देश की तरक्की में नींव है मजदूर वर्ग–निपुण शर्मा

by

श्रमिक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : मजदूर संगठन समाज सेवा दल की ओर से जिला अध्यक्ष गोबिंद राय के नेतृत्व में ’श्रमिक दिवस ’को समर्पित कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा और जिला उपाध्यक्ष जसविंदर सिंह सैनी विशेष तौर पर उपस्थित हुए।

इस मौके भाजपा अध्यक्ष निपुण शर्मा ने कहा कि
यह दिन उन मेहनतकश हाथों को सलाम करने का अवसर होता है, जो बिना रुके और बिना थके देश की तरक्की की नींव रखते हैं। उन्होंने कहा कि हर साल 1 मई का दिन भारत समेत दुनिया के कई देशों में मजदूर दिवस या मई दिवस के तौर पर मनाया जाता है। यह दिन दुनिया भर के मजदूरों और श्रमिक वर्ग के लोगों को समर्पित है।
देश के विकास में ऐसा कोई निर्माण नही है, जिसमें मजदूर वर्ग के परिश्रम का योगदान ना हो। राष्ट्र की प्रगति और उन्नति इनकी भागीदारी के बिना असंभव है। इसलिए केंद्र की मोदी सरकार श्रमिकों के सम्मान के लिए कई योजनाएं धरातल पर उतारी है।
जिसे खासतौर पर मजदूरों और असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोगों के भविष्य को आर्थिक स्तर पर सुरक्षित करने के लिए की गई है।इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना है। देश में एक बड़ी आबादी मजदूरों और कामगारों की है। जीवन के शुरुआती पड़ाव पर ये लोग मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर लेते हैं।
हालांकि, वृद्धावस्था के समय इन लोगों की शारीरिक क्षमता काफी कम हो जाती है। इस कारण कामगारों के समक्ष कई तरह के आर्थिक संकट खड़े हो जाते हैं। इसी समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने मजदूर वर्ग के लिए पीएम श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत की, इस योजना के अंतर्गत मजदूरों को 60 की उम्र के बाद हर महीने 3 हजार रुपये की पेंशन दी जाती है।इस तरह प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जिसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) एक दुर्घटना बीमा योजना है जो दुर्घटना में मृत्यु या पूर्ण विकलांगता की स्थिति में 2 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान करती है। आंशिक विकलांगता की स्थिति में 1 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है।
पीएम विश्वकर्मा इस योजना के तहत पारंपरिक कारीगरों को ट्रेनिंग के साथ-साथ ऐसे औजार दिए जाते हैं, जिससे आज के मशीनी युग में भी उनकी अपनी प्रासंगिकता बनी रहे। सरकार न सिर्फ ट्रेनिंग देती है बल्कि इस दौरान 500 रुपये प्रतिदिन भत्ता भी दिया जाता है। साथ में टूलकिट खरीदने के लिए 15,000 रुपये। यही नहीं इस योजना के तहत अपना काम बढ़ाने के लिए सस्ती ब्याज दर पर लोन भी लिया जा सकता है। पीएम स्वनिधि योजना,पीएम आवास योजना आदि योजनाओं से मजदूर वर्ग का जीवन स्तर ऊंचा उठाने का काम मोदी सरकार कर रही है।
इस मौके पर शिव शंकर, कुर्बान, राजकिशोर, राम नाथ, रविंदर, लखन कुमार,अमित साहा,सिकंदर, अजय कुमार, राकेश सिंह, अनिल, संजय सागर, तरसेम सिंह, मंगलसेन आदि उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

गुरुद्वारा के पास चो में मिली महिला के नग्न अवस्था में मिले शव का रह्स्य खुला….माहिलपुर के वार्ड नं 6 के रहने वाली सीमा की हत्या कर उसके शव को खुर्द फर्द करने के आरोप में उसके दूसरे पति पर मामला दर्ज।

 माहिलपुर – माहिलपुर के जैजों रोड पर स्तिथ गुरुद्वारा के पीछे बरसाती चो में नग्न अवस्था में महिला का शव बरामद होने पर यहां लोगों में दहशत फैल गई थी वही लोग महिला के...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

विधानसभा उपचुनाव : चब्बेवाल विधानसभा हल्का में भाजपा प्रत्याषी की जीत के लिए कार्यकर्ता कस लें कमर – खन्ना

खन्ना ने हल्का चब्बेवाल में आयोजित बैठक के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में फूंका जोश होशियारपुर 18 नवम्बर :   पंजाब में विधानसभा उपचुनावों के मद्देनज़र भाजपा के पूर्व राज्य सभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने...
article-image
पंजाब

*समाधि बाबा रामगिरि जी, मठ सन्यासीयां, श्री विरक्त सत्संग भवन, अजनोहा में वार्षिक भण्डारा एंव श्री रामचरित मानस कथा 18 फरवरी को : मण्डल श्री महन्त रामेश्वरगिरि जी महाराज

*यह वार्षिक भण्डारा एंव श्री रामचरित मानस कथा सभी ब्रह्मलीन गुरुमूर्तियों को समर्पित होगा वार्षिक होगा /मण्डल श्री महन्त रामेश्वरगिरि जी महाराज होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : प्राचीन धार्मिक परम्परानुसार समाधि बाबा रामगिरि जी, मठ सन्यासीयां, श्री...
Translate »
error: Content is protected !!