3 की मौत : कार चालक ने जीरकपुर और चंडीगढ़ बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मियों को रौंदा

by
चंडीगढ़ :   होली के मौके पर चंडीगढ़ में एक भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। एक तेज रफ्तार कार ने बृहस्पतिवार रात करीब ढाई बजे जीरकपुर और चंडीगढ़ बैरियर पर नाके पर गाड़ी चेक कर रहे पुलिस कर्मियों को टक्कर मार दी।
हादसे में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। वहीं जिस कार की चेकिंग हो रही थी उसके चालक की भी मौत हो गई। मौके से आरोपी कार चालक भाग गया, लेकिन पुलिस ने उसे हल्लोमाजरा से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सेक्टर-31 पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस कर्मियों ने एक कार को चेकिंग के लिए रोका था। तभी जीरकपुर की तरफ से आ रही कार ने टक्कर मार दी। सूत्रों ने बताया कि मौके पर डीजीपी, एसएसपी समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे। मृतकों की पहचान सिपाही सुखदर्शन और एक होमगार्ड राजेश के रूप में हुई है। कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि तीनों लोग सुरक्षा के लिए लगाए कंटीले तारों में फंस गए और उनके शरीर के टुकड़े हो गए।
पुलिस के मुताबिक चंडीगढ़-जीरकपुर नाके पर कांस्टेबल सुखदर्शन और वॉलंटियर राजेश ने चेकिंग के लिए एक गाड़ी रोकी हुई थी। तभी अचानक पीछे से तेज रफ्तार पोलो कार आई। उसने बलेनो गाड़ी और नाके पर खड़े पुलिसवालों को टक्कर मार दी।  इस दौरान कार ड्राइवर भी पुलिस के साथ खड़ा था, टक्कर के बाद तीनों तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए। आरोपी ड्राइवर अपनी कार मौके पर ही छोड़कर भाग गया। इसके बाद पुलिस ने आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए। कार के नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया।
कांस्टेबल सुखदर्शन की पत्नी भी पुलिस सेवा में  मृतक कांस्टेबल सुखदर्शन की पत्नी रेनू भी चंडीगढ़ पुलिस में तैनात हैं। वह सेक्टर-19 पुलिस स्टेशन में सेवारत हैं। वहीं होमगार्ड राजेश पंजाब के गुरदासपुर से थे। वह सेक्टर-31 में ही रहते थे। वहीं मरने वाले तीसरे व्यक्ति की पहचान समर्थ दुआ के रूप में हुई है। वे गुरुग्राम में एक मोबाइल कंपनी में नौकरी कर रहे थे। सेक्टर-31 पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में वंशिका ने पाया पहला स्थान

गढ़शंकर। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल पिपलांवाला में ब्लाक होशियारपुर में आरएए के तहत 6वीं से 10वीं कक्षा तक के बच्चों की जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिसमें सरकारी स्कूल बीरमपुर की 9वीं...
article-image
पंजाब

राज्य की कांग्रेस सरकार कोरोना बीमारी से लोगों की सुरक्षा करने में नाकाम…. ठेकेदार सुरिंदर सिंह प्रधान अकाली दल होशियारपुर।

माहिलपुर – पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार कोरोना बीमारी से पंजाब वासियों को सुरक्षित रखने में नाकाम रही है और वह कोविड के नाम पर राजनीति कर लोगों को गुमराह कर रही है...
article-image
पंजाब

मतगणना की तैयारियां पूरी, डिप्टी कमिश्नर ने किया जायजा – सुरक्षा के कड़े इंतजाम: एसएसपी

होशियारपुर, 22 नवंबर: चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की मतगणना शनिवार को होगी, जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां और व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। स्थानीय रयात बाहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में बनाए गए...
Translate »
error: Content is protected !!