दिल्ली बॉर्डर पर एचआरटीसी बस रोकी, रॉड से तोड़ा आगे का शीशा, वीडियो आया सामने

by
दिल्ली : एएम नाथ। -. मंडी से दिल्ली जा रही परिवहन निगम मंडी डिपो की एक बस पर दिल्ली बॉर्डर के पास शरारती तत्वों की ओर से तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। शातिरों ने अचानक ओवरटेक कर बस के आगे बोलैरो गाड़ी लगा दी और उतर कर फ्रंट शीशे पर रॉड मार दी।
इससे फ्रंट शीश टूट गया और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। चालक-परिचालक कुछ समझ पाते, तब तक शातिर फरार हो गए। शुक्रवार दोपहर सवा तीन बजे घटित इस घटना की पुलिस ने देर रात तक शिकायत भी दर्ज नहीं की। बस में बैठी सवारियों को चालक-परिचाक ने दूसरी बसों में बैठाकर रवाना किया।
बस चालक बिलासपुर निवासी मधुर मोहन ने बताया कि बस शुक्रवार सुबह सवा पांच बजे मंडी से दिल्ली के लिए निकली थी जोकि दोपहर बाद करीब पौने चार बजे तक दिल्ली बस स्टैंड पहुंचनी थी, लेकिन करनाल बाइपास के समीप तीन बाइक बाइक सवार युवकों ने बस को रुकवा कर बिना मतलब चालक-परिचालक व सवारियों के साथ गाली-गलौच करना शुरू कर दिया, जिन्हें समझाने पर वह अपनी मनमानी करते रहे। बाइकर युवाओं का आरोप था कि बस चालक ने बस को उनकी तरफ दबाकर क्यों रखा? इसके पांच मिनट बाद एक जीप चालक ने बस के आगे जीप को तिरछा लगा कर लोहे की रॉड से बस के आगे व साइड में लगे शीशों को तोड़ दिया। जिससे कांच का एक कण चालक की आंख में भी घुस गया।
देरशाम तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची और न ही इस घटना के संबंध में कोई शिकायत दर्ज की। बता दें कि बीते महीने पंजाब जा रही बसों पर भी हमले की घटनाएं पेश आई थी। इस दौरान माहौल तनावपूर्ण रहा। अब दिल्ली बॉर्डर में पेश आई घटना ने भी हर किसी को सकते में डाल दिया है। उधर, एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अखिल अग्निहोत्री ने बताया कि मामला ध्यान में आया है। पुलिस को शिकायत सौंपी गई है। दिल्ली स्थित एचआरटीसी प्रबंधन को भी इस मामले की जानकारी दे दी गई है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के अमेरिका दौरे से द्वीपक्षीय व्योपार तथा टेक्नॉलोजी के आदान-प्रधान बढ़ने के साथ आतंकवाद तथा मानव तस्करी पर लगेगी रोक : तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के अमेरिका दौरे को एक सफल दौरा बताते हुए कहा हैं कि प्रधानमंत्री नरेदर...
article-image
पंजाब

डीएसपी दलजीत खख को मुख्यमंत्री मैडल से मुख्यमंत्री मान ने किया सम्मानित

गढ़शंकर। डीएसपी गढ़शंकर के डीएसपी दलजीत सिंह खख को डयुटी के लिए सर्मपण को लेकर मुख्यमंत्री मैडल के साथ गणतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समागम बठिंडा में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान दुारा सम्मानित किया...
article-image
पंजाब

धीयां दी लोहड़ी कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोसी में आयोजन

गढ़शंकर l स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोसी में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघबीर सिंह के कुशल नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है।...
Translate »
error: Content is protected !!