356 सैंपल जांचे 69 फेल : 40 मामलों में कार्रवाई

by

समराला :  सिविल सर्जन लुधियाना डॉ. रमनदीप कौर के निर्देशन तथा जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत कौर के नेतृत्व में लुधियाना स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में खाद्य सुरक्षा संबंधी कार्रवाई को सख्ती से तेज कर दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग की फूड सेफ्टी टीम द्वारा मिलावट को रोकने और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु एक व्यापक सैंपलिंग अभियान चलाया गया। इस अवधि के दौरान, जिले के विभिन्न विक्रेताओं, डेयरियों और खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों से कुल 356 खाद्य सैंपल एकत्र किए गए। स्टेट फूड लैब में जांच के बाद इनमें से 69 सैंपल फेल हो गए। कुछ सैंपलों की रिपोर्ट अभी लंबित है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत कौर के अनुसार सैंपलों की श्रेणीवार स्थिति इस प्रकार रही- दूध के 35 सैंपलों में से 25 पास हुए, 7 फेल हुए और 3 की रिपोर्ट प्रतीक्षित है। घी के 33 सैंपलों में से 16 पास, 10 फेल और 7 की रिपोर्ट अभी बाकी है। दही के 9 सैंपलों में से 2 पास, 5 फेल और 2 रिपोर्टें प्रतीक्षित हैं। पनीर के 77 सैंपलों में से 36 पास हुए, 25 फेल और 6 की रिपोर्टें अभी आनी बाकी हैं। खोये के 10 सैंपल लिए गए, जिनमें से 8 पास हुए और 2 की रिपोर्ट अभी लंबित है।
फेल हुए सैंपलों के आधार पर विभाग द्वारा 40 मामलों को अतिरिक्त उपायुक्त न्यायालय में दायर किया गया है। अन्य मामलों पर कार्यवाही प्रगति पर है और जांच पूर्ण होते ही शीघ्र दर्ज किए जाएंगे। यह सभी कार्रवाइयां खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कानूनी प्रावधानों के अनुसार की जा रही हैं। कानूनी कार्रवाई के अतिरिक्त, फूड सेफ्टी टीम नियमित रूप से होटलों, हलवाइयों और अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर रही है, जहां अस्वच्छ परिस्थितियों पर चालान जारी किए जा रहे हैं और सुधार नोटिस भी दिए जा रहे हैं।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो होशियारपुर द्वारा दी जा रही निशुल्क सुविधाओं का अभ्यर्थी अधिक से अधिक लाभ उठाएं : रमनदीप कौर

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  जिला रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण अधिकारी होशियारपुर श्रीमती रमनदीप कौर ने बताया कि जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो होशियारपुर द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार देने के लिए अनेक प्रयास...
article-image
पंजाब

बीजेपी को हो जाएगी टेंशन!…न सीट मिली न ज्यादा वोट… हार कर भी इतना खुश क्यों कांग्रेस?

नई दिल्‍ली :   कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन दिल्‍ली चुनाव 2025 में पिछले तीन चुनावों की तर्ज पर ही बेहद फीका रहा. राहुल गांधी की पार्टी राजधानी में एक बार फिर खाता तक नहीं खोल...
article-image
पंजाब , समाचार

राघव चड्ढा की होगी गिरफ्तारी : अरविंद केजरीवाल के दावे पर सियासत गर्म

दिल्ली :दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज सुबह मोदी सरकार पर उनकी पार्टी के राज्यसभा मैंबर राघव चड्ढा विरुद्ध मुकद्दमा चलाए जाने का अंदेशा व्यक्त...
Translate »
error: Content is protected !!