सरकार को देना होगा पैसा….हिमाचल की सबसे ऊंची चोटी तक जाने के लिए : गैर हिमाचली से 50 व विदेशियों से 200 रुपए का शुल्क लिया जाएगा

by
एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश के सरिमौर जिले की सबसे ऊंची चोटी पर पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता बनाए रखने के लिए ईको डेवलपमेंट कमेटी चूड़धार ने बड़ा कदम उठाया है. कमेटी ने तय किया है कि चोटी पर जाने वाले लोगों से शुल्क वसूली जाएगा।
ये नियम एक मई से लागू होगा. हालांकि चोटी पर स्थित धार्मिक स्थल और अलग-अलग जगहों पर जाने के लिए शुल्क की दरें भी अलग-अलग निर्धारित की गई हैं.
जानकारी के मुताबिक, पिछले दिनों हुई कमेटी की बैठक के दौरान शुल्क निर्धारित किया गया था, जिससे 10 अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है. 11, 965 फीट की ऊंचाई पर स्थित शिरगुल महादेव धार्मिक स्थल पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग शुल्क दरें निर्धारित की गई हैं. वहीं चूड़धार सेंक्चुअरी एरिया, चूड़धार वाइल्ड लाइफ सेंक्चुअरी और ईडीसी ने श्रद्धालुओं के लिए दरों के लागू किए जाने की जानकारी दी है।
ईसके लिए रसीदें भी जारी कर दी गई हैं जो एक तरह का परमिट होगा जो वन्य जीव अभ्यारण्य में प्रवेश के लिए लोगों को जारी किया जाएगा. रसीद वितरण के लिए चूड़धार जाने वाले सभी रास्तों पर गुमटियां बनाए जाने की बात कही गई है
75 प्रतिशत सरकार को जाएगा पैसा
जानकारी के मुताबिक, सिरमौर जिले की तीन पंचायतों देवना, छोगटाली व नौहराधार तथा शिमला जिले की सराहन, जोड़ना व जवग छमरोग पंचायत के नवयुवक मंडलों को यह जिम्मेदारी दी गई है. नौहराधार के रास्ते पर जमनाला व पुलवाहल के रास्ते खड़ाच में शुल्क और रसीद वितरण के लिए गुमटियां तैयार की जाएंगी, जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को रसीद के लिए कहीं भटकना न पड़े. वहीं इस दौरान श्रद्धालुओं से लिए जाने वाले शुल्क की 75 प्रतिशत राशि सरकार के खाते में जमा होगी, जबकि 25 प्रतिशत राशि नवयुवक मंडलों के युवाओं को मिलेगा।
निर्धारित हुई शुल्क दरें
चूड़धार जाने वाले लोगों के लिए अलग-अलग शुल्क दर निर्धारित की गई हैं. हिमाचल के लोगों से प्रति व्यक्ति 20, गैर हिमाचली से 50 व विदेशियों से 200 रुपए का शुल्क लिया जाएगा. ट्रैकर, हाइकर्स व कैंपर्स से 100 रुपए, फोन कैमरे को छोड़कर अन्य कैमरा ले जाने वालों से 50 से 100 रुपए लिए जाएंगे, जबकि मूवी, डाक्यूमेंट्री शूटिंग के लिए 10 से 15 हजार रुपए प्रतिदिन और शादी की शूटिंग के लिए तीन हजार रुपए प्रतिदिन शुल्क लिया जाएगा।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी, वायरल हुई कॉल रिकॉर्डिंग : विधायक रंधावा के के पीए नितिन लूथरा ने बलटाना पुलिस चौकी इंचार्ज से

चंडीगढ़। पंजाब के डेराबस्सी से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलजीत रंधावा विवादों में घिर गए हैं। विधायक के पीए नितिन लूथरा ने बलटाना पुलिस चौकी इंचार्ज से एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी।...
article-image
पंजाब

विश्व रक्तदान दिवस मौके रक्तदान संबंधी जागरूक किया

गढ़शंकर : विश्व रक्तदान दिवस के तहत सिविल अस्पताल गढ़शंकर में 14 जून से 14 जुलाई तक विश्व रक्तदान महीना मनाया जा रहा है। रक्तदान माह के तहत आज सिविल अस्पताल गढ़शंकर में रक्तदान...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

यूपी की सास ने लुटा हिमाचली दामाद : डॉलर, कैश और BMW कार भी ले गई, पुलिस ने सास के खिलाफ कर लिया केस दर्ज

एएम नाथ : चंडीगढ़  :   हिमाचल प्रदेश के रहने वाले एक युवक ने अपनी ही सास पर फ्लैट में लूटपाट के आरोप लगाए हैं।  युवक ने चंडीगढ़ पुलिस  को शिकायत दी और घर से...
article-image
पंजाब

लखपुर में छठा निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप लगाया गया

कपूरथला/फगवाड़ा/दलजीत अजनोहा : गुरु हरकृष्ण चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा संचालित भाई घनैया जी चैरिटेबल डिस्पेंसरी गांव साहनी द्वारा गांव लखपुर में प्रसिद्ध धार्मिक स्थान कुटिया भगत ज्वाला दास जी में प्रबंधक कमेटी, ग्राम पंचायत व...
Translate »
error: Content is protected !!