कंतो और पूजा पेशेवर स्मगलर, कई थानों में दर्ज हैं केस

by
कपूरथला  : पंजाब में नशा तस्करी मामले में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं। तीन दिन पहले बठिंडा में पुलिस ने एक महिला कांस्टेबल को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे भी हुए हैं। विभाग ने उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। वहीं कपूरथला पुलिस ने दो और नशा तस्कर महिलाओं समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कपूरथला जिला पुलिस ने नशे तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग मामलों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीआईए स्टाफ कपूरथला ने दो थानों की पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में 2.6 किलो अफीम और 290 ग्राम हेरोइन के साथ पांच आरोपियों को दबोचा है। इनमें दो पेशेवर महिला तस्कर भी शामिल हैं। दोनों महिलाओं पर पहले भी नशा तस्करी के कई केस दर्ज हैं। वहीं, थाना सदर और थाना कोतवाली में अलग-अलग तीन केस दर्ज करके फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जा रही है।
एसपी-डी सरबजीत राय ने बताया कि सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर जरनैल सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गश्त के दौरान लिंक रोड तलवंडी मेहमा से अनिल कुमार निवासी मोतीहारा (बिहार) को 2.6 किलो अफीम के साथ दबोचा है। इसका दूसरा साथी संतोष कुमार बिहार भाग चुका है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
दूसरे मामले में गांव बहुई में श्मशानघाट घाट से 100 गज पीछे दो महिलाओं से शक के आधार पर पूछताछ की। तलाशी लेने पर इनसे 40 ग्राम हेरोइन मिली। जिन्हें लेडी पुलिस की मदद से काबू किया गया। आरोपी महिलाओं में कुलवंत कौर उर्फ कंतो निवासी गांव नवा पिंड भट्ठा और पूजा निवासी गांव लाटियांवाल सुल्तानपुर लोधी है। एसपी ने बताया कि कंतो पर छह और पूजा पर तीन मामले पहले से विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
तीसरे मामले में पुलिस ने गश्त के दौरान पिकनिक स्पॉट कांजली के समीप से मेजर सिंह और लखविंदर सिंह उर्फ कालू निवासी बस्ती जोगीवाल सारंगदेव थाना अजनाला जिला अमृतसर को 250 ग्राम हेरोइन के साथ दबोचा, जोकि पहली बार किसी को डिलीवरी देने आए थे। यह खेप बार्डर पार से आई है। यहां जिस बिग फिश को दी जानी थी, उस पर पुलिस काम कर रही है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सी.एम दी योगशाला’ के अंतर्गत होशियारपुर में अलग-अलग स्थानों पर लग रही हैं योग कक्षाएं: DC कोमल मित्तल

डिप्टी कमिश्नर ने लोगों को योग क्लासिज में भाग लेन के लिए किया प्रेरित,, प्रशिक्षित योग शिक्षकों की ओर से रोजाना अलग-अलग सत्रों में दी जा ही है नि:शुल्क योग ट्रेनिंग – लोग फोन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सुजानपुर के आंगनवाड़ी केंद्रों में भी मनाया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस

सुजानपुर 11 अक्तूबर। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सुजानपुर विकास खंड के 123 आंगनवाड़ी केंद्रों में भी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रमों की धूम रही। सुजानपुर के बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह...
article-image
पंजाब

पानी के गिर रहे स्तर को रोकने में सहायक साबित होगी धान की सीधी बिजाई: डा. विनय कुमार

होशियारपुर: मुख्य कृषि अधिकारी डा. विनय कुमार ने बताया कि डायेक्टर कृषि व किसान कल्याण विभाग डा. सुखदेव सिंह सिद्धू के निर्देशों पर जिले में धरती के जल स्तर को बचाने के लिए किसानों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हमारे कार्यकाल में दो साल कोरोना भी रहा, लेकिन एक भी दिन के लिए वेतन नहीं रुका : जयराम ठाकुर

दो साल से सुक्खू सत्ता में हैं, वर्तमान हालात के ज़िम्मेदार वही हैं : जयराम ठाकुर एएम नाथ। शिमला : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस लगभग दो साल से सुखविंदर सिंह...
Translate »
error: Content is protected !!