पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच भारत सरकार ने देश में रक्षा तैयारियां को लेकर अहम कदम उठाए हैं। सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यों को सुरक्षा उपायों को लेकर अहम निर्देश जारी किया है।
बता दें भारत सरकार ने अपनी नागरिक सुरक्षा तैयारियों को बढ़ा दिया है और गृह मंत्रालय ने राज्यों को 7 मई को मॉक ड्रिल करने का आदेश जारी किया है। इन अभ्यासों का उद्देश्य हवाई हमले की चेतावनी प्रणाली के परिचालन पहलुओं को दुरुस्त करना और नागरिकों और छात्रों के नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण को बढ़ाना है ताकि किसी हमले की स्थिति में वे खुद को बेहतर तरीके से बचाकर सुरक्षित कर सकें।
गृह मंत्री ने सभी राज्यों को एयर रेड सायरन से संबंबित मॉक ड्रिल करवाने का निर्देश जारी किया है।
7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल को हवाई हमले की परिस्थितियों से जागरूक करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे नागरिक सुरक्षा प्रोटोकॉल का अभ्यास कर सकें।
राज्यों को अलर्ट करने के लिए हवाई हमले वाला सायरन लगाने का निर्देश दिया है। इन अभ्यासों में लोगों को तुरंत सुरक्षा के लिए सचेत करने में हवाई हमले के सायरन बजाना शामिल होगा।
इसके अलावा अभ्यास में शत्रुतापूर्ण हमले की स्थिति में नागरिकों और छात्रों को खुद को सुरक्षित करने का प्रशिक्षण देनें का आदेश दिया गया है। ताकि प्रतिकूल परिस्थितियों के दौरान खुद को प्रभावी ढंग से कैसे सुरक्षित रखा जाए ।
राज्यों के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और संयंत्रों का छिपाने का अभ्यास भी करवाया जाएगा
राज्यों को ब्लैकआउट रिहर्सल करवाने का भी आदेश दिया गया है।