3 साल की बेटी से दुष्कर्म : मां और उसका बॉयफ्रेंड गिरफ्तार, अश्लील वीडियो फोन में मिले

by

मोहाली। मोहाली में तीन साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बच्ची के साथ दुष्कर्म उसकी मां और उसके बॉयफ्रेंड की तरफ से किया गया है। पीड़ित बच्ची के पिता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपितों की पहचान रणजीत सिंह (30 साल) निवासी जिला मानसा के रूप में हुई है। आरोपित रणजीत सिंह के पीड़ित लड़की की मां के साथ पिछले करीब एक साल से अवैध संबंध थे। वह दोनों मिलकर तीन साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत करते थे।
पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों को अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस अब दोनों आरोपितों से मामले के बारे में और पूछताछ कर रही है।
पीड़ित की मां खुद बनाती थी छेड़छाड़ के वीडियो
पीड़ित की मां खुद ही अपनी बेटी से छेड़छाड़ के वीडियो बनाती थी। जब उसका बॉयफ्रेंड नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ करता था। तब वह उसे रोकने के बजाय उसके वीडियो बनाकर फोन में रख लेती थी। फोन में वीडियो देखकर ही पिता को अपनी बेटी से छेड़छाड़ के बारे में पता चला है।
पिता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ दुष्कर्म करने (65/2), किसी सरकारी व्यक्ति का रूप धारण करने (204), धमकी देने (351/2) और प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस की धारा छह के तहत यह मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस की वर्दी पहनकर पिता को धमकाता था
पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपित रणजीत सिंह खुद को एक पुलिस अधिकारी बताता था। वह इसके लिए पुलिस की वर्दी पहनकर हथियारों के साथ अपने वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर डालता था। वह पीड़ित के पिता को धमकी देकर कहता था कि अगर उसने शिकायत की तो वह उसको ही पुलिस से गिरफ्तार करवा देगा।
पुलिस को अब आरोपितों की रिमांड के दौरान पुलिस की वर्दी और वह हथियार भी बरामद करने हैं। इसी का हवाला देकर पुलिस ने अदालत से आरोपितों का रिमांड हासिल किया है।
जीरकपुर में मिली थी नवजात बच्ची
11 मार्च को ढकोली क्षेत्र में स्थित गुरु नानक नगर इलाके के श्मशान घाट के पास एक खाली प्लाट में एक नवजात बच्ची मिली थी। यह बच्ची साड़ी के एक कपड़े में लपेटी हुई थी। दोपहर को करीब 3:15 बजे पास में किराने की दुकान करने वाले नरेश फौजी ने उस बच्ची को देखा था।
इसके बाद उन्होंने अस्पताल के अंदर ढकोली में आशा वर्कर के तौर पर काम करने वाली रणजीत कौर को फोन किया। फोन के तुरंत बाद रणजीत कौर मौके पर पहुंच गई थी। उसके साथ गुरु नानक नगर में रहने वाली अन्य महिलाएं रवनीत कौर, अनुराधा वसीम, नेहा त्यागी आदि भी पहुंच गई थी। उन्होंने बच्ची को कूड़े के ढेर से उठाया और कम्युनिटी सेहत सेंटर के अंदर ढकोली में ले गई। इसके बाद उन्होंने एक अन्य महिला को बुलाकर बच्ची को दूध पिलाया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

कॉमरेड रघुनाथ सिंह की चौथी पुण्य तिथि पर आयोजित समागम में सैकड़ों लोगो ने उन्हें दी श्रद्धांजलि

गढ़शंकर :  कॉमरेड रघुनाथ सिंह के पैतृक गांव बीनेवाल बीत में सैकड़ों लोग उनकी चौथी बरसी के समागम में पहुंच के उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीआईटीयू), भारतीय...
article-image
पंजाब

नशा तस्करों से ट्रक, मोटरसाइकिल सहित 300 ग्राम नशीला पदार्थ, 30 ग्राम हैरोइन, 7 किलो डोडे चूरा पोस्त व 4,56000 ड्रग मनी जिला पुलिस ने की बरामद, दो अलग-अलग मामलों में

होशियारपुर: एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने बताय कि नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया गया है, जिसमें एस.पी (जांच) रविंदर पाल सिंह संधू के नेतृत्व...
article-image
पंजाब

CM ANNOUNCES TO FILL ALL

PRESIDES OVER STATE LEVEL FUNCTION TO MARK TEACHER’S DAY,  77 TEACHERS FELICITATED FOR OUTSTANDING SERVICES Hoshiarpur/September 5/Daljeet Ajnoha :   In order to further promote Punjabi language in the state, the Punjab Chief Minister Bhagwant...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

रात में पति नहीं कर पाया खुश-हनीमून पर गए थे कपल : पुलिस के पास पहुंची पत्नी

दादरी :  उत्तर प्रदेश के दादरी की रहने वाली एक युवती की शादी नोएडा के रहने वाले एक युवक से हुई. शादी के कुछ दिनों बाद दोनों ने हनीमून पर जाने की योजना बनाई....
Translate »
error: Content is protected !!