राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में 23 अप्रैल को किसान मेला एवं नशा उन्मूलन शिविर का होगा आयोजन

by

सहायक आयुक्त पीपी सिंह की अध्यक्षता में तैयारियों को लेकर बैठक आयोजितस

मयबद्ध व्यवस्थाओं के दिए निर्देश, विभाग लगाएंगे प्रदर्शनी स्टॉल

एएम नाथ। चंबा : राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में 23 अप्रैल को ग्राम पंचायत मैहला के खेल मैदान (जिला मुख्यालय चंबा के समीप) में एकदिवसीय किसान मेला एवं नशा उन्मूलन जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।

सहायक आयुक्त पीपी सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज उनके कार्यालय कक्ष में एक बैठक आयोजित की गई। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समयबद्ध एवं समन्वित ढंग से पूर्ण की जाएं।
पीपी सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न प्रबंध व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए बताया कि किसान मेला एवं नशा उन्मूलन जागरूकता शिविर का आयोजन डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के तत्वावधान में किया जा रहा है। इस दौरान किसानों और बागवानों को विभिन्न तकनीकी जानकारियां उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त विभागीय प्रदर्शनी स्टॉलों के माध्यम से उपयोगी जानकारी साझा की जाएगी। शिविर में नशे के दुष्प्रभावों पर विशेषज्ञों द्वारा जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी साथ में विद्यार्थियों की भागीदारी से एक जागरूकता रैली का भी आयोजन किया जाएगा।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कृषि विज्ञान केंद्र, कृषि एवं उद्यान विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन विभाग एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्रदर्शनी स्टॉल लगाए जाएंगे।
सहायक आयुक्त ने कानून-व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और पार्किंग सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को भी लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवानी मेहला, उपनिदेशक उच्च शिक्षा भाग सिंह एवं प्रारंभिक शिक्षा बलवीर सिंह, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेएस भारद्वाज, जिला विकास अधिकारी ओपी ठाकुर, प्रभारी कृषि विज्ञान केंद्र डॉ. धर्मेंद्र कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. केहर सिंह एवं डॉ. जया चौधरी, उप परियोजना निदेशक आत्मा डॉ. ओपी अहीर, जिला कल्याण अधिकारी चमन लाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास विभाग कमल किशोर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण दिनेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रशासकीय कार्यप्रणाली में कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका : DC जतिन लाल

रोहित जसवाल।  ऊना 19 नवम्बर: हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, ऊना की जिला स्तरीय संयुक्त सलाहकार समिति, ऊना की बैठक बुधवार जिला मुख्यालय पर स्थित बचत भवन में उपायुक्त जतिन लाल की अध्यक्षता में...
हिमाचल प्रदेश

विकास कार्यों की गुणवत्ता पर कर्मचारियों की जवाबदेही भी होगी सुनिश्चितः वीरेंद्र कंवर

बंगाणा में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के लिए आयोजित कार्यशाला में बोले ग्रामीण विकास मंत्री ऊना (25 फरवरी)- ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि पंचायतों में विकास कार्यों की...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

ग्राऊंड जीरो पर डटे रहे उपायुक्त, राहत कार्यों में होमगार्ड जवानों ने निभाई अहम भूमिका

एएम नाथ। मंडी, 29 जुलाई । मंगलवार तड़के मंडी शहर में हुई अत्यधिक वर्षा के कारण भूस्खलन व फ्लैश फ्लड की घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्यों में जिला प्रशासन सहित आपदा प्रंबंधन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अधिकारी जन-जन तक पहुंचायें सरकारी योजनाओं का लाभ : किशोरी लाल

बैजनाथ 13 अगस्त :  प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में बनी सरकार व्यवस्था परिवर्तन के ध्येय से कार्य कर रही है। मुख्य संसदीय सचिव एवं बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल ने...
Translate »
error: Content is protected !!