ऐसे में बैठक आयोजित करने का कोई औचित्य नहीं… संयुक्त किसान मोर्चा ने पंजाब सरकार की मीटिंग में जाने से किया इनकार

by
चंडीगढ़  :  पंजाब सरकार के कृषि मंत्री ने आज शाम 4:00 बजे चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में संयुक्त किसान मोर्चा पंजाब चैप्टर और BKU और उगराहां समूह के नेताओं की बैठक बुलाई. लेकिन जोगिंदर सिंह उगराहा ने आज पंजाब सरकार की इस 21वीं बैठक में जाने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि हमारे किसान संगठन इस बैठक का हिस्सा नहीं होंगे।
उन्होंने कहा, “ऐसे में बैठक आयोजित करने का कोई औचित्य नहीं है. हमने 19 तारीख को बैठक की तो हमारे साथी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया, अब आज की बैठक में जाएंगे तो क्या सबूत है कि हमें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. हमारे साथी हड़ताल पर चले गये हैं और दोबारा आने पर उनका सामान आज भी फेंक दिया जाता है. हम जानते हैं कि बैठक से ही समस्या का समाधान होगा, लेकिन ऐसे में हम बैठक में नहीं जायेंगे।
इस बैठक की अगुवाई कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुदियां करने वाले थे. बता दें कि 3 मार्च को इन किसान यूनियनों के साथ पिछली बैठक में मुख्यमंत्री मान बैठक छोड़कर चले गए थे और उन्हें आंदोलन के लिए चंडीगढ़ में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई थी. इसके एकदम बाद शंभू और खनौरी बॉर्डर पर हो रहे आंदोलन पर पंजाब पुलिस ने कार्रवाई कर किसानों को हिरासत में ले लिया था।
हालांकि ये कार्रवाई अलग-अलग किसान यूनियनों और नेताओं पर थी, हालांकि संयुक्त किसान मोर्चा (राजनीतिक) और उग्राहां समूहों ने हिरासत में लिए गए किसानों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण समर्थन दिखाया है, लेकिन ये लोग शंभू और खनौरी में आंदोलन का हिस्सा नहीं थे।
बता दें कि 19 मार्च को पंजाब के शंभूऔर खनौरी बॉर्डर पर करीब 13 महीने से धरने पर बैठे आंदोलनकारी किसानों पर पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हटा दिया है. किसानों के टेंट को बुलडोजर से तहस-नहस कर दिया गया. करीब 800 किसान हिरासत में ले लिए गए. इनमें किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर भी शामिल थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

भूकंप और अग्निकांड जैसे आपदा परिदृश्यों पर आधारित होगा अभ्यास – विपिन ठाकुर

राज्य स्तरीय मेगा मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर ऊना में बैठक आयोजित ऊना, 5 जून। तहसीलदार ऊना विपिन ठाकुर ने 6 जून को उपमंडल ऊना में आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय मेगा...
article-image
पंजाब

पंजाब जल स्रोत प्रबंधन एवं विकास निगम के मुलाजिमों द्वारा दूसरे दिन भी मुकम्मल हड़ताल

होशियारपुर :  केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एवं मुलाजिम फेडरेशनों के आह्वान पर केंद्र सरकार की मजदूर, मुलाजिम व किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ दो दिवसीय हड़ताल को लेकर पंजाब जल स्रोत प्रबंधन एवं विकास निगम...
article-image
पंजाब

विजिलेंस ब्यूरो ने 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रेंट कलेक्टर को रंगे हाथों पकड़ा

चंडीगढ़, 02 दिसंबर । पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही अपनी मुहिम के दौरान पंजाब वक्फ़ बोर्ड, ज़ीरा (ज़िला फिरोज़पुर) में तैनात रेंट कलेक्टर मोहम्मद इक़बाल को रिश्वत की...
article-image
पंजाब , समाचार

39 श्रद्धालू घायल, पंद्रह गढ़शंकर सिवल अस्पताल में उपचारधीन, दो पीजीआई रैफर, 22 प्राथमिक ईलाज के बाद घर भेजे : खुरालगढ़ साहिब में श्रद्धालुओं से भरी बस व टैम्पों अनियंत्रित होकर खाई व खड्ड में गिरे

गढ़शंकर: श्री गुरू रविदास जी के तपोस्थल खुरालगढ़ साहिब व चरण छो गंगा में माथा टेकने आए श्रद्धालुओं से भरी बस व टैप्मो अनियंत्रित होकर खाई व खड्ड में गिरने  39 श्रद्धालू घायल हो...
Translate »
error: Content is protected !!