ऐसे में बैठक आयोजित करने का कोई औचित्य नहीं… संयुक्त किसान मोर्चा ने पंजाब सरकार की मीटिंग में जाने से किया इनकार

by
चंडीगढ़  :  पंजाब सरकार के कृषि मंत्री ने आज शाम 4:00 बजे चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में संयुक्त किसान मोर्चा पंजाब चैप्टर और BKU और उगराहां समूह के नेताओं की बैठक बुलाई. लेकिन जोगिंदर सिंह उगराहा ने आज पंजाब सरकार की इस 21वीं बैठक में जाने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि हमारे किसान संगठन इस बैठक का हिस्सा नहीं होंगे।
उन्होंने कहा, “ऐसे में बैठक आयोजित करने का कोई औचित्य नहीं है. हमने 19 तारीख को बैठक की तो हमारे साथी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया, अब आज की बैठक में जाएंगे तो क्या सबूत है कि हमें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. हमारे साथी हड़ताल पर चले गये हैं और दोबारा आने पर उनका सामान आज भी फेंक दिया जाता है. हम जानते हैं कि बैठक से ही समस्या का समाधान होगा, लेकिन ऐसे में हम बैठक में नहीं जायेंगे।
इस बैठक की अगुवाई कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुदियां करने वाले थे. बता दें कि 3 मार्च को इन किसान यूनियनों के साथ पिछली बैठक में मुख्यमंत्री मान बैठक छोड़कर चले गए थे और उन्हें आंदोलन के लिए चंडीगढ़ में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई थी. इसके एकदम बाद शंभू और खनौरी बॉर्डर पर हो रहे आंदोलन पर पंजाब पुलिस ने कार्रवाई कर किसानों को हिरासत में ले लिया था।
हालांकि ये कार्रवाई अलग-अलग किसान यूनियनों और नेताओं पर थी, हालांकि संयुक्त किसान मोर्चा (राजनीतिक) और उग्राहां समूहों ने हिरासत में लिए गए किसानों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण समर्थन दिखाया है, लेकिन ये लोग शंभू और खनौरी में आंदोलन का हिस्सा नहीं थे।
बता दें कि 19 मार्च को पंजाब के शंभूऔर खनौरी बॉर्डर पर करीब 13 महीने से धरने पर बैठे आंदोलनकारी किसानों पर पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हटा दिया है. किसानों के टेंट को बुलडोजर से तहस-नहस कर दिया गया. करीब 800 किसान हिरासत में ले लिए गए. इनमें किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर भी शामिल थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

किसान आंदोलन-02 : 3 किसानों और 3 पुलिस जवानों की मौत – पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर गंवाई जान

चंडीगढ़ :  पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर 13 फरवरी से में चल रहे किसान आंदोलन दौरान 8 दिनों में अलग-अलग कारणों से अभी तक  6 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने...
article-image
पंजाब

Lalita Arora took over as

Hoshiarpur / Daljeet Ajnoha/july 27 :  Lalita Arora who was transferred from Ludhiana to Hoshiarpur, has taken over as District Education Officer (Secondary) today. While she took over, staff members, principals of different schools,...
article-image
Uncategorized , पंजाब

हलके में यूथ अकाली दल के सक्रिय होने से चबेवाल सीट का समीकरण बदल सकता

यूथ अकाली दल ने चबेवाल हलके के आगामी उपचुनाव के लिए तैयारियां कर दी शुरू चबेवाल सीट चुनाव से पहले ही हॉट सीट बनती नजर आ रही रही विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधियों को हाई...
Translate »
error: Content is protected !!