ड्राइवर-कंडक्टर चिट्टे का इंजेक्शन लगाते गए पकड़े : निजी बस के ड्राइवर और कंडक्टर की वीडियो आई सामने

by
कुल्लू : हिमाचल प्रदेश में चिट्टे(हेरोइन) के सेवन के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं, ड्रग तस्करों की पिटाई भी लोग कर रहे हैं. अब ताजा मामले में एक निजी बस के ड्राइवर और कंडक्टर की वीडियो सामने आई है, जिसमें वह दोनों सिरिंज से चिट्टे का नशा इंजेक्ट कर रहे हैं। पुलिस ने दोनों ड्राइवर और कंडक्टर को तलब कर लिया है और जांच के लिए उनके सैंपल लिए हैं।
 दरअसल, कुल्लू जिले से यह चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। प्राइवेट बस के ड्राइवर और कंडक्टर को बस के अंदर नशे का इंजेक्शन लगाते हुए पकड़ा गया और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. कुल्लू पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद दोनों को थाने बुलाया था। दोनों युवक भुंतर के खोखण और शमसी के रहने वाले हैं, जिनकी उम्र 24 और 27 साल बताई जा रही है।
 उधर, स्थानीय प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए निजी बस ऑपरेटर्स को सख्त चेतावनी दी है कि अगर कोई भी ड्राइवर या कंडक्टर नशे में पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, स्थानीय लोग भी मांग कर रहे हैं कि बसों में नशेड़ियों की एंट्री पर रोक लगाई जाए और ड्राइवर-कंडक्टर का समय-समय पर मेडिकल टेस्ट किया जाए।
पुलिस ने दोनों ड्राइवर और कंडक्टर को तलब कर लिया है और जांच के लिए उनके सैंपल लिए हैं। दरअसल, कुल्लू जिले से यह चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है।  प्राइवेट बस के ड्राइवर और कंडक्टर को बस के अंदर नशे का इंजेक्शन लगाते हुए पकड़ा गया और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. कुल्लू पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद दोनों को थाने बुलाया था. दोनों युवक भुंतर के खोखण और शमसी के रहने वाले हैं, जिनकी उम्र 24 और 27 साल बताई जा रही है।
कुल्लू और मंडी से आ रहे वीडियो : कुल्लू और मंडी जिले में चिट्टे तस्करों और एडिक्ट के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. मंडी के बल्ह इलाके में चिट्टे का प्रकोप ज्यादा है. वहीं, प्रदेश में बीते ढाई महीने में अब तक 13 युवकों की चिट्टे के सेवन से मौत हो चुकी है. कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और बिलासपुर में ये मामले सामने आए हैं. हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र में भी नशे का मामला उठा है और सीएम सुक्खू ने इस पर बयान दिया है और साथ ही कहा कि 60 सरकारी कर्मचारी भी चिट्टे की सप्लाई में अब तक पकड़े जा चुके हैं. 20 तस्करों की संपति को सरकार ने जब्त किया है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

जहाज में जंजीरों से क्यों बांधकर भारतीयों को अमेरिका ने भेजा? विदेश मंत्री ने राज्यसभा में दे दिया जवाब

अमेरिका से भारतीयों की वापसी को लेकर संसद में मचे बवाल को शांत करने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में बयान दिया, साथ ही यह भी बताया कि क्यों इन सभी...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

गेंड्रोइट एसआर में भरें जाएंगे जूनियर टैक्निशियन के 100 पद

ऊना :22 जुलाई: मैसर्ज़ गेंड्रोइट एसआर सोल्यूशन प्राईवेट लिमिटेड बरनाला द्वारा पुरूष वर्ग में जूनियर टैक्निशियन के 100 पद भरे जाएंगे। इस बारे जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने बताया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने राहत पैकेज जारी करके लिया ऐतिहासिक निर्णय : इंद्र दत्त लखनपाल

भोटा 02 दिसंबर। बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बरसात के मौसम में आपदा से प्रभावित हुए परिवारों की राहत एवं पुनर्वास के लिए...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

सावधान! ऐसे भी खाली हो सकता है आपका बैंक खाता : वेबसाईटों के फर्जी कस्टमर केयर नंबर से साइबर ठगी का रिस्क, अधिकतर वेबसाईटों पर फर्जी नंबर, शातिर लोगों को लगा रहे चूना

साईबर ठगों से बचने को साईबर सेल शिमला ने जारी की एडवाइजरी एएम नाथ। शिमला : ऑनलाईन सर्च किए हुए नंबरों से आपका बैंक खाता खाली हो सकता है। अपनी समस्याओं को सुलझाने के...
Translate »
error: Content is protected !!