महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर का लंदन से क्या है कनेक्शन? !! …घर पर मिली महंगी घड़ियां, परफ्यूम और पर्स

by

चंडीगढ़ । ड्रग्स के साथ गिरफ्तार पंजाब पुलिस की महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर दो दिन के पुलिस रिमांड पर है। इस दौरान एसएसपी अमनीत कोंडल खुद आरोपी महिला पुलिस कर्मी से पूछताछ कर रही हैं। शुक्रवार को जब पुलिस ने आरोपी महिला के घर में सर्च किया तो वहां से पुलिस को महंगी घड़ियां, परफ्यूम एवं पर्स, चश्मे बरामद हुए।

गोपनीय सूत्रों ने जानकारी दी कि शुक्रवार देर रात तक एक गुप्त जगह पर एसएसपी ने अमनदीप से महंगी घड़ियां और चश्मे, परफयूम, पर्स समेत जमीन जायदाद के बारे में पूछताछ की तो आरोपी अमनदीप ने बताया कि उसे इंग्लैंड के लंदन से उक्त गिफ्ट आए हैं। उक्त महिला का इंग्लैंड के लंदन में रहने वाले जिस शख्स के साथ संपर्क है, वो पिछले दिनों भारत में अमनदीप के घर में एक समागम के दौरान आया था। पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि उसने एक प्लाट ड्रीम सिटी काॅलोनी रिंग रोड पर खरीदकर रखा है।

सूत्र बताते हैं कि एसएसपी ने पूरी सख्ती के साथ नशे के संबध में पूछताछ की थी, लेकिन अमनदीप कौर इस बारे में कुछ भी नहीं मानी और न ही पुलिस को कोई सूचना दी। पुलिस की टीम एवं एसएसपी ने उक्त आरोपी महिला की आय से संबंधित सभी साधनों की गहराई से जांच शुरू कर दी है। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि उक्त महिला पुलिसकर्मी के पास नौकरी के अलावा आय के क्या साधन थे। महिला पुलिसकर्मी से पूछा गया कि बलविंदर सिंह उर्फ सोनू के साथ उसकी कब से दोस्ती है।

फरार सोनू को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें दे रही दबिश

सूत्र बताते हैं कि जैसे ही बलविंदर सिंह उर्फ सोनू को पता चला कि अमनदीप कौर वाले केस में उसे भी नामजद कर लिया गया है तो वह शुक्रवार दोपहर को ही अदालत परिसर से पुलिस के सामने से फरार हो गया। वह देर रात पंजाब से ही बाहर फरार हो गया। इसके अलावा अब महिला आयोग के दखल देने के बाद पुलिस ने गुरमीत कौर के बयान पर सोनू के खिलाफ मारपीट का एक अलग केस दर्ज किया है। पुलिस की विभिन्न टीमें सोनू को पकड़ने के लिए दबिश दे रही हैं।

गिरफ्तार होने के बाद सोनू कर सकता है बड़े खुलासे

सूत्र बताते हैं कि अमनदीप पुलिस से लेकर अदालत तक एक ही बात पर अड़ी हुई है कि उसे झूठा फंसाया जा रहा है, लेकिन अब पुलिस उक्त आरोपी महिला के दोस्त सोनू की गिरफ्तारी को अहम मानकर चल रही है। क्योंकि सोनू कई अहम खुलासे कर सकता है। सोनू के पास जो मोबाइल नंबर चल रहा था, जब उसे ट्रेस किया तो उसकी लोकेशन हरियाणा की आ रही थी लेकिन शनिवार को सुबह से सोनू के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला।

अमनदीप का रिमांड समाप्त होने से पहले सोनू को काबू करना चाहती है पुलिस

फरार चल रहे सोनू को अमनदीप का पुलिस रिमांड समाप्त होने से पहले पुलिस उसे गिरफ्तार करना चाहती है। इसका मुख्य कारण माना जा रहा है कि अगर सोनू अपनी दोस्त अमनदीप का रिमांड समाप्त होने से पहले पकड़ा गया तो अमनदीप और सोनू को आमने-सामने बिठाकर पुलिस पूछताछ करेगी।

इंस्टाग्राम पर अमनदीप के एक रात में बढ़े 33 हजार फॉलोअर्स

अमनदीप के पकड़े जाने के बाद इंस्टाग्राम पर आरोपी महिला के एक रात में 33 हजार फोलोवर्स बढ़ गए हैं। पकड़े जाने से पहले अमनदीप के इंस्टाग्राम पर 21 हजार फोलोवर्स थे, अब लोग अमनदीप की रील्स को बड़े स्तर पर पसंद कर रहे हैं। कमेंट कर रहे हैं कि बुलेट तो रखा पटाखे चलाने को थार रखी है चिट्टा तस्करी को। अमनदीप को लोग काली थार वाली बीबी बोलकर कमेंट कर रहे हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

56 लाख की हवाला राशि बरामद ,3 और ग्रिफ्तार, अब तक 8 ग्रिफ्तार : 31 करोड़ रुपए की वैल्यू की तकरीबन 4.5 किलो हेरोइन, चार गाडियां, एक ट्रैक्टर किया बरामद

अमृतसर :  अमृतसर रूरल पुलिस की ओर से बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक के जरिए तीन आरोपियों से करीब 56 लाख रुपए की हवाला राशि बरामद की है। तीनों आरोपियों को पहले से गिरफ्तार आरोपियों...
article-image
पंजाब

दीदार सिंह बैंस का निधन : एयरपोर्ट से सटे 667 एकड़ और तेजी से विकसित हो रहे वेस्ट युबा सिटी का मालिक

युबा सिटी : प्रमुख अंतरराष्ट्रीय व्यक्तित्व दीदार सिंह बैंस का निधन हो गया है। दीदार सिंह पिछले कई दशकों से अमेरिका के युबा सिटी में रहते थे। उन्होंने कई गुरुघरों के निर्माण में महत्वपूर्ण...
article-image
पंजाब

कर्मचारियों को छठा पे कमीशन लागू करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी : वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा

चंडीगढ़ । पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज यहाँ बताया कि वित्त विभाग ने राज्य की सहायता प्राप्त संस्थानों के कर्मचारियों को छठा पे कमीशन लागू करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी...
पंजाब

सड़क हादसे में एक की मौत, अज्ञात नामजद

नवांशहर। थाना काठगढ़ पुलिस ने सड़क हादसे के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार गांव टौंसा निवासी केसर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि...
Translate »
error: Content is protected !!