रचार किया ।श्री राम मंदिर साउथहॉल भारत से आने वाली धार्मिक शख़्सियतों के मुख्य केंद्र के रूप में उभरा ।पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने कहा कि होशियारपुर निवासियों के लिए उनके लंदन स्थित घर के द्वार हमेशा खुले रहते थे । वह वहाँ भारतीय संस्कृति के ध्वजवाहक थे । पूर्व मेयर शिव सूद ने कहा कि जब वह लंदन गए तो उमेश जी ने उन्हें वहाँ की जा रही सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया और धार्मिक स्थलों की यात्राएँ करवाई ।अहमदिया मुस्लिम जमात क़ादियाँ से मोहम्मद नसीम ख़ान ने बताया कि उनका अहमदिया कम्युनिटी के विश्व के आध्यात्मिक प्रमुख हज़रत मिर्ज़ा मसरूर अहमद से घनिष्ठ संबंध थे और वह यूके में भी सर्व धर्म सम भाव की भावना पर चलते थे ।सूद सभा होशियारपुर के अध्यक्ष अरविंद सूद ने भी उनके चरित्र के अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डाला ।
विद्या मंदिर की छात्राओं ने स्स्वर गायत्री मंत्र का पाठ किया । इस अवसर पर डॉ प्रेम लाल , प्रिंसिपल आरती सूद मेहता , प्रोफ ट्रेसी कोहली , डॉ हर्षविन्दर सिंह पठनिया ,डॉ धर्मपाल साहिल ,शेख मन्नान , प्रिंसिपल शोभा रानी , राजपाल सूद , प्रिंसिपल मल्कियत कुमार व अन्य गण्यमान्य उपस्थित थे ।

:

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

शहरो में लगने वाली एलईडी लाइटों के कार्य में तेजी लाई जाए : एग्रीमैंट अनुसार खराब व बंद लाइटों को बदला जाए-डीसी

एक साल से फंड, ग्रांट न प्रयोग करने में असफल संस्थाएं इसे वापिस लौटाएं, शहर व गांवो में लगे गंदगी के ढेर हटाएं जाएं नवांशहर। डीसी नवजोत पाल सिंह रंधावा ने जिले में चल...
article-image
पंजाब

वोटर सूचियों संबंधी एतराज, 22 सितंबर तक लिए जाएंगे : माहिलपुर के 13 वार्डों में, होशियारपुर के वार्ड नंबर 6,7 व 27 में, हरियाना के वार्ड नंबर 11वार्डों उड़मुड़ के वार्ड नंबर 8 में उप चुनाव नवंबर माह के पहले पखवाड़े में होंगे

6 अक्टूबर तक होगा एतराजों का निपटारा,जिले में नवंबर के पहले पखवाड़े होंगे अलग-अलग चुनाव होशियारपुर, 15 सितंबर: राज्य चुनाव आयोग पंजाब, चंडीगढ़ की हिदायतों के अनुसार जिला होशियारपुर में नगर पंचायत माहिलपुर के...
article-image
पंजाब

वार्षिक बजट (2025-26) में आईसीडीएस के लिए आवंटन में वृद्धि और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं/सहायकों को ग्रेच्युटी लागू करने हेतु व अन्य मांगों को पूरा करने के लिए वित् मंत्री को आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन (सीटीयू) ने भेजे मांग पत्र

अरुण दीवान : नवांशहर : आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन (सीटीयू) नवांशहर की ब्लॉक अध्यक्ष लखविंदर कौर के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को जिला कार्यक्रम अधिकारी जगरूप सिंह के माध्यम से आईसीडीएस के संस्थागतकरण...
article-image
पंजाब

जिला स्तरीय प्राइमरी स्कूल के बच्चों की हुई खेलों में प्राइमरी शिक्षा ब्लॉक-1 गढ़शंकर के स्कूलों के बच्चों ने तेरह मेडल जीते

गढ़शंकर । लाजवंती स्टेडियम होशियारपुर मेँ जिला स्तरीय प्राइमरी स्कूल के बच्चों की हुई खेलों में सरकारी एलेमेन्ट्री स्कूल गढ़शंकर (लड़के), खाबड़ा , मोहनवाल और भज्जल के बच्चों में शानदार प्रदर्शन किया। कराटो के...
Translate »
error: Content is protected !!