गढ़शंकर : गांव चाहलपुर में एनआरआई हरपाल सिंह निवासी अमेरिका के सुपुत्र रूपिंदर सिंह और हरविंदर सिंह ने श्री गुरु रविदास जी के धार्मिक स्थान के लिए 1 लाख रुपए गुरप्रीत सिंह के माध्यम से भेट किए इस अवसर पर चाहलपुर के सरपंच गुरशरण कौर, सतनाम सिंह, सतपाल, हरजिंदर कुमार, अमरजीत राम, शाह बर शाह, बलबीर कुमार अमरजीत बांसल और समाज सेवक ओंकार सिंह चाहलपुरी हाजिर थे.
फोटो : एनआरआई हरपाल सिंह, ओंकार सिंह चाहलपुरी व् अन्य