5 करोड़ की पेयजल योजना का भूमि पूजन प्रो. राम कुमार ने ईसपुर में किया, एक साल में पूरा करने के निर्देश

by

ऊना, 29 अक्तूबरः हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने आज हरोली विस क्षेत्र के ईसपुर में लगभग 5 करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रही पेयजल योजना का भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि इस योजना को एक साल के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए, ताकि यहां के निवासियों को पानी की कोई कमी न रहे। उन्होंने कहा कि यह परियोजना जल जीवन मिशन के तहत तैयार की जा रही है, जिससे ग्राम पंचायत ईसपुर की लगभग 5 हजार आबादी को लाभ मिलेगा।
प्रो. राम कुमार ने कहा कि इस परियोजना के तहत 5 किलोमीटर लंबी मेन पाइप लाइन बिछाई जाएगी तथा पांच टैंकों का निर्माण किया जाएगा। एक टैंक 2.5 लाख लीटर, दूसरा 1.70 लाख लीटर, तीसरा टैंक 1.50 लाख लीटर, चौथा टैंक 70 लाख लीटर क्षमता का तथा पांचवां कनेक्शन टैंक होगा। उन्होंने कहा कि लोगों के घरों तक पानी का कनेक्शन प्रदान करने के लिए 15 किलो मीटर लंबी पाइपें बिछाई जाएंगी।
एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने राज्य के हर घर से स्वच्छ जल पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जिला में पेयजल के कनेक्शन लगाए जा रहे हैं तथा प्रदेश सरकार हर घर को पीने का साफ पानी मुहैया कराने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने भी वर्ष 2022 तक हर परिवार को घर और वर्ष 2024 तक हर घर को पानी उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। प्रो. राम कुमार ने पिछले लगभग चार वर्षों में हरोली के विकास के लिए करोड़ों रुपए की परियोजना स्वीकृत करने के लिए क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री गुरिंदर गोल्डी, पंचायत प्रधान ईसपुर बक्शो देवी, पंचायत समिति सदस्य मीना कुमारी, वार्ड पंच नरेश कुमार, प्रकाश चंद, मनीष कुमार, ममता कुमारी, बलविंदर सैनी, गुरचरण कुमार, सलोह प्रधान अजय कुमार, रानू देवी, रविंदर कुमार, सुच्चा सिंह, सूरज पाठक, राम जी सैनी तथा जल शक्ति विभाग के जेई कलसी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

मार्गदर्शन में वन स्टॉप सेंटर स्थित घोलटी में सशक्त महिला योजना के अंतर्गत जागरूकता शिविर का किया आयोजन

चम्बा : शशि ठाकुर जिला कार्यक्रम अधिकारी चम्बा अतिरिक्त कार्यभार के मार्गदर्शन में वन स्टॉप सेंटर स्थित घोलटी में सशक्त महिला योजना के अंतर्गत एकदम दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

आप विधायक की पत्नी ने एनआरआई पर छेड़छाड़ का लगाया आरोप – दावा किया कि उसके पास एनआरआई की फोटो और वीडियो

लुधियाना: आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा की पत्नी गुरप्रीत कौर ने एनआरआई पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि एनआरआई उन्हें जबरी शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सैंसोवाल के वार्ड नंबर 1 में ट्रांसफार्मर लगने से बिजली की समस्या का हुआ अंत

हरोली। विधुत विभाग के द्वारा नया ट्रांसफार्मर ग्राम पंचायत सैंसोवाल के वार्ड नंबर 1 में स्थापित किया गया यह मामला काफी लंबे समय से अधर में लटका हुआ था। गांव सेंसोवाल के प्रधान नरदेव...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पालमपुर के विकास पर व्यय होंगे 600 करोड़ -11 लाख से पालमपुर पुस्तकालय का नवीनीकरण : आशीष बुटेल

एएम नाथ। पालमपुर, 19 सितंबर : पालमपुर विधान सभा क्षेत्र में विभिन्न विकास योजनाओं पर लगभग 600 करोड़ से अधिक की राशि व्यय की जाएगी। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा...
Translate »
error: Content is protected !!