पाकिस्तानी ड्रोन हमले में झुलसी महिला की मौत : पति-बेटे का चल रहा इलाज : परिवार को 5 लाख रुपये देगी पंजाब सरकार

by
 फिरोजपुर जिले के खाई फेमे के गांव में पाकिस्तानी ड्रोन हमले के दौरान गंभीर रूप से घायल हुई 50 वर्षीय महिला सुखविंदर कौर की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. वह पिछले शुक्रवार को हुए हमले में जलकर गंभीर रूप से झुलस गई थीं।
उन्हें लुधियाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी जान चली गई।
पति और बेटा घायल, इलाज जारी
इस हमले में सुखविंदर कौर के पति लखविंदर सिंह (55) और बेटा मोनू सिंह (24) भी झुलस गए थे और अभी भी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. पहले अधिकारियों ने मोनू सिंह को लखविंदर का भाई बताया था, लेकिन बाद में यह स्पष्ट हुआ कि वह उनका बेटा है।
यह हादसा तब हुआ जब पाकिस्तानी ड्रोन हमले के दौरान कुछ मलबा कौर के घर पर गिर गया, जिससे घर और एक कार में आग लग गई. इस हादसे में कौर गंभीर रूप से जल गई थीं।
5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और सुखविंदर कौर के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और हरसंभव सहायता दी जाएगी।
इसके अलावा राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने भी पीड़ित परिवार को 2 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की है।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह पाकिस्तान की ओर से भारत-पाक सीमा पर कई स्थानों पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए गए थे, जिनका भारतीय सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. इन हमलों में कई इलाकों को निशाना बनाया गया, जिनमें पंजाब भी शामिल था।
चार दिन तक चले तनाव के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार दोपहर को तत्काल प्रभाव से सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी।
 परिवार को 5 लाख रुपये देगी पंजाब सरकार : पाकिस्तान के ड्रोन हमले में गंवाई थी जान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मंगलवार को पाकिस्तानी ड्रोन हमले में जान गंवाने वाली महिला के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है। वहीं, राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने 2 लाख रुपये देने की बात कही है।’
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

आतंकियों का 48 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला : पुलिस, बीएसएफ और एसएसजी के करीब 400 जवानों ने दूसरे दिन भी 5 किलोमीटर तक निकटवर्ती क्षेत्र का चप्पा-चप्पा खंगाला

गुरदासपुर । भारत-पाक सीमा और जेएंडके बॉर्डर के पास बसे गांव कोट भट्टियां में बीते मंगलवार रात देखे गए दो हथियारबंद संदिग्ध आतंकियों का 48 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। जबकि...
article-image
पंजाब

महिला की लाश को बोरे में भरकर फेंका : लाश नहीं, सड़े आम हैं…बाइक सवारों ने लोगों को दिया चकमा,

लुधियाना : लुधियाना से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी। यहां बाइक सवार दो युवकों ने फिरोजपुर रोड के डिवाइडर पर महिला की लाश को बोरे में भरकर फेंक दिया। लाश को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

6.78 करोड़ रुपए से बनेगी ठठड – त्रिपल – मेवा सड़क : कमलेश ठाकुर

राकेश शर्मा : देहरा/तलवाड़ा |  विधानसभा क्षेत्र देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर ने आज त्रिपल पंचायत में विधायक गांव के द्वार कार्यक्रम के तहत लोगों से मिले और जन समस्याओं को सुना। विधायक ने...
article-image
पंजाब

नशे वाली फैक्टरी का ड्रग कंट्रोल विभाग और STF ने किया पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार

बरनाला : पंजाब पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स और ड्रग कंट्रोल विभाग ने बरनाला में नकली और नशीली दवाइयां बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है,...
Translate »
error: Content is protected !!