शराब कांड पर जाखड़ ने सरकार पर बोला हमला : CM मान और केजरीवाल पर तंज कसते हुए कही ये बात

by

चंडीगढ़ :   भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ ने अमृतसर के मजीठा में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों को लेकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लिया है।
उन्होंने कहा कि पिछले साल संगरूर में जहरीली शराब पीने की वजह से 20 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। यह घटना एक बार फिर दोहराई गई है।

उन्होंने कहा कि आज जो पंजाब चला रहे हैं। वहीं पहले दिल्ली चलाते थे। इसमें से अधिकांश लोग वहीं हैं जो शराब घोटाले में लंबे समय तक जेल रह कर आए हैं। फिर चाहे मनीष सिसोदिया हो या सतेंद्र जैन। अरविंद केजरीवाल भी शराब घोटाले में जेल जा चुके हैं।

इन्हीं लोगों ने पंजाब पर कब्जा कर लिया है। जाखड़ ने कहा कि भाजपा राज्यपाल से मिलकर इस बात के जांच की मांग करेगी कि आखिर यह दिल्ली शराब घोटाले के दोषी पंजाब में किस हैसियत से सरकारी आवासों में रह रहे हैं।

जाखड़ ने सरकार पर बोला हमला : जाखड़ ने कहा कि एक तरफ सरकार नशे के विरुद्ध युद्ध का अभियान चला रही है। दूसरी तरफ गुलाबी रंग (शराब) की दरिया बहाई जा रही है। पहले पंजाब में एक माह में 40 लाख पेटियां बिकती थी और राजस्व आता था साढ़े छह हजार करोड़ रुपये का। उन्होंने कहा कि अब सरकार 12 करोड़ अंग्रेजी शराब की बोलते बेच कर 11000 करोड़ रुपये का राजस्व कमाना चाहती है। यह सब कुछ दिल्ली के ठेकेदारों की वजह से। क्योंकि इन्होंने पंजाब को सोने का अंडा देने वाली मुर्गी समझ लिया है।

जाखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान कह रहे हैं कि यह कत्ल हैं लेकिन वह कर कुछ नहीं पाएंगे। क्योंकि मुख्यमंत्री तो एक कठपुतली हैं। असली सरकार को केजरीवाल और सिसोदिया ही चला रहे हैं। जोकि शराब घोटाले में जेल होकर आए हैं। अमृतसर में एनआरआई की बेटी के विवाह में शराब ठेकेदार द्वारा किए गए हंगामे और फिर एनआरआई पर ही पर्चा दर्ज करवाने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे ठेकेदारों को पालने व ऐसी पालिसी बनाने वाले ही अब पंजाब चला रहे हैं। जिनकी छत्रछाया में कई ठेकेदार बेल पर बाहर घूम रहे हैं।

भाजपा के प्रदेश प्रधान ने कहा कि सरकार ने विपक्ष के नेताओं का मुंह बंद करवा रखा है। विपक्ष भले ही सरकार के सामने घुटने पर बैठा हो लेकिन भाजपा अपनी जिम्मेदारी को पूरा करेगी और राज्यपाल से मिलकर दिल्ली से आए शराब घोटालेबाजों के सरकारी आवास में रहने व उनकी मंशा क्या हैं की जांच की मांग करेगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

आधार कार्ड अपडेट करवाए जाने यकीनी बनाए जाएं, 10 वर्ष पहले जारी किए : 14 दिसंबर 2023 तक नि:शुलक – भावना गर्ग

डिप्टी डायरेक्टर जनरल यू.आई.डी.ए.आई ने जिले में आधार प्रोजैक्ट की प्रगति की समीक्षा की होशियारपुर, 29 नवंबर: डिप्टी डायरेक्टर जनरल यू.आई.डी.ए.आई भावना गर्ग ने डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर कोमल मित्तल के साथ बैठक कर जिले...
article-image
पंजाब

5000 रुपए रिश्वत लेता पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार : गिरदावार पर भी रिश्वत लेने का मामला दर्ज

होशियारपुर, 24 नवंबरः राज्य में भ्रष्टाचार पर नकेल डालने के मकसद से पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने गुरूवार को होशियारपुर ज़िले के दसूहा में तैनात राजस्व पटवारी लखबीर सिंह को 5,000 रुपए की रिश्वत लेते...
पंजाब

जीजा ने अपने दो सालों को गोली मारी : गोली मारने के बाद फरार, दोनों घायलों को गुरु नानक देव अस्पताल में दाखिल करवाया

अमृतसर :मजीठा कस्बे में एक जीजा ने पारिवारिक रंजिश में मंगलवार को अपने दो सालों को गोली मार खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। तलवंडी नाहर गांव निवासी जीजा बलविंदर सिंह उर्फ बिल्ला अपने एक...
Translate »
error: Content is protected !!