गढ़शंकर: ग्रीन विलेज वैल्फेयर सुसायिटी बीनेवाल दुारा जिला रैड क्रास सुसायिटी की अगुआई में शहीद करतार सिंह सराभा को समर्पित दूसरा खून दान कैंप श्री विशवकर्मा मंदिर अड्डा झूगियां में 14 नवंबर को लगाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए अश्वनी राणा ने युवाओं से आग्राह कि खून दान करने के लिए भारी संख्यां मे पहुचे ताकि आपके खून का एक एक कतरा किसी की जिंदगी बचाने के काम आ सके। उन्होनें बताया कि इस समय खूनदान करने वालों का विशेष सम्मान किया जाएगा।